Earn tips

Paisa kamane wala app in hindi(रोज कमाओ 800)

आज के समय बहुत कुछ डिजिटल हो चुका है जैसे जैसे इंटरनेट तेजी से फैल रहा है वैसे वैसे बहुत कुछ डिजिटल होने लगा है। अब आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। घर बैठे बिना कोई इन्वेस्टमेंट किए Online paise kamane wala app की मदद से। जी हां दोस्तो अब आप ये जनेंगे की Real paisa kamane wala app कौन कौन सा है और आप उस एप से पैसे कैसे कमाए।

अगर आप छात्र या गृहिणी है और आप अपना ऊपर का खर्चा निकलना चाहते है या पढ़ाई का खर्चा, ये सब आप Free me paise kamane wala app के जरिए कमा सकते है वैसे तो Online Paisa kamane wala app तो बहुत सारे है इन्टरनेट पर लेकिन उनमें से ज्यादातर fake होते है। लेकिन मैं आपके लिए 10 ऐसे वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जिसके इस्तेमाल से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है।

बिना किसी परेशानी के बस आपको मेरे बताए सारे बातो को ध्यान देना होगा और उसको फॉलो करके आप भी पैसे कमा सकते है।

Paisa kamane wala app क्या है?

Paisa kamane wala app

Paise kamane wala app का मतलब ये की आप उस एप के जरिए कोई छोटा सा टास्क या काम करके पैसे कमा सकते है। ये अलग अलग एप पर अलग अलग तरह के काम मिलते है जैसे–एफिलिएट, सर्वे, एप डाउनलोड स्पिन व्हील, स्क्रैच कार्ड, रेफर एंड अर्न, गेम्स खेलकर और वीडियो एड देखकर पैसे कमा सकते है और पैसे को सीधा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

आपको एक रुपए भी नही लगाने होंगे। बिना इन्वेस्टमेंट के बस आपको थोड़ा सा मेहनत करना होगा इन एप में और आप Free me paisa kamane wala app से पैसे कमा सकते है।

पैसे कमाने के लिए क्या क्या जरूरत पड़ेगी?

Real paisa kamane wala app से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ चीजों की ज़रूरत पड़ेगी, जिसके बाद ही आप Pese kamane bale app से पैसे कमा सकते है। आइए जानते है क्या क्या जरूरत पड़ेगी।

पैसे कमाने वाले ऐप कौन–कौन से है?

अब जानेंगे पैसे कमाने के लिए कौन कौन से एप्स बेस्ट है और उस एप के क्या क्या खासियत है। और साथ ही उस एप से पैसे कैसे कमाए इन सब बातों को जानेंगे। पैसे कमाने वाले ऐप नीचे दिए गए है। एक एक करके समझते है।

ये भी पढ़ें –इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए (9 आसान तरीके)Instagram se paise kaise kamaye easy mathod2024

Sikka app

Sikka app Paisa kamane wala app है जहां से आप घर बैठे अपने मोबाइल से रोजाना 1000 रुपए कमा सकते हैं। अगर आप इस एप में काफी मेहनत करते है।

रोज इस एप को टाइम देते है और इस एप में छोटे छोटे टास्क जैसे एप डाउनलोड, स्पिन, गेम्स,सर्वे और रेफर एंड अर्न करने पर कॉइन मिलेगा। 10 कॉइन का ₹1 रुपए होते है और इसमें कम से कम रिडीम ₹5 रुपए का है।

Sikka एप से पैसे कैसे कमाए ?

Extra pe

Dosto extra pe एक सबसे अच्छी ऑनलाइन free me paisa kamane wala app है। जहां से एफिलिएट और रेफर करके घर बैठे अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते है इस एप में कई तरह से e–commers ब्रांड और और भी अलग अलग तरह के ब्रांड मिल जायेंगे जिसमे ऑफर और डील्स होती है।

जिसको आप शेयर करते है और और उसने उस प्लैटफॉर्म से कुछ भी खरीदा तो आपको पैसे मिलेंगे। इस तरह से आप अलग अलग ब्रांड या प्रोडक्ट को affiliate करके आप अच्छे खासे पैसे बना सकते है।

Extra pe से पैसे कैसे कमाए?

और पढ़ें– व्हाट्सऐप से पैसे कैसे कमाएं?

Task buck

Task buck एक टास्क और online paise kamane wala app है। जहां से आप छोटे छोटे और आसान टास्क को पूरा करते तो उसके बदले आपको coins मिलते है जिसको आप रुपए में कन्वर्ट कर सकते है।

इसमें एप में वॉच वीडियो, स्पिन, डेली चेक इन, एप डाउनलोड जैसे बहुत सारे छोटे छोटे टास्क को पूरा करना रहता है अगर आप ने इन सारे टास्क को डेली पूरा करते है तो आप रोज का 500–600 कमा सकते है। और आप अपने पैसे से मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते है।

Task buck से पैसे कैसे कमाएं?

Google opinion rewards 

Google opinion rewards एक ऐसा Online paise kaise kamaye app है जहां आप छोटे छोटे सर्वे को पूरा करते है तो उसके बदले आपको पैसे मिलते है। और ये एप एंड्रॉयड और IOS दोनो के लिए है। ये गुगल कंपनी के द्वारा डेवलप किया गया है।

इस एप से कमाए हुए पैसे को प्ले स्टोर के प्ले पॉइंट्स सिल्वर में कन्वर्ट कर सकते है जहां से प्रीमियम एप या इबुक्स इंस्टॉल कर सकते है। या फिर paypal के थ्रू बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

Google opinion rewards से पैसे कैसे कमाएं?

Cashkaro

Cashkaro ek cashback aur coupon ki एप्लीकेशन है जहां से शॉपिंग करने पर पैसे,रिवार्ड या डिस्काउंट मिलते है।cashkaro एप में e–commerce प्लेटफॉर्म जैसे–Amazon, Flipkart, Myntra, meesho  और ajio जैसी 1500 प्लैटफॉर्म listed है।

जहां से आप शॉपिंग करके कैशबैक कमा सकते है।(अगर आप cashkaro के थ्रू amazon pay से कोई रिचार्ज भी करते है तो आपको कैशबैक दिया जाता है) और कैशबैक को सीधा अपने बैंक अकाउंट में withdrawal कर सकते है।

Cashkaro से पैसे कैसे कमाए?

Loco

Loco एक ghar baithe paisa kamane wala app hai और ये गेमिंग streaming एप है जहां से गेमिंग के वीडियो को लाइव स्ट्रीम कर के पैसे कमा सकते है।अगर आप गेमिंग क्रिएटर है आपको अलग अलग टाइप के गेम जैसे pubg, free fire, call of duty जैसे गेम को लाइव स्ट्रीमिंग करते है तो आप महीने के 30000 तक कमा सकते है।

और अगर आप गेमिंग स्ट्रीमर नही है तो आप किसी भी लाइव स्ट्रीम को वॉच करने पर coins milte है। साथ ही क्विज और रेफर करके भी coins मिलते है जिसको आप गिफ्ट कार्ड में कन्वर्ट कर सकते है।

Loco से पैसे कैसे कमाएं?

RozDhan

Roz dhan एक Online paise kamane wala app है जहां से आप डेली 400–500 आसानी से घर बैठे कमा सकते है। अगर आप एक छात्र है और आप पढ़ाई के साथ साथ income genrate करना चाहते है तो ये roz dhan एप आपको बहुत मदद करेगा।

इस एप में आर्टिकल पढ़कर,गेम खेलकर,वीडियो देख कर,एप डाउनलोड करके और अलग अलग टास्क को पूरा करने पर आपको पॉइंट्स दिया जाता है फिर उस पॉइंट्स को पैसे में रिडीम करके आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है

Roz dhan से पैसे कैसे कमाए?

Meesho

Meesho एक भारतीय ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म है जहां लाखो प्रोडक्ट खरीदी या बेची जाती है। ऑनलाइन के माध्यम से, अगर आप अपना कोई भी Product meesho पर सेल करते है तो आपको ग्रो होने से कोई रोक नहीं सकता है। Meesho sabse jyada paise kamane wala app हैं।

Meesho में आप प्रोडक्ट सेल करके, reselling करके, एफिलिएट मार्केटिंग करके, रेफरल द्वारा और डिलीवरी जॉब करके meesho से पैसे कमा सकते हैं। इनमें से सबसे ज्यादा फायदा resellimg बिजनेस में है। क्योंकि इसमें कोई भी पैसे लगाने नहीं होते और आप पैसे कमा सकते है। आइए जानते है meesho से पैसे कैसे कमाए?

अगर आप चाहते है कि meesho में एफिलिएट मार्केटिंग, ब्रांड प्रमोशन, reselling business,meesho job, delivery job,refer and earn जैसे सारे तरीकों को जानने के लिए यहां जाए– Meesho se paise kaise kamaye (पूरी जानकारी हिन्दी में) 

Meesho se paise kaise kamaye?

और पढ़े– पैसे कमाने वाली वेबसाइट

Earn karo

Earn karo एक affiliate मार्केटिंग एप है जो यूजर्स को ऑनलाईन घर बैठे पैसे कमाने का मौका देती है।बिना कोई इन्वेस्टमेंट n के आप यहां से बहुत पैसा कमा सकते है। Sign-up करते ही 30 रुपए बोनस मिलता है।

और आप यहां से minimum 10 रुपए अपने बैंक अकाउंट में withdrawal कर सकते है। Earnkaro एप एक एफिलिएट मार्केटिंग एप है जहां दूसरे e commerce प्लेटफॉर्म के products को यूजर्स से एफिलिएट मार्केटिंग कराने का मौका देती है।

जहां आप फैमिली और दोस्तो को प्रॉडक्ट के लिंक को शेयर करना है और वो लोग इस लिंक से प्रॉडक्ट खरीद लेते है तो आप एक अच्छे खासे कमिशन बना सकते है।ये बहुत ही बेहतर paise kamane wala app

Earnkaro से पैसे कैसे कमाए?

Glowroad

दोस्तो अगर आप एक छात्र है या फिर आप एक हाउसवाइफ है और आप घर बैठे कुछ इनकम करना चाहते है तो आपके लिए सबसे बेस्ट एप के बारे में बताऊंगा जिसका नाम Glowroad है। ये free me paisa kamane wala app हैं। जहां आपको खुद का कोई प्रोडक्ट भी नहीं है तब भी आप पैसे कमा सकते है।

जी हां दोस्तो Glowroad एक reselling बिजनेस मॉडल पर काम करता है। Reselling business में आपको न कोई inventory और न कोई product की जरूरत पड़ती है बस जो प्रोडक्ट Glowroad पर मौजूद है उन प्रोडक्ट में अपना मार्जिन जोड़ करके किसी कस्टमर को सेल करवाना होता है।

जिसके बदले आपको paise मिलते है। और वो पैसे आप सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है। आइए जानते है glowroad से पैसे कैसे कमाएं?

GlowRoad se paise kaise kamaye?

Pocket money

दोस्तो पॉकेट मनी एक ऑनलाइन Paise kamane ka app है। जहां से आप रोजाना 300–400 रुपए कमा सकते है। अगर आप स्टूडेंट या हाउसवाइफ है तो आप इस एप पे काम करके अपने खर्चे निकल सकते है।

यहां काफी तरीकों से पैसे कमा सकते है जैसे टास्क , सर्वे,गेम्स, और रेफर एंड अर्न करके पैसे कमा सकते है। और आप कमाए हुए पैसे को बैंक में डाल सकते है मिनिमम ₹20 रुपए withdrawal कर सकते है।

Pocket money app से पैसे कैसे कमाए?

Roposo

Roposo एक short video sharing plateform हैं हैं। जहां से वीडियो देख कर और वीडियो बना कर पैसे कमा सकते है। बिना किसी इन्वेस्टमेंट के आप भी घर बैठे Roposo से पैसे कमा सकते है। Roposo में ब्रांड प्रमोशन, स्पॉन्सरशिप, एफिलिएट मार्केटिंग, रेफर एंड अर्न और वीडियो बना कर Roposo से पैसे कमा सकते है।

इसमें वीडियो देखने पर कॉइन मिलता है, जिसमें 1000 कॉइन का 1 रुपए बनता है। इस तरह यहां से आप minimum ₹5 भी निकाल सकते हैं। अब आप सोच रहे है कि इतना कम पैसों में क्या होगा तो ये सिर्फ वीडियो देखने पर मिलता है।

अगर आप खुद की वीडियो अपलोड करते है और लाइव स्ट्रीमिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, ब्रांड प्रमोशन करते है तो आप महीने के लाखो रूपये कमा सकते हैं।

Daily status

Daily status एक online Free me paise kamane wala app है। जहां से आप डॉलर में कमाई कर सकते है और ये साइड इनकम का अच्छा स्रोत बन सकता है।इसमें आपको एक रुपए भी invest करने की ज़रूरत नहीं पड़ती। इस एप में आर्टिकल,वीडियो देखकर,रेफर और लकी ड्रॉ से पैसे कमा सकते है।

डेली स्टेटस से पैसे कैसे कमाए?

Conclusion

आज हमने इस आर्टिकल में जाना की पैसे कमाने वाला एप से पैसे कैसे कमाए। और वो कौन कौन से 10 पैसे कमाने एप है जिससे online Paise kamaye

मुझे उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल को कोई दिक्कत समझ नही आया होगा। अगर आपको कोई इससे जुड़ी कोई सवाल हो या कोई और भी बात हो तो हमें कॉमेंट में बताए मैं आपको जब देने का पूरा कोशिश करूंगा।

FAQ–paisa kamane wala app

1. क्या apps से पैसे कमाए जा सकते है?

जवाब– जी हां आप एप से पैसे कमा सकते है और साथ ही बैंक में ट्रांसफर भी कर सकते है।

2. Paise kamane wala app से कितना पैसा कमा सकते है।

जवाब– ये तो एप पर डिपेंड करता है किसी किसी एप के ज्यादा और किसी किसी एप में थोड़ा कम मिलता है।

3. कौन सा एप पैसे कमाने के लिए बेस्ट है।

जवाब– अभी इन्टरनेट पर लाखो paise kamane wala app जो मैने आपको 10 real paisa kamane wala app बताया है जिस से आप कमाई कर सकते है।

Exit mobile version