आज जानेंगे भारत का सबसे बड़ा ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म flipkart के बारे में और ये भी जानेंगे कि Flipkart se paise kaise kamaye?
ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो amazon को सीधे सीधे टक्कर देता है। अगर आप फ्लिपकार्ट पर काम करके पैसे कमाना चाहते है तो आज इस पोस्ट में Flipkart के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। आप एक स्टूडेंट है या हाउसवाइफ है हर कोई फ्लिपकार्ट पर घर बैठे पैसे कमा सकते है बिना कोई इन्वेस्टमेंट के, Flipkart से पैसे कमाने के लिए कुछ ऐसे तरीके भी है जो सीधे सीधे लाखों में कमा सकते है। आइए जानते है Flipkart se paise kaise kamaye?
Flipkart क्या है?
Flipkart एक भारतीय e–commers प्लेटफॉर्म हैं। जो ये amazon का सबसे बड़ा कॉम्पिटीटर भी है। ये एक Online shopping app हैं। जहां प्रोडक्ट खरीदें और बेचे जाते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर लाखो करोड़ों प्रोडक्ट लिस्टेड है।
Flipkart पर बड़े ब्रांड्स से लेकर छोटे छोटे सेलर का प्रोडक्ट देखने को मिल जायेगा। इसमें अलग अलग category जैसे– ग्रॉसरी, फैशन, इलेक्ट्रॉनिक, ब्यूटी, फर्नीचर जैसे और भी कैटेगरी मौजूद है। यहां online shopping करने पर फ्लिप्कार्ट का डिलीवरी बॉय ऑर्डर डिलीवर करते हैं।
इसमें अलग अलग तरह से पेमेंट का ऑप्शन देखने को मिलेगा जैसे:– फ्लिपकार्ट pay later, EMI, Wallet, UPI, Net banking aur ATM card जैसे अलग अलग तरह से पेमेंट का ऑप्शन देखने को मिलता है।
Flipkart का इतिहास–
Flipkart को साल 2007 में बेंगलुरु में Sachin Bansal और Binny Bansal ने मिलकर इसकी शुरुआत की थी। शुरुआत में Flipkart को “Online book selling plateform” बनाना चाहते थे। Sachin Bansal और Binny Bansal ने शुरू शुरू में खुद ही ऑर्डर डिलीवर करने जाते थे।
फिर धीरे धीरे फ्लिप्कार्ट बड़ा होता गया और उनमें स्टॉफ बढ़ते चले गए। उन्होंने अपने कैटेगरी बढ़ाया और बुक्स के साथ साथ इलेक्ट्रॉनिक, फैशन और लाइफस्टाइल जैसे प्रोडक्ट बेचना शुरू कर चुके थे। साल 2018 में फ्लिपकार्ट का 77% stake को अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट ने $16 में खरीद लिया।
आज का flipkart–
बात करें आज के फ्लिपकार्ट की तो ये इंडियन ईकॉमर्स मार्केट का 48% हिस्सेदारी रखता है जो कि इसको नंबर 1 बनाता है। फ्लिपकार्ट पर 450 मिलियन से ज्यादा रजिस्टर यूजर्स है। फ्लिपकार्ट ने इस साल ₹17907 करोड़ रिवेन्यू कर चुका है जो पिछले साल के मुकाबले 21% ज्यादा है।
और अब इसमें कई अलग अलग तरह के नए फीचर्स भी देखने को मिलता है जैसे Flipkart pay, Flipkart UPI, personal loan, super coin, live shop, games, home service जैसे फीचर्स देखने को मिलते है। और अब यहां से पैसे भी कमा सकते है।
आइए ज़्यादा देरी न करते हुए। Flipkart se paise kaise kamaye? इसके बारे में पूरे डिटेल्स में जानना है।
Flipkart se paise kaise kamaye?

अब बात करते हैं कि Flipkart se paise kaise kamaye और कौन कौन से तरीके है? अगर आप फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने की सोच रहे है तो यहां आप affiliate marketing कर सकते है, flipkart seller बन सकते हैं।
Flipkart पर रेफर करके और फ्लिपकार्ट delivery boy जॉब करके भी पैसे कमा सकते हैं। ये तो मैने सिर्फ 5 तरीके बताए है।flipkart se paise kaise kamaye इसके और भी तरीके नीच दिए हुए है। और flipkart से पैसे कमाने के जितने भी तरीके हैं। उन सभी के बारे में डिटेल्स में explain किया गया है।
Flipkart से पैसे कमाने के तरीके
फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के तरीके नीचे दिए गए है–
Affiliate marketing करे
आप Flipkart affiliate program से भी पैसे कमा सकते है। Affiliate का मतलब होता है कि जब कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट को बेचना चाहती है तो उन्हें मार्केटिंग करनी पड़ती है। जिस से उनका sale बढ़ता है और इन्हीं मार्केटिंग में से एक एफिलिएट मार्केटिंग भी है।
जहां कोई “Affiliate Marketer” Flipkart की कोई भी प्रोडक्ट के लिंक को अपने किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, यूट्यूब या किसी वेबसाइट पर लिंक को शेयर करते है और उनके शेयर किए गए लिंक से किसी ने प्रोडक्ट खरीद लिया तो उनको कमिशन मिलता है।
अगर आप भी इस तरीके से कमाना चाहते है या एक एफिलिएट मार्केटर बनना चाहते है तो आइए इसके बारे में जाने लेकिन उससे पहले आपको एक जरूरी बातें जानना होगा। Flipkart फिलहाल अपने affiliate program को सस्पैंड कर चुका है। तो नए यूजर flipkart से डायरेक्ट affiliate account नहीं बना सकते लेकिन एक तरीका है।
जहां से आप flipkart पर affiliate marketing करके पैसे कमा सकते हैं। और तो और फ्लिपकार्ट ही नहीं बल्कि amazon, Myntra, Ajio, Meesho जैसे प्लेटफॉर्म से भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं। आइए अब जानते है कि Flipkart se paise kaise kamaye affiliate marketing के ज़रिए?
Flipkart Affiliate marketing कैसे करें?
- सबसे पहले आपको एक वेबसाइट पर जाना है जिसका नाम earnkaro.com है।
- यहां साइनअप करे जिसमें email, Mobile number डालना होगा।
- नंबर पर OTP आएगा वेरिफाई कर लें।
- अब आपके सामने earnkaro का इंटरफेस ऐसा कुछ दिखेगा।
- अब फ्लिपकार्ट पर जो कुछ भी एफिलिएट से बेचना चाहते है उस प्रोडक्ट का लिंक कॉपी कर लें।
- अब वापस earnkaro पर आए। वहां नीचे “MAKE A LINK” पर क्लिक करें।
- वहां Flipkart के product के लिंक को Paste करें।
- अब एक नया link तैयार होगा जो Affiliate link होगा।
- आप चाहो तो इस लिंक को किसी भी प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।
- जिस किसी ने भी आपके लिंक से शॉपिंग किया तो आपको इसके बदले 10–12% तक का कमिशन मिलेगा।
नोट:– earnkaro वेबसाइट में सिर्फ फ्लिपकार्ट ही नहीं बल्कि जितने भी ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म है वहां से भी एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते है।
Flipkart seller बनें
Flipkart seller का मतलब कोई व्यक्ति अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचने के लिए Flipkart पर प्रोडक्ट को लिस्ट करके उसको सेल करना ही फ्लिपकार्ट सेलर कहलाता है। Flipkart पे ऐसे हजारों सेलर अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचकर लाखो करोड़ों कमा चुके है।
अगर आप एक बिजनेसमैन कोई मैन्युफैक्चरर या अपने घर पे ही Handmade बनाया हुआ प्रोडक्ट है तो आप flipkart पर बेच कर 1 लाख रुपए कमा सकते हैं। और अगर यूजर्स को आपके प्रोडक्ट पसंद आते है तो वो ऑर्डर करेंगे और आपकी कमाई शुरू होगी।
अगर आप जानना चाहते है कि फ्लिपकार्ट सेलर कैसे बने और seller बनकर Flipkart se paise kaise kamaye? तो आइए इसको डिटेल्स में जानते हैं।
Flipkart seller कैसे बने ?
- सबसे पहले flipkart seller hub की website पर जाना हैं
- वहां सेलर अकाउंट बनाना होगा। (seller account बनाने के पूरे तरीके नीचे दिए हुए हैं)
- अब आप अपने फ्लिपकार्ट में जिस प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं उसके फ़ोटो को चुने।
- उसके डिटेल्स भरे जैसे डिस्क्रिप्शन, टाइटल भरें।
- अब उसमें अपने प्रोडक्ट का प्राइस सेट करें।
- और फ्लिपकार्ट पर प्रोडक्ट लिस्ट कर दें
- जब किसी ने आपके प्रोडक्ट को ऑर्डर किया तो ऑर्डर accept करें।
- जब फ्लिपकार्ट का डिलीवरी पार्टनर ऑर्डर complete कर लेता है तो आपको पेमेंट मिल जाती है।
Flipkart shopsy app से कमाए
Flipkart ने एक ऐसा app लॉन्च किया जिसके चलते कोई भी flipkart के product को resell करके पैसे कमा सकता है। और इस app नाम shopsy है। Reselling बिजनेस को देखते हुए flipkart ने जुलाई 2021 को shopsy को लॉन्च किया। Shopsy का इस्तेमाल करके किसी भी सोशल मीडिया पर प्रोडक्ट शेयर करके अपने दोस्त या फैमिली को सेल कर सकते है और इसमें अपना प्रॉफिट खुद सेट कर सकते है।
Shopsy का इस्तेमाल करना उन लोगों लिए ज़्यादा फायदेमंद होगा जो Social media influencers, students और housewife हो, वो अपना income खुद कर सके। और घर बैठे ही बिना किसी इन्वेस्टमेंट के shopsy ऐप से पैसे कमा सकते है। आपको बस मार्केटिंग करनी होगी और ज़्यादा से ज़्यादा कस्टमर तक पहुंचना होगा।और आप ज़्यादा से ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं।
Shopsy app se paise kaise kamaye?
- सबसे पहले Google Play Store से “shopsy” को डाउनलोड कर लें।
- अब उसमें Sign-up करके अकाउंट Set-up करें।
- यहां जिस भी प्रोडक्ट को बेचना चाहते है उस product को शेयर वाले icon पर क्लिक करें।
- अब आप उस प्रोडक्ट को अलग अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर करे और अपना प्रॉफिट जोड़ लें।
- मतलब कोई प्रोडक्ट ₹350 का है और आपका मार्जिन ₹150 है तो उस प्रोडक्ट को ₹500 में बेचना होगा।
- जिसने भी आपके शेयर किए हुए प्रोडक्ट को ऑर्डर करना चाहता है तो उनसे नाम, पता और नंबर ले लें।
- अब shopsy app पर जाए जिस भी प्रोडक्ट का ऑर्डर आया है उसको आप ऑर्डर करे।
- ऑर्डर में नाम,पता और नंबर कस्टमर का होना चाहिए।
- जैसे ही ऑर्डर डिलीवर हो जाता है तो आपको आपका पैसा मिल जाएगा।
नोट:– ऑर्डर, रिटर्न और रिफंड ये सारा काम फ्लिपकार्ट खुद देखता है।
Flipkart में जॉब करके
Flipkart में जॉब करना बहुत लोगों का सपना होता है क्योंकि लाइफ स्टेबल हो जाती है। और आप महीने के लाखों से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं। फ्लिप्कार्ट में अलग अलग department के अलग अलग जॉब है। आप चाहो तो full time या part time Job करके पैसे कमा सकते है।
आप अपने क्वालीफिकेशन के आधार पर जॉब पा सकते है। इसके लिए आपको टेक्निकल knowledge(software engineer, data scientist, Cloud Engineer) होनी चाहिए। और साथ ही skills(data analysis, Machine learning, python, java, cloud technologies) आनी चाहिए जिसके वजह से आपको एक फुल टाइम जॉब मिलेगी flipkart में जिसकी सैलरी 10–12 Lakh/annum (experience ke hisaab se)
और अगर पार्ट टाइम करना चाहते है तो आप फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय बनकर जॉब कर सकते हैं।आइए जानते है कि flipkart में जॉब करके Flipkart se paise kaise kamaye? पूरी जानकारी नीचे समझे।
Flipkart में जॉब कैसे करें?
- सबसे पहले वेबसाइट पर जाए जिसका नाम Flipkart Careers पर जाएं।
- वहां सर्च bar में जॉब सर्च करें।
- अब वहां अपने qualification के आधार पर अपना रोल चुने।
- जॉब की डिस्क्रिप्शन को ध्यान से पढ़ें। Required skills और qualifications को चेक करें।
- अब वहां पर अपनी प्रोफाइल creat करें।
- अपना updated resume अपलोड करें।
- सबकुछ भर देने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
- अब आपको कन्फर्मेशन mail का wait करना होगा।
Flipkart super coin से कमाए

Flipkart supercoin जो कि फ्लिपकार्ट का ही Currency है। और ये supercoin तब मिलता है जब flipkart पर शॉपिंग करते है तब मिलता है। हालांकि इस supercoin को रियल पैसे में कन्वर्ट नहीं कर सकते है लेकिन इसका इस्तेमाल shopping,recharge,bill में किया जा सकता हैं।तो आइए जानते है flipkart super कॉइन कैसे कमाएं?
Flipkart super coin kaise kamaye?
- अगर आप Flipkart Plus Member है तो हर शॉपिंग पर 4 supercoin कमा सकते है
- और अगर Non –Member है तो हर शॉपिंग पर 2 supercoin कमा सकते हैं।
- अगर इनके पार्टनर प्लेटफॉर्म से flipkart के द्वारा कुछ खरीदें तो सुपर कॉइन मिलता है।
- आइए जानते है इसका इस्तेमाल कैसे करे–
- शॉपिंग करते टाइम supercoin की इस्तेमाल करे।
- रिचार्ज करने पर supercoin का इस्तेमाल करें
- बिल पेमेंट पर supercoin का इस्तेमाल करें।
- इनके पार्टनर प्लेटफॉर्म पर कुछ खरीदने के लिए supercoin का इस्तेमाल करे डिस्काउंट के लिए।
- Supercoin को gift card में रिडीम करे।
- फ्लिपकार्ट पार्टनर प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन लेने में supercoin का इस्तेमाल करें।
नोट:– आप इन supercoin को डिस्काउंट ,गिफ्ट कार्ड और पार्टनर प्लेटफॉर्म के लिए इस्तेमाल कर सकते है। पार्टनर प्लेटफॉर्म का मतलब ये कि फ्लिपकार्ट अपने प्लेटफॉर्म पे अलग अलग बड़े ब्रांड को प्रमोट करता है।
जिसके बदले वो ब्रांड्स पैसे देते है फ्लिपकार्ट को, partner plateform ये रहे –Ola, Uber, OYO, Gaana, aur Urban Company jaise Flipkart की पार्टनर प्लेटफॉर्म है।
Flipkart के delivery boy बने
अगर आप एक डिलीवरी जॉब ढूंढ रहें है और आप चाहते है कि फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय जॉब करके पैसे कमाना चाहते है तो आप इससे भी पार्ट टाइम या फुल टाइम जॉब करके पैसे कमा सकते हैं। भारत ने ऐसे बहुत से काम है जो डिलीवरी बॉय के बिना काम हो नहीं सकता है जैसे ऑनलाइन shopping, online food delivery जैसे और भी काम डिलीवरी बॉय की डिमांड बहुत जाया रहती है।
ऐसे बहुत से Delivery बॉय देखने को मिल जाएंगे जो डिलीवरी बॉय बनकर महीने के 15000–30000 तक पैसे कमा रहें है। तो अगर आप भी कमाना चाहते है तो बने रहे हमारे साथ।
आपको ये मालूम हों चाहिए अगर नहीं मालूम है तो। मैं बता देना चाहता हूं कि फ्लिपकार्ट खुद से कोई प्रोडक्ट डिलीवर नहीं करता है बल्कि उसका logistic पार्टनर है जिसका नाम ekart है। प्रोडक्ट को डिलीवर से लेकर रिटर्न सारे काम यही देखता है।आइए जानते है कि flipkart डिलीवरी जॉब करके Flipkart se paise kaise kamaye?
Flipkart delivery boy बनने के लिए रिक्वायरमेंट –
- आपकी उम्र 18 साल से ज़्यादा होनी चाहिए
- आपका एक बाइक या स्कूटर होना चाहिए होना चाहिए।
- आपका ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए
- और कोई I’d proof जैसे पैन कार्ड, आधार होना चाहिए।
Flipkart delivery boy जॉब कैसे करें?
- सबसे पहले ekart की वेबसाइट पर जाए।
- वहां जॉब के लिए अप्लाई करें।
- दूसरा तरीका ये है किसी जॉब प्लेटफॉर्म से डिलीवरी जॉब लें
- जॉब प्लेटफॉर्म में Naukari.com, job hai, indeed जैसी प्लेटफॉर्म आती है।
- या फिर आप डायरेक्ट अपने लोकल एरिया के ekart warehouse में जॉब अप्लाई कर सकते हैं।
- इसमें आपको छोटी सी ट्रेनिंग देंगे। डिलीवर करने के लिए।
- आपको अपने लोकल एरिया के सारे रूट मालूम होना चाहिए।
- सैलरी 2 तरीकों से मिलती है। मंथली और हर सेल पर
- मंथली सैलरी में फिक्स सैलरी 15000–30000 तक होती है और पेट्रोल का खर्च भी कंपनी देती है।
- Per–sale payment में आपको हर एक डिलीवर पर 15–40 रुपए मिलते है। और कोई सैलरी नहीं मिलती। पेट्रोल का खर्च खुद का होता है।
Cashkaro se paise kaise kamaye in hindi 2024 (जाने पूरी जानकारी हिन्दी में)
Flipkart Account kaise banaye?
Flipkart se paise kaise kamaye ये तो आप जान चुके है लेकिन Flipkart को डाउनलोड कैसे करे? Flipkart में साइनअप कैसे करें? Flipkart में प्रोफाइल कैसे बनाए? और Flipkart में seller account कैसे बनाएं इन सब की जानकारी पूरे details में बताई गई हैं।
Flipkart download कैसे करें?
Flipkart download करने के लिए स्टेप बाय स्टेप समझे।
Step 1 – अगर आप एंड्रॉयड यूजर्स है तो आप गूगल प्ले स्टोर पर जाएं।
Step 2 –और अगर आप IOS यूजर्स है तो आप apple store पर जाए।
Step 3–अब वहां आपको फ्लिपकार्ट सर्च करना है।
Step 4– उसके बाद install पर क्लिक करना है।
Step 5–या फिर फ्लिपकार्ट के official website से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Step 6–इंस्टॉल होने के बाद साइनअप कर सकते हैं।
Flipkart पर sign-up कैसे करे?
फ्लिप्कार्ट पर साइनअप करने के स्टेप दिए हुए है।
Step 1–सबसे पहले फ्लिपकार्ट को ओपन करें।
Step 2–अब साइनअप पर क्लिक करें।
Step 3–वहां अपना भाषा चुने।
Step 4– अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
Step 5–नंबर पर OTP आएगा, वेरिफाई कर लें।
Flipkart में प्रोफाइल setup कैसे करें?
फ्लिपकार्ट में प्रोफाइल स्टेपअप करने के तरीके स्टेप बाय स्टेप में समझें।
- Flipkart ओपन करे। और अकाउंट वाले icon पर क्लिक करें।
- अब अकाउंट सेटिंग में एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करें।
- अब वहां फर्स्ट नेम लॉस्ट नाम डालें और साथ में ईमेल भी डालें।
- अब अकाउंट सेटिंग में “save address” पर जाना है।
- वहां अपना घर या ऑफिस का address डालना है।
- आप अपना कार्ड (debit/credit) या UPI id सेव कर सकते है।
Meesho se paise kaise kamaye in hindi (पूरी जानकारी हिन्दी में)
Flipkart पर seller account कैसे बनाएं?
Flipkart se paise kaise kamaye तो इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है seller account बनाना क्योंकि इन seller account के ज़रिए ही flipkart से से पैसे कमा सकते है। Flipkart पर seller account बनाने के लिए सिर्फ 4 स्टेप होते हैं। Flipkart पर Seller अकाउंट बनाने की पूरी जानकारी नीचे दी गई है–
Step 1– पहले स्टेप में अपना मोबाइल नंबर डालना है और उस नंबर पर OTP आएगा उसको वेरिफाई करें। उसके बाद email डालें।
Step 2–अब एक मजबूत स password सेट करे। और first Name और Display Name को भरें।
Step 3– स्टेप 3 में ज़्यादा इंफॉर्मेशन भरनी होगी इसलिए एक एक पॉइंट्स से समझते हैं।
- पैन कार्ड अपलोड करें।
- अपना हस्ताक्षर(signature) draw करें
- Store discription भरें।
- Pick-up pincode डालें (जिस pincode पर प्रोडक्ट pick-up होगा वो डाले)
- Pick-up address डालें
Step 4– अब आप bank account details भरे और साथ ही IFSC code भी डालें।
अब आपका Flipkart seller account बन चुका है आप प्रोडक्ट लिस्ट कर सकते है और flipkart पर earning स्टार्ट कर सकते हैं।
Google se paise kaise kamaye in hindi (8 आसान तरीकों को जाने)
FAQ –flipkart se paise kaise kamaye?
1. Flipkart affiliate में Kaunse products promote karna zyada profitable hai?
Flipkart से ज़्यादा पैसे कमाने के लिए आपको इलेक्ट्रॉनिक और फ़ैशन के प्रॉडक्ट को प्रमोट करना होगा।
2. Product listing ke liye kya-kya documents chahiye?
Product लिस्ट करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट लगती है।
- आधार कार्ड/पैन कार्ड
- GST number
- Bank account
निष्कर्ष
अगर आप इस आर्टिकल(flipkart se paise kaise kamaye) के पैसे कमाने के तरीकों अच्छी तरह से जाना होगा तो आप इनमें से किसी 1 पर भी दिल लगा कर मेहनत करते हैं तो आप महीने के 50000–10000 तक कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए मेहनत करनी होगी आपके अंदर एक जुनून होगा तो आप जरूर फ्लिपकार्ट से पैसे कमा सकते है।
मुझे उम्मीद होगी मेरा ये आर्टिकल(Flipkart se paise kaise kamaye)आपको पसंद आया होगा। अगर आप चाहते है और किसी ऐप या वेबसाइट से पैसे कमाने बारे में जानना चाहते है तो आप कॉमेंट बताए मै आपको जरूर मैसेज करूंगा।