घर बैठे इंटरनेट से कमाए||online paise kaise kamaye कमाए 9 तरीकों से|| Online paise kaise kamaye in hindi 2025

Online paise kaise kamaye: जैसे जैसे समय बदलता जा रहा है वैसे वैसे बहुत कुछ डिजिटल हों लगा है। जब से इंटरनेट आया है तब से सभी कामों में डिजिटल ग्रोथ देखने को मिली है। वैसे ही बात करे पैसे कमाने की तो इस मामले में डिजिटल ग्रोथ सबसे ज्यादा हुई है।

कुछ लोग इन्हीं डिजिटल ग्रोथ होने के कारण नहीं के 10 लाख या फिर करोड़ों तक कमा रहें हैं। अगर आप किसी छोटी सी जॉब करते है या आप एक स्टूडेंट है या फिर एक हाउसवाइफ है जो अपना इनकम खुद निकालना चाहतीं है। उन्हें ऑनलाइन पार्ट टाइम करके पैसे कमा सकते हैं। तो अगर आप भी सोच रहे है कि internet se paise kaise kamaye? तो आज इसी के बारे में आर्टिकल लिखी गई है। आपको एक एक तरीका और उसके बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। ज़्यादा देरी न करते हुए आइए जानते है online paise kaise kamaye?

Contents hide

Online paise kaise kamaye?

Online paise kaise kamaye

आज के समय में ऑनलाइन से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है लेकिन मैं आपको 10 सबसे बेस्ट online paise kaise kamaye without investment mobile se  के बारे में बताऊंगा जहां सबसे ज्यादा पैसे मिलते है और सबसे ज्यादा आसान भी है काम करना। ऐसे तो आप freelancing,affiliate marketing,blogging,youtube,reselling करके पैसे कमा सकते है। नीचे इनके साथ साथ 5 और भी तरीकों पर बात किया गया और उन्हें कैसे इस्तेमाल करे उनसे पैसे कैसे कमाएं सारी बातें बताई गई है।

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

आप Online paise kaise kamaye के बारे में जानने के लिए नीचे एक एक तरीकों को जाने –

Freelancing करें

Freelancing का मतलब होता है आप अपने किसी भी skills या knowledge को एक प्लेटफॉर्म के ज़रिए काम पे लगा सकते हैं। जी हां अगर आपको कोई स्किल्स आती हो जैसे Writing, graphic designing, web development, digital marketing, video editing, data entry, aur coding जैसी स्किल्स आती है

तो आप frelancing प्लेटफॉर्म पर अपनी सर्विस का इस्तेमाल उन क्लाइंट्स के लिए कर सकते जिन्हें आपके स्किल्स से किया जा सकता हो जैसे वीडियो एडीटिंग।क्लाइंट्स का काम करने पर आपको पैसे देते है जो डॉलर में मिलती है।

अगर आपकी स्किल्स कुछ ज़्यादा ही अच्छी है तो वही क्लाइंट्स या फिर और भी क्लाइंट्स की लाइन लगी रहेगी आपसे काम करवाने और पैसे देने के लिए। आइए जानते है कि freelancing कैसे शुरू करें?

Popular freelancing plateform

  1. Upwork Inc.
  2. Fiverr
  3. Guru.com
  4. PeoplePerHour
  5. Toptal
  6. Freelancer.com

Freelancing कैसे करें?

  • सबसे पहले किसी भी freelancing प्लेटफॉर्म पर जाए।
  • वहां sign-up करने के लिए आप गूगल जीमेल, या फेसबुक id से भी sign-up कर सकते हैं।
  • अब प्रोफाइल complete करने लिए प्रोफाइल फोटो, बायो, स्किल्स, एक्सपीरियंस लेवल ऐड करें।
  • वहां अपने स्किल्स से संबंधित जॉब सर्च करें।
  • फिर उस जॉब से बारे में डिस्क्रिप्शन तैयार करें जहां आपकी एक्सपीरियंस और प्राइस भी सेट हो।
  • वहां बैंक अकाउंट या paypal account add कर लें।

अब जैसे जैसे क्लाइंट्स आपके प्रोफाइल पर विजिट करेंगे तो आपसे काम करवाने के लिए वो आप से कॉन्टैक्ट जरूर करेंगे अगर आपने उनका दिया हुआ प्रोजेक्ट डिसीप्लीन के साथ और टाइमली पूरा करते है तो वो आने वाले टाइम आपके पास ही आएगा नहीं तो वो आपको अपने कंपनी की जॉब भी ऑफर कर सकता है।

Blogging शुरू करें

अगर आप एक ब्लॉगर है या आप ब्लॉगिंग शुरू करने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। क्योंकि आप ब्लॉग करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। ब्लॉगिंग का मतलब आप अपने ज्ञान, आइडिया या न्यूज को किसी website या Blog के ज़रिए google में publish करना होता है।

जहां से लाखो लोग google में सर्च करके आपके ब्लॉग आर्टिकल पर आयेंगे जिस से आपकी कमाई होगी। ब्लॉगिंग में अलग अलग तरीके भी हैं जहां से पैसे कमाने में बहुत ज़्यादा मदद करेगी। आप ब्लॉगिंग में एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप, कोर्स बेच कर, गूगल एडसेंस और फ्रीलांसिंग सर्विस की सहायता से ब्लॉग करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

Popular Blogging plateform

  1. Blogger
  2. WordPress

Blogging शुरू कैसे करें?

एक तरफ ब्लॉगर जो कि बिल्कुल फ्री है वहीं wordpress में थोड़े पैसे लगेंगे। अगर आप नए है तो blogger पर ही शुरुआत करें।

Blogger के लिए–

  • सबसे पहले Google में Blogger.com सर्च करें
  • Blogger में अकाउंट बनाने के लिए gmail से साइनअप करें।
  • अब blogger में वेबसाइट logo और वेबसाइट नाम डालें
  • अब आप उसमें important pages बनाए जैसे about us, contact us , privacy policy, t&C.
  • अब आप एक High quality आर्टिकल लिखें जिसमें SEO किया हुआ हो।
  • जैसे जैसे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ती जाएगी आपको google एडसेंस ज्वाइन कर लेना है।
  • जहां से गूगल आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन चलाएगा और आपको पैसे भी देगा।

WordPress के लिए–

  • सबसे पहले आपको होस्टिंग और डोमेन खरीदना होगा। जिसके लिए– go Daddy, hostinger, hostbet से होस्टिंग और डोमेन खरीद लें।
  • अब आप वर्डप्रेस को इंस्टॉल करके सेटअप कर लें।
  • अब यहां भी important pages बनाए।
  • अब आप हाई क्वॉलिटी आर्टिकल लिखे और पब्लिश कर दें।
  • आपका आर्टिकल गूगल में रैंक करने से आपकी साइट की ट्रैफिक बढ़ जाएगी।
  • तब आप google adsense लगा कर पैसे कमा सकते हैं।

ये भी पढ़ें >>Chatgpt se paise kaise kamaye in hindi|| जाने 8 आसान तरीके

Youtube चैनल बनाए।

यूट्यूब चैनल एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहां आप अपने ज्ञान, आईडिया, टैलेंट को एक वीडियो के रूप में यूट्यूब पर शेयर कर सकते है। यहां मेहनत करने वाले सारे छोटे बड़े यूट्यूबर, यूट्यूब पर अपने वीडियो को अपलोड करके महीने के लाखों रूपये पैसे कमा रहे हैं।

YouTube चैनल आज सिर्फ एक एंटरटेनमेंट का हिस्सा ही नहीं बल्कि, एक करियर का ऑप्शन बन चुका है। जहां आप अपने वीडियो को अपलोड करके पैसे भी कमा सकते हैं। जितना ज़्यादा high quality content अपलोड करेंगे आपका यूट्यूब चैनल उतना ज़्यादा ग्रो करेगा और सब्सक्राइबर भी बढ़ेगा।

  1. जिस से आपकी कमाई भी बढ़ने लगेगी। आज के समय यूट्यूब से पैसे कमाना बहुत ज्यादा आसान है इसमें आपको एक रुपए भी नहीं लगाने पड़ते। आइए जानते है youtube से पैसे कैसे कमाए?

Youtube video कैसे बनाए?

  • सबसे पहले youtube app में जाए।
  • वहां नीचे profile वाले icon पर क्लिक करें।
  • उसके बाद switch account पर क्लिक करें।
  • वहां आपको एक नई Gmail अकाउंट बनानी होगी।
  • फिर क्रिएट चैनल पर क्लिक करना है।
  • वहां नाम,चैनल का नाम और डिस्क्रिप्शन और प्रोफाइल फोटो लगा लें।
  • अब yoytube.studio पर कुछ सेटिंग करनी होती है जैसे language, currency और वीडियो वेरिफिकेशन करें।
  • अब क्वालिटी वीडियो बना कर अपने चैनल पर अपलोड कर सकते हैं।
  • जैसे ही आपके 1000 सब्सक्राइबर और 4000 वॉच टाइम complete जाए तो एडसेंस लगा कर पैसे कमाए।

Affiliate marketing करें

अगर आप सोच रहे है कि affiliate marketing करके Online paise kaise kamaye तो आपको ये जानना होगा कि affiliate marketing क्या है?

जब किसी दूसरे के प्रॉडक्ट को कस्टमर तक अपने ज़रिए sell करवाना ही एफिलिएट मार्केटिंग कहलाता है। आप एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए किसी भी प्लेटफॉर्म का सहारा ले सकतें हैं जैसे – ब्लॉगिंग वेबसाइट, सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म, यूट्यूब और वॉट्सएप चैनल पर एफिलिएट मार्केटिंग करके महीने के लाखो रूपये तक कमा सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग करना कैसे है? तो उसके लिए एफिलिएट प्रोग्राम ज्वॉइन करना हो जो नीचे बताए गए हैं।

Popular affiliate program

  1. Flipkart
  2. Amazon Associates
  3. Shopify
  4. Admitad
  5. ClickBank
  6. Bluehost

Affiliate marketing कैसे करें

  • आपको कोई भी affiliate program join करना होगा।
  • ज्वाइन करने के लिए आपको ये डिटेल्स नाम, address, email,number, website/प्लेटफॉर्म नाम भरें।
  • अब जिस भी प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं उसके लिंक को कॉपी करें।
  • अब आप अपने वेबसाइट या फिर किसी और प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दें।
  • जितने लोग आपके लिंक से प्रोडक्ट खरीदेंगे उसके बदले आपको कमिशन मिलेगा।
  • और ये कमिशन 50% तक भी होता है(depand on product)

Online products बेचें

Product बेच कर online paise kaise kamaye तो इसके लिए product को online बेचना होगा। आज कल Online product बेचना एक trend बन चुका है। अगर आपके पास खुद का प्रोडक्ट है या आप मैन्युफैक्चरर है तो आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच सकते हैं।

इसके लिए आपको amazon, flipkart, Meesho पर seller account बना कर प्रोडक्ट बेच सकते है। अगर बात की जाए ख की ब्रांड बनाने की तो आप wordpress या Shopify पर वेबसाइट या स्टोर बना सकते हैं और product को अपने रेट लगा कर लिस्ट भी कर सकते है।

आइए जानते है कि e-commerce प्लेटफॉर्म से प्रोडक्ट बेच कर पैसे कैस कमाए?

Popular e-commerce platform

  1. Amazon
  2. Flipkart.
  3. Meesho.
  4. WooCommerce.
  5. IndiaMart.
  6. Ebay.

शुरू कैसे करे?

  • सबसे पहले किसी भी एक e-commerce प्लेटफॉर्म्स पर जाए।
  • वहां sign-up कर लें।
  • अब वहां सेलर अकाउंट बना लें।
  • उसके बाद जिस भी प्रोडक्ट को सेल करना है उसके फ़ोटो को सिलेक्ट करें।
  • उसमें टाइटल, डिस्क्रिप्शन और प्राइस सेट करें।
  • अब अपने प्रोडक्ट को पब्लिश कर दें।
  • जिसने भी आपके प्रोडक्ट का ऑर्डर किया तो आप ऑर्डर एक्सेप्ट कर लें।
  • जब ऑर्डर डिलीवर हो जाए तो आपको पैसे मिल जायेंगे।

नोट: अगर आप इसको और डिटेल्स में जानना चाहते है या फिर सेलर अकाउंट कैसे बनाए इसमें क्या क्या इंफॉर्मेशन भरनी होगी तो इसके लिए यहां क्लिक करे आपको पूरा जवाब मिल जाएगा– कमाए ऑनलाइन प्रोडक्ट बेच कर 

Game खेलकर कमाए

Online paise kaise kamaye इसके मामले में game खेलकर paise कमाना बहुत आसान है। जी हां दोस्तो अगर आपको गेम खेलने का बहुत शौक रखतें है तो ऑनलाइन बहुत से गेमिंग ऐप है जो सिर्फ गेम खेलने पर पैसे देती है।

जैसे आप फैंटेसी गेम,लूडो, बोर्ड गेम, एक्शन गेम, एडवेंचर गेम खेल सकते हैं। आज कल इन गेम्स की डिमांड सबसे ज्यादा और यहां से बहुत ज्यादा पैसा कमाया जाता है। Game खेलकर पैसे कमाने से पहले आपको ये डिसाइड करना होगा आप किस गेम में इंटरेस्ट रखते है आपकी स्किल्स किस गेम में सबसे ज्यादा अच्छी है।

वरना आप गेम खेलकर पैसे भी हार सकते हो। आइए अब जानते है कौन कौन से गेमिंग प्लैटफॉर्म है और वहां online paise kaise kamaye

Popular gaming platform

  1. MPL
  2. Winzo
  3. Zupee
  4. Skillclash
  5. Pocket league
  6. Dream 11
  7. My11 circle
  8. Ludo supreme
  9. Rummy circle
  10. Big cash

Game खेलकर kaise kamaye?

  • सबसे पहले किसी एक गेमिंग ऐप को डाउनलोड कर लें।
  • अब उसमें नाम,नंबर और ईमेल डाले साथ ही OTP verify करके साइनअप कर लें।
  • अब जिस भी गेम को खेलना चाहते है उन्हें सेलेक्ट करें।
  • उनमें अलग अलग टूर्नामेंट चल रहे होंगे जो अलग अलग एंट्री फीस के होंगे।
  • साथ ही फ्री टूर्नामेंट भी देखने को मिल जाएगा।
  • आप रेफर एंड अर्न करके भी पैसे कमा सकते हैं।
  • डेली रिवॉर्ड भी किसी किसी ऐप में होता जो अलग अलग रिवार्ड्स मिलते रहते हैं।
  • अब जीते हुए पैसे को बैंक में विथड्रावल कर लें।

Social media से पैसे कमाए

दोस्तो आज के समय सभी लोग एंटरटेनमेंट के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है, आप या मै भी पूरे दिन भर सोशल मीडिया इस्तेमाल करते रहते है। लेकिन मिलता क्या है? कुछ नहीं। क्या हो इन सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके पैसे भी कमाया जा सके, जी हां दोस्तो सोशल मीडिया एक एंटरटेनमेंट के साथ साथ पैसे कमाने का बहुत बड़ा सोर्स बन चुका है।

आप सोशल मीडिया पर कई तरीकों से पैसे कमा सकते है जिनमें influencer, affiliate marketing, brand promotion, upload content, sponsership, या किसी course को sell करके पैसे कमा सकते है। आप सोशल मीडिया पर कम मेहनत में जल्दी ग्रो कर सकते है।

क्योंकि यहां सबसे ज़्यादा लोग इस्तेमाल करते है ज़्यादा से ज़्यादा ट्रैफिक होता है। आइए जानते है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कौन कौन से है और उनसे online paise kaise kamaye?

Popular social media plateform

  1. Facebook
  2. Instagram
  3. Youtube
  4. X( tweeter)
  5. Pinterest
  6. Linkedin

Social media से कैसे कमाए?

  • किसी एक सोशल मीडिया को डाउनलोड कर लें।
  • अब अकाउंट बनाने के लिए जीमेल से लॉगिन करें
  • वहां खुद का प्रोफाइल बनाए उसमें प्रोफाइल फोटो नाम और बायो भर लें।
  • आपको ये डिसाइड करना होगा आप किस कैटेगरी पर डेली काम करेंगे।
  • डेली एक high quality कॉन्टेंट upload करें।
  • Regularly अपलोड करते रहें और फोलोवर्स बढ़ाते रहें।
  • अब आप मोनेटाइज,एफिलिएट, ब्रांड प्रमोशन कॉन्टेंट अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं।

Reselling business करे

अगर आप ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमाना चाहते हैं और आपके पास प्रोडक्ट और पैसे दोनों ही नहीं है, तो आपके लिए reselling business करना सबसे ज्यादा आवश्यक होगा। Reselling का मतलब है आप किसी और के प्रॉडक्ट को, अपने द्वारा किसी कस्टमर से सेल करवाते ह, वो भी अपना मार्जिन जोड़ कर तो आप इससे पैसे कमा सकते हैं।

जैसे मान के कोई प्रोडक्ट ₹450 का है और उसमें अपना मार्जिन ₹150 रखे तो टोटल वो ₹600 का प्रोडक्ट रेट होगा अब जिसने भी खरीदा तो आपको 150 का प्रॉफिट होगा ऐसे बहुत सारे अलग अलग प्रोडक्ट बेच कर बहुत पैसे कमा सकते हैं ये कुछ कुछ एफिलिएट मार्केटिंग की तरह है।

लेकिन इसमें फ़ायदा ये है कि आप अपना मार्जिन खुद से सेट कर सकते हैं कम या ज़्यादा। मैं आपको कुछ reselling प्लेटफॉर्म के बारे में बताऊंगा साथ ही reselling करके online paise kaise kamaye ये भी जानेंगे।

Popular reselling प्लेटफॉर्म

  1. Meesho
  2. GlowRoad
  3. Shop101
  4. eBay
  5. Mercari
  6. Shopee

Reselling करके पैसे कमाए

  • सबसे पहले किसी भी reselling प्लेटफॉर्म पर जाए।
  • वहां साइनअप करे और प्रोफाइल बनाए।
  • वहां जिस भी प्रोडक्ट को बेचना चाहते उसको सलेक्ट करें।
  • उसके नीचे शेयर पर क्लिक करके reselling mode ऑन कर दे।
  • अब आप उस प्रोडक्ट को whatsapp ग्रुप या किसी भी सोशल मीडिया पर पेज बना कर बेच सकते हैं।
  • बस आप अपना मार्जिन ऐड करना होता और प्रोडक्ट की मार्केटिंग करनी होती है।

Google se कमाए

दोस्तों गूगल जो कि दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है। और ये सबसे बड़ी tech कंपनी भी है। यहां से आप पैसे कमाना शुरू करते है तो आपकी लाइफ भी बदल सकती है। ऐसे लाखो लोग है जो बिना किसी इन्वेस्टमेंट के घर बैठे google से ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं। गूगल से पैसे कई तरीकों से कमाया जा सकता है।

वो तरीके Google Adsense, Google Play Store, Google admobe, Google opinion rewards, Youtube, Blogging, Google Play books, Google में जॉब करके भी पैसे कमा सकते है। ये जितने भी तरीके है अगर आपने किसी एक पर भी पूरी तरह से मेहनत किया तो आप लाखों रूपये तक कमा सकते है।

ऑनलाइन पैसे कमाने के फायदे

जी हां जिस तरह आप ने online paise kaise kamaye इसके एक एक तरीकों के बारे में जाना आप ने ठीक इसी तरह आप इसके फायदे भी जानेंगे। आइए जानते ऑनलाइन पैसे कमाने के क्या क्या फायदें हैं।

  • आप अपने online कामों को full time या part time कर सकते हो।
  • ये बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट या फिर बिना इन्वेस्टमेंट करे भी पैसे कमा सकते हैं।
  • आप ऑनलाइन काम करते हुए, नए–नए skills भी सिख सकते हैं।
  • इसमें दुनिया भर के कस्टमर, क्लाइंट्स के साथ काम कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए tools और software के ज़रिए और भी तेज़ी से पैसे कमा पाएंगे।
  • आपको ये पूरी आज़ादी होगी अपने पसंद के काम को चुनने और ज़्यादा से ज़्यादा कमाने के लिए।
  • इसमें आप passive इनकम बना सकते है ब्लॉगिंग,एफिलिएट और यूट्यूब पर काम करके।

 

निष्कर्ष

दोस्तो अगर आप भी इस आर्टिकल online paise kaise kamaye से कुछ सीखने को मिली हो तो आज से ही मेहनत करें और अपने सपने पूरे करें। क्योंकि आज कल बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ जुड़े रहेंगे तो आप भी पैसे कमा पाएंगे।

अगर आपको मेरा मेरा ये आर्टिकल(online paise kaise kamaye) पसंद आया तो आप कॉमेंट  बताए और अपने दोस्तों को भी शेयर कर दें।

FAQ– online paise kaise kamaye

#1. Social media से पैसे कितने दिनों में कमाया जा सकता है?

आप सोशल मीडिया से कितने दिनों में पैसे कमा पाओगे ये तो आप पे डिपेंड करेगा क्योंकि जिस तरह रेगूलर high quality कॉन्टेंट अपलोड करोगे तो आपका अकाउंट ग्रो होगा। और तब जाकर affliate,sponcer, promotion जैसे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

#2. क्या google free पैसे देता है?

नहीं गूगल कोई पैसे आपको फ्री में नहीं देता इसके लिए मेहनत करनी होती है अपना समय और मेहनत देने के बाद ग्रो कर पाओगे उसके बाद गूगल आपको पैसे देता है।

#3. बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाए?

बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाना ही तो youtube,freelancing, Blogging, Social media और game खेलकर पैसे कमा सकते हैं।

About The Author

Leave a Comment

en_USEnglish