आज हमलोग जानेंगे कि meesho app क्या है और meesho se paise kaise kamaye? और इसको इस्तेमाल करने पर क्या क्या फायदें हैं?
Meesho एक भारतीय कंपनी है और यहां प्रोडक्ट्स खरीदी और बेची जाती है। आप अगर इस प्लेटफॉर्म पर काम करते है तो आप महीनों के लाखो रूपये तक कमा सकते हैं। आप अपने सपने को पूरा कर सकते है। यही टाइम है जिंदगी में कुछ कर दिखाने की और आप अबतक क्या कर रहें है? कुछ नहीं ना तो आज से ही कुछ करें आनलाइन पैसे कमाने की शुरुआत करें और ये जाने की meesho से पैसे कमाना कितना आसान है।
आप छात्र हो तब भी ये काम कर सकते है। इसमें कोई पैसे लगाने की जरूरत भी नहीं है। आप बिना investment के आसानी से meesho se paise kma sakte hai. मैं आपको इस ऑर्टिकल में कमाने के एक–एक डिटेल्स पर बात करूंगा, जिस से आपको एक सही इंफॉर्मेशन मिले और आप भी पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
ज़्यादा देरी न करते हुए आइए शुरू करते है और जानते है कि आखिर meesho se paise kaise kamaye
Meesho app क्या है?
Meesho भी flipkart और amazon की तरह एक e–commerce प्लेटफॉर्म है। जहां लाखो प्रोडक्ट अलग–अलग कैटेगरी में मौजूद है जहां लोग ऑनलाइन खरीद या बेच सकते है। Meesho की शुरुआत की बात की जाए तो IIT Delhi 2 Student Vidit Aatrey और Sanjeev Barnwal ने मिलकर साल 2015 में लॉन्च किया था।
इनका मकसद ये था कि बड़ी बड़ी कंपनियां आज के समय ऑनलाइन हो गई है। लेकिन इन छोटे–छोटे दुकानदारों का क्या? इसी सोच के साथ उन्होंने meesho को लॉन्च किया जिसमें वो छोटे–छोटे दुकानदारों, बिजनेसमैन और मैन्युफैक्चरर को डिजिटल करना, मतलब वो भी अपना सामान ऑनलाइन बेच सके। जिसमें वो कामयाब भी रहे।
साल 2019 में meesho पहली ऐसी भारतीय कंपनी बन गई थी।जिसमें फेसबुक ने इन्वेस्ट किया था। इससे पहले फेसबुक ने कभी किसी भारतीय स्टार्टअप पर इन्वेस्ट नहीं किया था। आज मिशो की बात की जाए तो 100+ मिलियन से ज्यादा यूजर्स है जो कि भारत के अलग अलग गांव और शहर में फैला हुआ है। अब आपको मालूम हुआ होगा कि meesho app kya hai.
Meesho कैसे काम करता है?
Meesho app se paise kaise kamaye पहले जानते है कि meesho कैसे काम करता है ये एक भारतीय ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म है। जहां लाखो प्रोडक्ट को खरीदें या बेचे जाते है। यहां सप्लायर या सेलर अपने प्रोडक्ट को meesho पर ऑनलाइन बेच कर लाखो रुपए कमाते है। सेलर अपने प्रोडक्ट को meesho पर लिस्ट करता है। वहीं किसी भी यूजर को उसका प्रोडक्ट पसंद आता है तो वो खरीदने के लिए “buy now” पर क्लिक करने के बाद नाम, पता और मोबाइल नंबर भरने के बाद पेमेंट में ऑनलाइन पेमेंट या फिर Cash On Delivery (COD) करके ऑर्डर confirm कर लेता है।
जिसके बाद मिशो के Delivery boy उसको ऑर्डर डिलीवर कर देता है। अगर उस कस्टमर को प्रोडक्ट पसंद नहीं भी आया तो वो मिशो के Return policy तहत प्रोडक्ट को वापस भी कर सकता है।
Meesho app se paise kaise kamaye?

Meesho se paise kaise kamaye ये बहुत ही आसान है क्योंकि इसमें आपको पैसे लगाने की जरूरत नहीं होती meesho app से पैसे आप Affiliate,reselling,product sell और Delivery Boy बनकर और भी तरीकों के बारे में आगे बात किया है।
जिसमें सबसे आसान आपके लिए reselling होगा क्योंकि इसमें आपको पैसे लगाने नहीं पड़ते। इन सभी तरीकों पर पूरे डिटेल्स और स्टेप बाई स्टेप समझेंगे।आइए जान है कि meesho se paise kaise kamaye?
Meesho app se paise kamane ke tarike?
अब आप जानेंगे कि आप meesho se paise kaise kamaye और इनमें कितने तरीकें है?सभी अलग लग तरीकों पर बात होगी।
आइए एक–एक करके meesho app se paise kamane ke trikon की बात करें–
Meesho Seller बनकर पैसे कमाए
अगर आप एक दुकानदार, सप्लायर, मैन्युफैक्चरर है।और आप अपने प्रोडक्ट को बेचना चाहते है, तो मिशो एक बढ़िया जगह है। जहां आप अपना प्रोडक्ट को बेच सकते है। क्योंकि बात की जाए दूसरे e-commerce plateform की तो वहां हर प्रोडक्ट के sale पे कुछ कमिशन प्लेटफॉर्म ही रख लेता है, लेकिन मिशो की बात की जाए तो यहां 0 कमिशन है मतलब Product Sale पर मिशो आपसे कोई पैसे नहीं लेता है। आइए जानते है प्रोडक्ट सेल करके meesho se paise kaise kamaye स्टेप बाई स्टेप समझें –
- सबसे पहले मिशो को डाउनलोड कर ले(डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया इसी पोस्ट में आगे बताई गई है।)
- फिर साइनअप करें।(Sign-up करने की पूरी प्रक्रिया इसी पोस्ट में आगे बताई गई है।)
- अब आप जिस भी प्रोडक्ट को मिशो पर बेचना चाहते है उसके फोटो को अपलोड करें।
- साथ ही उसके नाम और प्राइस भी सेट करें।
- फिर meesho पर अपने प्रोडक्ट को एक के बाद एक लिस्ट करते रहें।
- अब कोई भी कस्टमर को आपके प्रोडक्ट को खरीदना चाहता है तो अपनी इंफॉर्मेशन के साथ पेमेंट कर देगा।
- उसके बाद मिशो के डिलीवरी बॉय कस्टमर को ऑर्डर डिलीवर कर देगा।
- डिलीवर होने के बाद meesho आपके प्रोडक्ट के पैसे आपके बैंक अकाउंट में डाल देगा।
- जिस से आपकी कमाई होगी और ये कमाई लाखो में हो सकती है।
Reselling करके पैसे कमाए
Reselling business एक ऐसा मॉडल है जहां आपके प्रोडक्ट नहीं है इन्वेंटरी नहीं है फिर भी आप meesho se paise kma sakte hai वो भी आसान तरीकों से क्योंकि ज़्यादातर लोग reselling करके पैसे कमाते है बस आपको इनके प्रोडक्ट में अपना प्रॉफिट जोड़ करके उस प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना रहता है।
जिस से आपको अच्छी कमाई हो सकती है। अगर आप जानना चाहते है कि आखिर कैसे किया जाता है reselling business और इसके जरिए meesho se paise kaise kamaye तो इनको स्टेप बाय स्टेप समझते है।
- सबसे पहले meesho app को डाउनलोड करना है।
- उसके बाद sign-up करके प्रोफाइल सेटअप करना है(sign-up कैसे करनी है वो इसी पोस्ट में आगे बताया गया है)
- अब जिस भी प्रोडक्ट को बेचना है जैसे कपड़े, जूते या इलेक्ट्रॉनिक की कोई भी चीज हो सकती है।
- उस प्रोडक्ट के नीचे ही शेयर वाले icon पर क्लिक करे।
- अब उसमें reselling में “yes” और “no” में “yes” पर क्लिक करें।
- अब किसी भी सोशल मीडिया पर अपने चुने हुए प्रोडक्ट को शेयर करे।
- अपना प्रॉफिट जोड़ ले(जैसे ₹200 का t-shirt और ₹100 अपका प्रॉफिट तो ₹300 की बेचे)
- जिसको भी आपके चुने हुए प्रोडक्ट लेना चाहेगा तो आप उनसे उनका नाम,पता और नंबर मांग ले
- वापस meesho में आकर जिस भी प्रोडक्ट की sell आया हैं उसको “buy now” करना है
- उस कस्टमर का नाम पता और नंबर डालना है।
- फिर ऑर्डर होने के बाद डिलीवरी बॉय उस प्रोडक्ट को डिलीवर कर देगा
- फिर आपको आपका प्रॉफिट मिल जाएगा।
Affiliate marketing करके पैसे कमाए
जिस तरह amazon अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए एक प्रोग्राम लॉन्च किए हुए है जिसका नाम है amazon affiliate program या Amazon associates program है और affiliate का इस्तेमाल हर बड़ी कंपनी करती है अपने प्रोडक्ट की marketing और Sale बढ़ाने के लिए। वैसे ही meesho भी एक affiliate program चलाता है जिसका नाम meesho affiliate program है।
अगर आप meesho की affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करते है और meesho के किसी भी प्रोडक्ट को अपने लिंक के द्वारा किसी को Sale करवाते है तो इसके बदले आपको कमिशन मिलता है। आइए जानते है कि meesho affiliate program ज्वाइन कैसे करे स्टेप बाई स्टेप–
- सबसे पहले affiliate.meesho की साइट पर जाए।
- अब वहां join affiliate पर क्लिक करें।
- अब उसमें नाम, ईमेल और नंबर भरें।
- उसके बाद उसमें अपना वेबसाइट या सोशल मीडिया platform का लिंक डाले( जहां से आप लिंक शेयर करेंगे)
- अगर YouTube चैनल है तो कम से कम 500 फॉलोवर होने चाहिए
- और अगर दूसरे Social media है तो 2000 फोलोवर्स होने चाहिए।
- सब information भरने के बाद “Submit” कर दे।
- अब meesho की टीम आपके इंफॉर्मेशन को verify करेगी।
Pinterest se paise kaise kamaye(पूरी जानकारी हिन्दी में)
नोट– वेरीफिकेशन होने के बाद आप अपने किसी भी प्रोडक्ट के लिंक को शेयर करते है, किसी भी सोशल मीडिया पर और अगर किसी ने भी आपके लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदा तो आपको कमिशन मिलेगा।affiliate के जरिए भी meesho se paise kaise kamaye ये आप जान चुके होंगे।
Delivery job करके
जब से सबकुछ डिजिटल हो गया है। तब से डिलीवरी बॉय की डिमांड बढ़ती जा रही है। हर अलग अलग सेक्टर में डिलीवरी बॉय के बिना सब कुछ नामुमकिन है। क्योंकि ये कम्पनियों के लिए फायदेमंद होता है और डिलीवरी बॉय को अपना जॉब भी मिलता है। अगर आपके पास bike और smartphone है तो आप मिशो के प्रॉडक्ट को डिलीवर करके पैसे कमा सकते है।
जिसमें आपको महीने के 15000–25000 तक की कमाई हो जाएगी। डिलीवरी जॉब करना कोई बहुत मेहनत वाली काम नहीं है। आप अपने लोकल एरिया में उन लोगों को ऑर्डर डिलीवर करना जिसने मिशो से कुछ प्रोडक्ट खरीदा हो। सबसे पहले ये जानना होगा meesho खुद कोई प्रोडक्ट डिलीवर नहीं करता है। बल्कि वो किसी third party logistic कंपनियों से करवाता है। आइए जानते है meesho delivery Boy कैसे बनें स्टेप बाई स्टेप –
- आपको third party logistic – Ekart, Shadowfax, Delhivery, ya Ecom Express जैसे प्लेटफॉर्म पर जाना होगा।
- इनके वेबसाइट पे “Delivery Job” या “become a rider” पर अप्लाई करें।
- अप्लाई करने के लिए आपके पास डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और बैंक अकाउंट
- और दूसरा तरीका ये भी है कि आप अपने आस पास या लोकल एरिया में मिशो के डिस्ट्रीब्यूटर से मिले।
- उनसे डिलीवरी जॉब के लिए अप्लाई करें।
- जॉब के लिए 2 रिक्वायरमेंट होती है 2 व्हीलर और स्मार्टफोन
- आपको अपने city के routes और locality का बेसिक knowledge होना चाहिए।
- सैलरी 2 तरीकों से मिलती है Monthly और per Delivery
- मंथली सैलरी में पेट्रोल का खर्च और 15000 से 20000 तक सैलरी भी देंगे ।
- वहीं अगर आप per delivery पैसे लेते है तो 1 delivery के ₹20–₹40 तक मिलेगा और पेट्रोल के खर्च खुद उठाना होगा।
Meesho में जॉब करके
अगर आप मिशो में जॉब करके पैसे कमाना चाहते है तो ये भी बहुत बड़ी बात है। मिशो में अलग–अलग जॉब होते है। जिसमें अगर आप उस जॉब के लिए अप्लाई करते है तो आप लाखों रुपए कमा सकते है।और अपने सपने को पूरे कर सकते है। मिशो में जॉब करने के लिए उनके खुद के वेबसाइट meesho carrier page पर जाए, वहां अपना जॉब रोल चुने और अपना इंफॉर्मेशन भरे, resume भी भरे और जॉब के लिए अप्लाई कर दे।
अगर आपका प्रोफाइल shortlist होता है तो आपको इंटरव्यू देना होगा यहां अलग अलग डिपार्टमेंट के अलग अलग जॉब होती है। और उनके हिसाब से ही सैलरी मिलती है। जिसकी ज़्यादा बड़ी पोस्ट होगी उनको ज्यादा पैसे मिलते है जैसे 3–4 लाख महीना और छोटी पोस्ट पे भी 20–40 हज़ार का महीना मिल जाएगा।
नोट:–meesho में जॉब पाने के दूसरा तरीका ये भी है कि linkedin, Job hai, noukari.com जैसे प्लेटफॉर्म पर भी meesho के जॉब है जहां से आप अप्लाई कर सकते है।
Reffral के जरिए
दोस्तों अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि meesho app में रेफरल करके meesho se paise kaise kamaye तो आप भी पैसे कमा सकते है रेफरल करके इसका मतलब ये होता है कि आप मिशो ऐप को अपने लिंक के जरिए डाउनलोड करवाते है तो आपको उसके बदले पैसे मिलते है। ये पैसे लाखो में तो नहीं होते लेकिन हां इससे आप अपने पॉकेट खर्च निकाल सकते हैं। Meesho app से उन लोगों को रेफर करे जो बहुत ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं।
Meesho app setup कैसे करें?
मिशो से हर कोई पैसा कमाना चाहता है और क्योंकि मीशो में अलग अलग तरीका है जिस से आप महीने के लाखो रुपए कमा सकते हैं। लेकिन इन लाखो रूपये कमाने से पहले आपको ये जानना होगा कि meesho app download कैसे होगा? इसमें साइनअप कैसे होगा? और प्रोफाइल कैसे सेटअप hogi?
अगर आपके मन में भी यही सवाल चल रहा है तो आप को घबराना नहीं है क्युकी अभी इसी की बात करेंगे आइए जानते है।
Meesho app download कैसे करें?
Meesho app download करने के लिए कुछ स्टेप्स दिए गए है–
Android के लिए–
- सबसे पहले आप प्लेस्टोर पर जाए
- और meesho सर्च करें।
- अब मिशो ऐप को install कर लें।
- इसके बाद साइनअप करें
IOS के लिए–
- Apple store पर जाए
- वहां meesho सर्च करें
- अब उसको install कर लें।
- फिर साइनअप कर लें।
- Meesho में एकाउंट कैसे बनाएं?
Meesho में अकाउंट कैसे बनाएं?
Meesho में एकाउंट/साइनअप करने लिए कुछ स्टेप्स दिए हुए है–
- सबसे पहले meesho ऐप को खोले।
- अब उसमें “sign-up” या “get start” पर click करें।
- आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा।
- नंबर पर OTP आएगा उसको verify कर लें।
- अब अपना नाम और ईमेल भर लें।
अब आपका साइनअप प्रोसेस खत्म हो चुका है अब प्रोफाइल सेटअप करने के बारे में जानते है।
Meesho में profile कैसे बनाएं?
Meesho में प्रोफाइल सेटअप करने के कुछ स्टेप्स दिए गए हैं।
- Meesho ऐप को खोले।
- उसमें साइड में प्रोफाइल वाले icon पर क्लिक करें
- अब उसमें एक प्रोफाइल फोटो लगाएं
- अपना फुल नाम भरें(इससे नाम बैंक में दिए गए नाम से मैच होना चाहिए)
- अब उस gender, address भरे।
- Bussiness नाम भी डाल सकते हैं।
Meesho से पैसे कैसे निकाले?
आपने जाना कि meesho se paise kaise kamaye लेकिन मिशो से कमाए हुए पैसे कैसे निकाले तो अभी उसी की बात करेंगे।
आइए जानते है कि meesho से कमाए हुए पैसे को कैसे निकाले स्टेप बाय स्टेप समझते हैं।
- सबसे पहले meesho पर जाएं
- साइड में प्रोफाइल पर क्लिक करें।
- अब meesho balance पर जाए।
- वहां आपके कमाए हुए पैसे दिख रहे होंगे ।
- अब आप उन पैसों को withdrawal कर लें।
- अगर आप ने बैंक अकाउंट एड नहीं किया तो आप बैंक अकाउंट एड कर लें।
- इसके लिए account holder name, account number और IFSC code डालें।
- और verify कर लें।
- पैसे आपको 1–3 working days में आ जाएगा।
निष्कर्ष
आपने आज जाना की meesho se paise kaise kamaye और कैसे आप भी अगर meesho पर मेहनत करते है तो आप मिशो से बहुत पैसे कमा सकते है। मैं तो कहूंगा कि आप अगर नए है तो आप reselling business को अपनाए। और बहुत सारा पैसे बनाए क्योंकि इसमें किसी और के प्रॉडक्ट को advertise करना होता है और आप उनको सेल भी कर सकते अपना प्रॉफिट लगाकर।
मुझे उम्मीद है कि मेरा ये पोस्ट(meesho se paise kaise kamaye) पसंद आई होगी अगर आप चाहते है कि reselling business पर 1 अलग से आर्टिकल डालूं तो आप कमेंट में बताए।
FAQ– Meesho se paise kaise kamaye?
#1.Meesho app के फायदें क्या क्या है?
Meesho के फायदे–
- यहां प्रोडक्ट सेल पर 0% कमिशन चार्ज है।
- यहां आप reselling करके पैसे कमा सकते है।
- मिशो में प्रोडक्ट कम कीमतों में मिल जाती है।
- इसका इंटरफेस यूजर फ्रेंडली है।
#2.Meesho reselling करने पर पैसा कब मिलता है?
अगर आप रिसेलर है तो जब आप किसी का प्रोडक्ट meesho के द्वारा सेल करवाते है तो ऑर्डर डिलीवर होने के बाद मिशो आपको मिशो वॉलेट में पैसे ऐड कर देगा।
यहां से भी पैसे कमाए–
Amazon se paise kaise kamaye in hindi 2024 (पूरी जानकारी हिंदी में)
Google se paise kaise kamaye in hindi (8 आसान तरीकों को जाने)
Digital marketing se paise kaise kamaye(रोजाना 1000 रुपए कमाए)