Earn tips

Whatsapp se paise kaise kamaye in hindi 2024(Daily 2000 कमाओ)

दोस्तों अगर आप भी चाहते है की घर बैठे whatsapp se paise kaise kamaye से तो आप बिलकुल सही जगह आए हो। आज के पोस्ट में जानेंगे की whatsapp se paise kaise kamaye और क्या क्या तरीके है उसके बारे में भी जानेंगे।

WhatsApp का इस्तेमाल सिर्फ फोटो वीडियो या टेक्स्ट शेयर करना नहीं बल्कि आप अब यहां से पैसे भी कमा सकते है क्युकी आज के समय व्हाट्सएप के 2.8 यूजर्स है जो एक बहुत बड़ा मार्केट है जहां आप इतने लोगो से जुड़ कर पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा मौका है।

आपको मेरे बताए गए एक-एक स्टेप को फॉलो करना है जिस से आप जान पाएंगे की आप whatsapp se paise kaise kamaye?

 

WhatsApp क्या है?

WhatsApp एक लोकप्रिय मैसेजिंग एप है। इसमें मैसेज के साथ साथ वाइस मैसेज, वीडियो कॉल, ऑडियो कॉल, इमेज, वीडियो, पेमेंट और लोकेशन भी शेयर कर सकते है।

मैसेज तो आप किसी भी प्लेटफॉर्म से भेज सकते थे लेकिन whatspp पे ये बिल्कुल फ्री है।आप जितना चाहे उतना मैसेज या इमेज भेज सकते है। ये इंटरनेट के जरिए चलता है। साल 2009 में ब्रायन ऐक्टन और जान कौम ने मिलकर whatsapp की स्थापन किए, लेकिन उस टाइम सिर्फ apple app store पर लॉन्च किया गया और ठीक अगले साल 2010 में android पर भी लॉन्च किया गया।

Whatsapp की बढ़ती लोकप्रियता से प्रभावित होकर मार्क जुकरबर्ग ने साल 2014 के फरवरी में whatsapp को $19 billion डॉलर में खरीद लिए। जो की अब मार्क जुकरबर्ग फेसबुक, इंस्टाग्राम के बाद whatsapp के भी मालिक बन गए थे। शुरुआत में whatsapp ने annual fee लेना शुरू किया यूजर्स से जो की $1 पर year था।

जब फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने खरीद लिया था तब से ये annual fee बंद हो गया। और तब से ये पूरी तरह से फ्री है।

 

WhatsApp से पैसे कमाने के लिए आवाश्यक चीज़ें।

WhatsApp से पैसे कमाने के लिए कुछ चीजों की ज़रूरत पड़ सकती है तो आईए जानते है whatsapp से पैसे कमाने के लिए किन किन चीजों की ज़रूरत पड़ेगी।

 

WhatsApp se paise kaise kamaye इसको जानने से पहले ये जानना होगा की व्हाट्सएप चैनल क्या है कैसे बनाए और इसके ज़रिए व्हाट्सअप से पैसे कैसे कमाएं

WhatsApp चैनल क्या है?

हम सब किसी न किसी सेलिब्रिटी, यूट्यूबर, क्रिएटर या ऑर्गनाइजेशन को फॉलो करते है या चाहे जिस भी कारण से फॉलो करते है। जैसे न्यू वीडियो या न्यू अपडेट्स के लिए करते है अगर आप उनसे और भी जुड़ना चाहते है उनसे छोटी से छोटी अपडेट जानना चाहते है तो इसके लिए whatsapp ने एक नया फीचर् निकाला है whatsapp channel के नाम से, ये फीचर बिलकुल टेलीग्राम चैनल जैसा है।

दोस्तों अगर आप चाहते है की whatsapp se paise kaise kamaye तो इसके लिए आपके पास व्हाट्सएप चैनल होना बहुत जरूरी है।इसके जरिए ही व्हाट्सएप से पैसे कमा पाएंगे बस आपको यहां आपके niche से रिलेटेड कॉन्टेंट या पोस्ट अपलोड करना होता है और फॉलोअर्स gain करना पड़ता है।

अगर आप व्हाट्सएप चैनल बनाते है तो अपका नंबर कोई भी नही देख सकता चैनल के थ्रू, सिर्फ अपका चैनल नाम और फोटो दिखेगा।आइए जानते है व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं।

Whatsapp channel कैसे बनाएं?

WhatsApp से पैसे कमाने के लिए चैनल होना जरूरी है लेकिन चैनल कैसे बनाए जाते है आइए इसको स्टेप बाई स्टेप समझते है–

अब अपका चैंनल तैयार है अब आप अपना कॉन्टेंट अपलोड कर सकते है और आप whatsapp से पैसे कमा सकते हैं।

Whatsapp se paise kaise kamaye 

अगर आप WhatsApp से पैसे कमाना चाहते है तो मैं आपको बता देना चाहता हु की whatsapp में ऐसा कोई क्राइटेरिया नही है जिसे पूरा करके पैसे कमा सकते है। क्युकी whatsapp आपको कोई पैसे नही देता लेकिन आप whatsapp के जरिए पैसे ज़रूर कमा सकते है।

मैं आपको कुछ आसान तरीका बताऊंगा जिसको फॉलो करके आप अच्छे खासे पैसे कमा पाएंगे।आइए जानते है की वो कौन कौन से तरीके है जिस से पता लगे कि whatsapp se paise kaise kamaye?

Read more >> Telegram se paise kaise kamaye 

Whatsapp se paise kamane ke tarike

WhatsApp से पैसे कमाने के तरीके निम्नलिखित है।

  1. Affiliate marketing
  2. Paid promotion
  3. Selling products
  4. Refer and earn
  5. Premium content
  6. Content creations
  7. Sell group or channel

 

Affiliate marketing

Affiliate marketing ऑनलाइन पैसे एक बहुत बड़ा स्रोत है। एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब है किसी कंपनी या ब्रांड के प्रॉडक्ट को अपने जरिए कस्टमर तक पहुंचाना।

आपके affiliate link से अगर कोई कस्टमर कुछ खरीदता है तो आपको इसके बदले कमीसन मिलता है। अगर आप चाहते है की affiliate marketing करके whatsapp se paise kaise kamaye तो स्टेप बाई स्टेप फॉलो करे।

दोस्तो अगर आपके व्हाट्सअप ग्रुप या चैनल के जितने लोग होंगे और उस लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीद लेते है तो आपको कमिशन मिलती है ये कमिशन 1–50% तक मिल सकती है।

Paid promotion 

WhatsApp से paid promotion से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने फॉलोअर्स बढ़ने होंगे आप जिस भी niche के ऊपर काम कर रहे है मतलब अपका चैनल जिस भी कैटिगरी का हो उसके रिलेटिड पोस्ट करते है समय के साथ साथ, जब अपका फॉलोवर्स बढ़ जाए तब आप किसी कंपनी या ब्रांड से संपर्क करे उनके प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट कर सकते है।

जिसके बदले ब्रांड आपको पैसे देगी। ये पैसे आपके फॉलोअर्स के हिसाब पर मिलेगा, जितना ज्यादा फॉलोवर्स होंगे पैसे उतना ज्यादा मिलेगा।आप अपने व्हाट्सएप चैनल पर प्रोमोशन वाली कॉन्टेंट अपलोड करनी है जिस से लोग प्रभावित होकर उस ब्रांड या कंपनी का प्रोडक्ट खरीदे। जिस से उस ब्रांड का काफी ग्रोथ होगी। और आप ये भी जान गए होंगे की पैड प्रमोशन के जरिए whatsapp se paise kaise kamaye

Selling products

अगर आपका बिजनेस है और उसके प्रोडक्ट या सर्विस को बेचना चाहते है तो whatsapp एक बेहतर प्लेटफॉर्म है क्युकी आज के समय whatsapp हर यूजर्स के फोन में होता है आप व्हाट्सएप पर 2 तरीके से प्रॉडक्ट सेल कर सकते है व्हाट्सएप बिजनेस और whatsapp channel के माध्यम से, whatsapp बिजनेस के बारे में आगे बात करेंगे आइए जानते है व्हाट्सएप चैनल से प्रॉडक्ट कैसे सेल करें।

अगर आपके चैनल पे अच्छे खासे फॉलोवर्स है तो आप अपने चैनल पर अपने प्रोडक्ट को उनके डिटेल्स और खासियत बताए और साथ ही डिस्क्रिप्शन भरे और अपलोड कर दे।

अगर आप चाहते है की ज्यादा से ज्यादा आपके प्रोडक्ट खरीदे तो आप दूसरे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करे प्रोमोशन करने के लिए उनके bio में अपने व्हाट्सअप का लिंक डाले जिस से आपके व्हाट्सएप चैनल का ग्रोथ होगा फॉलोअर्स बढ़ेंगे और जितना ज्यादा फॉलोवर्स हुए तब अपका प्रोडक्ट उतना ज्यादा sell होगा।

Refer and earn

Refer and earn करके पैसा कमाना बहुत ही आसान है अगर आप भी चाहते है की घर बैठे रेफर एंड अर्न के जरिए whatsapp se paise kaise kamaye तो आप पूरी आर्टिकल जरूर पढ़े। रेफर एंड अर्न करके पैसे कमाने के लिए आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते है आप चाहे तो अपने दोस्तो को रेफरल लिंक भेज सकते है और वो उस लिंक से उस एप को डाऊनलोड करता है तो आपको पैसे मिलते है।

दूसरा तरीका भी सेम है अगर आप अपने व्हाट्सएप चैनल पर रेफरल लिंक डालते है और आपके चैनल पर 10 हजार से ज्यादा फोलोअर्स है अगर उनमें से आधे ने भी डाऊनलोड कर लिया तो आप 50000 रुपए से ज्यादा कमा सकते है।

Premium content

Premium content अपलोड करके भी आप व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाना होगा जो की प्राइवेट होनी चाहिए और आप वहां प्रीमियर कॉन्टेंट जैसे कोई कोर्स एडिटिंग स्किल्स, डिजीटल प्रोडक्ट या अगर आप टीचर है तो ऑनलाइन भी पढ़ा सकते है सिर्फ वो यूजर्स ही आप अपने ग्रुप में जोड़े जो ज्वाइनिंग फीस दे।

Content creations

अगर आप एक क्रिएटर, इनफ्लुएंसर, memer या फोटोग्राफर है और आप चाहते है की whatsapp se paise kaise kamaye तो आपको खुद का एक चैनल बनाकर डेली अपलोड करना है आपके व्हाट्सएप चैनल पर जब आपके पास हाई क्वालिटी कॉन्टेंट होंगे तो फॉलोअर्स भी बढ़ने लगेंगे। रेगुलर अपने कॉन्टेंट को अपलोड करते है अपने आडियंस से भी जुड़े एक trusted फॉलोअर्स यूबॉन्ड बनाए।

जब आपके पास अच्छे खासे फॉलोवर्स होंगे तो ब्रांड आपसे कॉन्टैक्ट करेगी sponcership करवाने के लिए जिस से आपकी कमाई भी हो सकती है सिर्फ स्पॉन्सरशिप ही नही आप एफीलिएट मार्केटिंग, रेफर एंड अर्न, पैड प्रमोशन और भी तरीकों से पैसे कमा सकते है।

Sell group or channel

व्हाट्सएप चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप में अच्छे खासे मेंबर्स जुड़े हुए है तो आप अपने ग्रुप या चैनल को बेच भी सकते है क्युकी बहुत से लोग ये चाहते है की ऐक्टिव फॉलोवर्स वाले ग्रुप या चैनल खरीदे, अगर आपके पास कोई ऐसा ग्रुप या चैनल है तो आप बेच कर पैसे कमा सकते है।

बेचने के लिए fivverr जैसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते है वहां कस्टमर जल्दी मिलेंगे और आप डील करके ग्रुप या चैनल बेचकर पैसे कमा सकते है।

 

WhatsApp business क्या है?

WhatsApp business एक बिजनेस एप है जिसको मेटा ने 2018 में लॉन्च किया था। व्हाट्सअप बिज़नेस को ज्यादातर बिजनेस के लिए इस्तेमाल किया जाता है अगर बिजनेस छोटा है या बड़ा सभी ये व्हाट्सएप बिज़नेस का इस्तेमाल करते है अपने कस्टमर से convertation है और इंगेजमेंट है जिसको काफी आसान बना देता है।

व्हाट्सएप मैसेंजर एक फ्री एप्लीकेशन है जिको इस्तेमाल करने के लिए कोई पैसे देने नही होंगे। जहां व्हाट्सअप मैसेंजर में आपको प्रोफाईल, स्टेटस, लोकेशन,मैसेज और bio जैसे फीचर्स मिलेंगे। वही व्हाट्सएप बिजनेस में वेबसाइट,क्विक रिप्लाई, working hours, automated messages, greetings massages और कैटलॉग जैसे एडवांस फिचर्स अपने कस्टमर को जोड़ने में मदद करती है।

अगर बात करे की आपका बहुत छोटा बिज़नेस है या अपने घर से बिजनेस शुरू कर रहे है तो आप whatsapp बिजनेस काफी उपयोगी है। आइए जानते है व्हाट्सएप बिज़नेस प्रोफाइल कैसे बनाए?

WhatsApp business प्रोफाइल कैसे बनाए?

Whatsapp बिजनेस प्रोफाइल बनाने के लिए कुछ स्टेप दिए गए है–

अब अपका व्हाट्सएप बिज़नेस प्रोफाइल बन चुका है अब आप इसका इस्तेमाल कस्टमर से बात करने और अपने बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए कर सकते है।

Read more>> Instagram se paise kaise kamaye 

WhatsApp business से पैसे कैसे कमाएं?

व्हाट्सअप बिजनेस से पैसे कमाने के लिए व्हाट्सएप बिज़नेस प्रोफाइल होना जरूरी है जो की हमलोग ने जाना की व्हाट्सएप बिज़नेस प्रोफाइल कैसे बनाए। व्हाट्सएप बिज़नेस से आप अपने प्रोडक्ट की सेलिंग करके भी पैसे कमा सकते है

Selling products

आप अपने व्हाट्सएप बिज़नेस पर खुद का कोई प्रोडक्ट बेचना चाहते है तो ज्यादा कुछ मेहनत नही करनी होगी बस आपको अपने व्हाट्सएप बिज़नेस प्रोफाइल के कैटलॉग सेटअप करना होगा उसमे अपने प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते है।

इसके लिए प्रोडक्ट का नाम,इमेज, डिस्क्रिप्शन और प्राइस सेट करें। जिस से कोई भी कस्टमर आपके प्रोफाइल पर visit करे तब अपका प्रोडक्ट कैटलॉग में दिखे। अगर आप चाहते है की कस्टमर आपके व्हाट्सअप बिज़नेस प्रोफाइल पे ज्यादा से ज्यादा कैसे विजिट करे तो आपको इसके लिए मार्केटिंग करनी होगी जैसे व्हाट्सएप स्टेटस,ग्रुप्स और सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने प्रोडक्ट का मार्केटिंग कर सकते है।

Dropshipping

Dropshippng का मतलब होता है की आपको कोई सामान रखना नही होता कोई स्टॉक नही रखना पड़ता बल्की किसी कंपनी का प्रोडक्ट अपने थ्रू बेच देना कस्टमर को, उसके बदले हमे पैसे मिलते है उसको dropshippng बोलते है।

अगर आप dropshiping बिजनेस के जरिए whatsapp se paise kaise kamaye ये जानना चाहते है तो  व्हाट्सअप बिज़नेस एप एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म हो सकती है। व्हाट्सएप बिज़नेस पे dropshipping करने के लिए सबसे पहले किसी सप्लायर प्लेटफॉर्म जैसे अलीबाबा,इंडियामार्ट, AliExpress जैसे वेबसाइट पे जाकर सप्लायर को ढूंढना है।

उसके बाद डील करनी है फिर आप उनके products को अपने व्हाट्सएप बिज़नेस कैटलॉग में लगाएं इमेज, डिस्क्रिप्शन और प्राइस खुद का सेट करे जब आपको ऑर्डर आयेगा तब आप ऑर्डर को सप्लायर को फॉरवर्ड कर दे वो कस्टमर तक ऑर्डर डिलीवर कर देगा और इस तरीके से आप को कमाई होगी

10 वेबसाइट जहां से सबसे ज्यादा पैसे कमा सकते है।

Conclusion

WhatsApp se रिलेटेड जानकारी हमने आपको दी और आप ने जाना की whatsapp se paise kaise kamaye full guide के साथ और वो 9 आसान तरीका जिनको जान कर आप घर बैठे व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते है।

और मुझे उम्मीद है की मैंने आपको एक और तरीका बताया ऑनलाईन पैसे कमाने के जो की आपको पसंद आया होगा अगर आपको इस पोस्ट में कोई भी गलती या कोई सवाल हो तो मुझे कॉमेंट में बताए।

 

FAQ

क्या व्हाट्सएप चैनल पैसे देता है।

नही व्हाट्सएप चैनल आपको कोई पैसे नही देता है। लेकिन आप व्हाट्सएप चैनल पर एफीलिएट मार्केटिंग,ब्रांड प्रमोशन और प्रोडक्ट सेल करके भी पैसे कमा सकते है

WhatsApp स्टेटस व्यूज के लिए कौन सी एप पैसे देती है?

WhatsApp status की व्यूज के लिए druve एप पैसे देती है।

Whatsapp पर पैसे कैसे मिलते है।

व्हाट्सएप पर पैसे इन तरीकों से कमा सकते हैं–Affiliate marketing, Paid promotion , Selling products, Refer and earn, Premium content, Content creations.

Exit mobile version