अगर आप जानना चाहते है की एक पॉपुलर सोशल मीडिया एप Pinterest kya hai? Aur Pinterest se paise kaise kamaye? तो आप बिलकुल सही जगह आए है।
भारत में Pinterest के इस्तेमाल बहुत कम लोग करते है। ये भी एक सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां से ज्यादातर लोग फोटो डाऊनलोड का इस्तेमाल करते है।लेकिन यहां से आप कमाई भी शुरू कर सकते है वो भी घर बैठे बिना कोई इन्वेस्टमेंट के आप महीने के लाखो तक भी कमा सकते है और बहुत सारे आइडिया भी शेयर कर सकते है।
आपके आइडिया यूनिक और मददगार होगी तो आपको इस प्लेटफॉर्म पर पैसे कमाने से कोई नहीं रोक सकता। अगर आप जानना चाहते है की Pinterest kya hai? Pinterest se paise kaise kamaye? और Pinterest अकाउंट ग्रो कैसे करे? तो आप सभी सवालों को डिटेल्स में समझेंगे वो भी सिम्पल तरीकों में।
Pinterest क्या है?
Pinterest दूसरे सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp और youtube है ठीक वैसे ही ये भी फोटो वीडियो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफार्म जहां लाखो फोटो और वीडियो अलग अलग कैटेगरी जैसे के फॉर्मेट में देखने को मिल जायेगी। जिसको आप अलग अलग सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है और साथ में save bhi kar sakte है।
इस platform को सबसे ज्यादा महिलाएं इस्तेमाल करती है। क्युकी उसको डिजाइन या डेकोरेशन से सम्बन्धित लाखो आइडिया Pinterest पर मौजूद है। रिपोर्ट के मुताबिक इस प्लेटफॉर्म को 77% महिलाए इस्तेमाल करती है। इस प्लेटफॉर्म पर महिने में 1 बिलियन से ज्यादा visiter आते है। बड़े बड़े ब्रांड भी इस प्लेटफॉर्म को अपने प्रोडक्ट और सर्विस को प्रोमोट और मार्केटिंग के लिए इस्तेमाल करती है।
Pinterest के बारे में–
Pinterest के बारे में कुछ बेसिक नॉलेज आपको पता होनी चाहिए जैसे–
Pins: आपने जो फोटो या वीडियो को अपलोड करते है तो उन्हें pins कहा जाता है।
Board: जहां आप अपनी पसंद के pins को अलग अलग टॉपिक या कैटेगरी के हिसाब से स्टोर करते है।
Pinterest का इतिहास क्या है?
Pinterest की शुरूआत बेन सिल्बरमैन, एवन शार्प, और पाउल सियारा ने मिलकर साल 2010 में इसकी स्थापना किए थे। ये एक अमेरिकी कम्पनी है। Pinterest को शुरुआत में आइडिया शेयरिंग प्लैटफॉर्म बनाया गया था। जो की आप किसी भी टॉपिक जैसे फिटनेस,ट्रैवल, डिजाइन, मोटिवेशन से संबंधित कोई आइडिया आप इमेज के फॉर्मेट में शेयर कर सकते थे।
2012 में pinterest ने एंड्रॉयड और आईफोन एप लॉन्च किया गया। साल 2019 में स्टॉक मार्केट में रजिस्टर हुआ अब ये पब्लिक लिस्टिंग कंपनी बन चुकी थी। धीरे धीरे नए नए फीचर्स डेवलप हुए।
आज Pinterest दुनिया भर में एक पॉपुलर प्लेटफॉर्म है, जिसमें 498 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं, इसका इस्तेमाल लोग अपनी इंट्रेस्ट शौक और आइडिया को डिस्कवर और save करने के लिए करते है।
Pinterest se paise kaise kamaye?
दोस्तो अगर आप Pinterest se paise kaise kamaye ये जानना चाहते है तो से मैं आपको बता देना चाहूंगा की Pinterest डायरेक्ट आपको कोई पैसा नहीं देता।मतलब ये की आपके Pinterest अकाउंट में चाहे कितने फॉलोअर्स हो जाय Pinterest आपको कोई पैसे नही देता,
लेकिन रुको रुको अगर आप जानना चाहते है की Pinterest se paise kaise kamaye तो मैं आपको ऐसे तरीके बताउंगा जिस से आप महिने के 50–60 हज़ार कमा सकते है। वो भी अपने घर बैठे बिन कोई लैपटॉप या कंप्यूटर के, आप के पास मोबाइल है तो आप अपने मोबाइल से भी Pinterest से पैसे कमा सकते हैं।
आईए जानते है की वो कौन कौन से तरीके है जिस से आपको मालूम होगा कि Pinterest se paise kaise kamaye।
1. Affiliate marketing
अगर आप चाहते है की Pinterest से पैसे कैसे कमाए तो पहला तरीका है। Affiliate marketing, अगर आप Pinterest पर affiliate करते है तो आप जल्दी grow कर पाएंगे, दूसरे किसी भी सोशल मीडिया के मुकाबले pinterest पर ऑनलाइन शॉपिंग बहुत ज़्यादा होती है।
आईए जानते है की आखिर कैसे affiliate marketing के जरिए pinterest se paise kaise kamaye?
- सबसे पहले आपको एक टॉपिक चुन लेनी होगी जिसके संबंधित एफिलिएट प्रोडक्ट बेचना चाहते है।
- इसके बाद आपको एफिलिएट प्रोग्राम जैसे amazon,sale share, Flipkart, clickbank,bluehost और shopyfi जैसे एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर लेना है।
- अब ज्वाइन करने के लिए सारे डिटेल्स जैसे नाम, ईमेल, नंबर,एड्रेस,वेबसाइट का नाम जैसे सारी information भरनी होगी।
- अब अलग अलग एफिलिएट प्रोग्राम प्लैटफॉर्म का अपना approvel process होता है तो जब aprove मिल जाए तब आप affiliate marketing करने के लिए तैयार है।
- अब आपको एक लैंडिंग पेज बनाना होगा जहां आप अपने एफिलिएट प्रोडक्ट को डिजिटल स्टोर की तरह बना सकते है।
- या तो आप एक वेबसाइट बना ले या फिर आप shopyfi पर एक डिजिटल स्टोर बना ले।
- Affiliate के प्रॉडक्ट की एफिलिएट लिंक को अपने डिजिटल स्टोर पर कैटलॉग करे।
- अब आप अपने प्रोडक्ट से संबंधित फोटो या छोटी वीडियो का content तयार करे।
- अब आप Pinterest पर अपने कॉन्टेंट को अपलोड करे और उसके डिस्क्रिप्शन में प्रोडक्ट की सारी डिटेल्स और अपने स्टोर की लिंक डाल दे।
- अब जितने लोग आपके Pinterest pins से आपके डिजिटल शॉप पर जाकर आपके एफिलिएट लिंक से कुछ खरीद लेते है तो आप की कमाई होती है।
- अब अलग अलग सर्विस या प्रोडक्ट की अलग अलग एफिलिएट कमिशन रेट होती है।
- आप अपने एफिलिएट प्रोडक्ट वाली pins को प्रमोट करे। और अपने फॉलोवर्स के साथ इंगेज भी करे।
- अपने Pinterest account perfomance में अपने प्रोडक्ट की परफॉर्मेंस देख सकते है की वो कैसा परफॉर्म कर रहे है।
ये थे कुछ तरीके जिस से आप अपने pinterest से affiliate marketing कर सकते है, लेकिन आप pins के discription में डायरेक्ट एफीलिएट लिंक न डाले नही तो अपका अकाउंट बैन हो सकता है।
2. product बेच कर
अगर आप का खुद का कोई प्रोडक्ट है और आप उसको सेल करना चाहते है या मार्केटिंग करना चाहते है, तो शायद Pinterest एक बढ़िया प्लेटफॉर्म है, क्युकी किसी भी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म के मुकाबले लोग Pinterest से अधिक ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते है तो आपको ये एक अच्छी ऑपर्च्युनिटी प्रोवाइड करता है आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग pinterest पर कर सकते है।
अगर आप चाहते है की Pinterest par अपना प्रोडक्ट सेल कैसे करे तो मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा।
- सबसे पहले Pinterest पर बिजनेस अकाउंट बना लेना है।
- अपने प्रोफाइल को सेटअप करना है प्रोफाइल पिक, यूजरनेम, बायो में अपने बिज़नेस से संबंधित।
- अगर आपके कोई डिजिटल स्टोर या किसी भी प्लेटफॉर्म जैसे शोपीफाई, वुकोमर्स या किसी भी वेबसाइट पे तो आप Pinterest से कनेक्ट कर लें।
- आप अपने प्रोडक्ट के संबंधित एक हाई क्वालिटी और अट्रैक्टिव कॉन्टेंट तैयार करे।
- अपलोड करने के लिए टाइटल, डिस्क्रिप्शन में अपना कीवर्ड और लिंक का इस्तेमाल करें।( अपने डिजिटल स्टोर या वेबसाइट जहां से प्रॉडक्ट बेचनी है उसका लिंक डाले)
- अपने डिस्क्रिप्शन में buy now जैसे वर्ड भी इस्तेमाल करे ताकि कस्टमर इंस्पायर हो प्रोडक्ट लेने के लिए।
- उसके बाद अपलोड कर दे।
- आप अपने अलग अलग प्रोडक्ट के लिए boards बना सकते है जैसे summer collection या winter collection जैसे boards बना ले।
- आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए Pinterest ads का इस्तेमाल कर सकते है।
- Promoted pins से आपके प्रोडक्ट ज्यादा लोगों तक पहुंच सकते है, और आप टारगेट आडियंस तक भी पहुंच सकते है।
- Pinterest analytics ka इस्तेमाल करे, अपने pins और board का performance track करें।
3. Sponcership करके
किसी भी सोशल मीडिया से आनलाइन पैसे कमाने के लिस्ट में स्पॉन्सरशिप भी एक बड़ा रोल अदा करता है।आज कल जितने भी छोटे बड़े सोसल मीडिया इनफ्लूएंसर है, इस स्पॉन्सरशिप की मदद से लाखो में पैसे कमा रहे है।
अब आप सोच रहे होंगे की ये स्पॉन्सरशिप के जरिए Pinterest se paise kaise kamaye तो सबसे पहले आपको इस बात पे ध्यान रखना है की स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाने के लिए आपके Pinterest account में ज्यादा फॉलोवर्स होने चाहिए जैसे 5000 फॉलोवर्स से ज्यादा ही होने चाहिए। अब जब आपके ज्यादा फॉलोवर्स होंगे तब आप ब्रांड से कॉन्टैक्ट कर के उन्हे अपना अकाउंट परफॉर्मेंस और अकाउंट इन्शाइट दिखाना है।
जब उन्हें लगेगा की आप उनके ब्रांड प्रमोशन के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है तो वो आपको स्पॉन्सरशिप करने देंगे। दूसरा तरीका ये है की अगर आपके अकाउंट में बहुत ज्यादा ही फॉलोवर्स है तो ब्रांड खुद चल कर आएगी अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए। जिसके बदले आपको पैसे दिया जायेगा। जब आपको स्पॉन्सरशिप मिल जायेगी तब आपको एक स्पॉन्सर कॉन्टेंट बनाना है जिसमे आपको ये फोकस करना है कि ब्रांड या प्रोडक्ट को आडियंस तक पहुंचाना है।
उस कॉन्टेंट के डिस्क्रिप्शन में आपको ये mention करना होगा की ये पैड स्पॉन्सरशिप है। और उस ब्रांड से सम्बन्धित डिटेल्स भी भर दे। स्पॉन्सरशिप में पैसे कितने मिलेंगे ये सिर्फ फॉलोवर्स पर डिपैंड करता है। जीतने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे आपको उतने ज्यादा पैसे दिए जायेंगे।
4. traffic भेज कर
अगर आपके Pinterest अकाउंट में ज्यादा फॉलोवर्स है, और आप अपने आडियंस के साथ इंगेज करते है। और आप रेगुलर pins share करते है तो आप अपने किसी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म या वेबसाइट पर ट्रैफिक भेज सकते है।
जिस से आपके दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी ग्रोथ देखने को मिलेगी, जिस से आप अलग अलग प्लेटफॉर्म से कमाई कर सकते है और तो और दूसरा तरीका ये है की अगर आप किसी दूसरे के सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म या वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजते है तो आप उनसे पैसे भी चार्ज कर सकते है।जिस से आप दोनो तरफ से कमाई कर सकते है।
लेकिन इतना याद रखना होगा की आप अपने फॉलोवर्स को बेचना नही हैं।उनके साथ जुड़े रहना है उनके साथ इंगेज करना है एक लॉयल्टी बनानी है। रेगुलर उनके niche का pins upload करना है तब जाकर जब ट्रस्ट बनती है तो आप अपने ट्रैफिक को किसी और प्लेटफॉर्म पर ट्रांसफर कर सकते है।
5.Digital products
डिजीटल प्रोडक्ट्स का मतलब ये है की जो ऑनलाइन या इंटरनेट पर इनका अस्तित्व होता है, ये ऐसे प्रोडक्ट होते है जिसे ऑनलाइन या इंटरनेट से एक्सेस किया जा सकता है इसको डिलीवरी और मैन्यूफैक्चरिंग करने की भी जरूरत नही होती है। और इसके जरिए आपको ये मालूम भी होगा की Pinterest se paise kaise kamaye
डिजीटल प्रोडक्ट जैसे– इबुक, PDF, software, stocks photo and video, template, और ऑनलाइन कोर्स जैसे प्रोडक्ट को आप अपने Pinterest अकाउंट में मार्केटिंग के साथ साथ बेच भी सकते है। अपने डिजिटल प्रोडक्ट का एक हाई क्वॉलिटी कॉन्टेंट बना कर उसमे अपने प्रोडक्ट का लिंक डाल सकते है, जिस से आपके प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ जाएगी।
लेकिन इसके लिए भी आपके अकाउंट में ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर्स होने चाहिए तभी जाकर आपके डिजिटल प्रोडक्ट ज्यादा बिकेंगे।
6. Images बेच कर
अगर आप एक फोटोग्राफर या डिजाइनर है तो आप अपने फोटो को ऑनलाइन बेच सकते है। आपकी द्वारा बनाई गई इमेज जितनी ज्यादा यूनिक और हाई क्वॉलिटी होगी उतने ज्यादा पैसे में बिकेगी। लेकिन सिर्फ image से Pinterest se paise kaise kamaye?
इसके लिए आपको Pinterest पर अपने इमेज को upload करे जिसको सेल करना चाहते है, और उनके discription में “buy image” या “download premium image” ये डाले और साथ में वो लिंक भी डाले जहां आप ने अपने प्रोडक्ट लिस्ट की हुई है जैसे etsy, Shopify, या shuttercockया फिर खुद की वेबसाइट जहां आप ने डिजिटल इमेज list किए हुए है।
अब आप अपनी इमेज को मार्केटिंग करने के लिए सबसे बढ़िया प्लेटफॉर्म Pinterest है। यहां से आपकी इमेज की मार्केटिंग सभी लोगो तक होगी और उस इमेज के लिंक से वो इमेज भी खरीद सकते है। और ये इमेज ज्यादातर कॉन्टेंट क्रिएटर या कोई ब्रांड या कम्पनी खरीदती है अपनी मार्केटिंग के लिए।
Pinterest account ko grow kaise kare?
आप ने ये तो जान लिया की Pinterest se paise kaise kamaye और कौन कौन से तरीके है उसके बारे में भी जाना लेकिन कुछ तरीके ऐसे भी है जिनमे ज्यादा फॉलोवर्स होनी चाहिए जिस से आपकी कमाई भी ज्यादा हो इसके लिए आपको अपने pinterest अकाउंट या अपने pins को ग्रो करना होगा जिस से आपके इंगेजमेंट और फॉलोवर्स बढ़ेंगे। और साथ में आपकी कमाई भी, तो आईए जानते की Pinterest account ko grow kaise kare?
SEO करे
जिस तरह गूगल में SEO किया जाता है किसी ब्लॉग या वेबसाइट को रैंक कराने के लिए, ठीक उसी तरह Pinterest पर भी SEO किया जाता है pins को रैंक कराने के लिए, Pinterest पर seo काफी आसान है।
#1. Keyword research
Pinterest पे पीन रैंक करने के लिए कीवर्ड को रिसर्च करना बहुत जरूरी है और अपने pins title, discription में कीवर्ड भी डाले।
#2. High quality content
एक high-quality इमेज रैंक जल्दी होती है इसलिए आप कोशिश करे अपने इमेज को clear और attractive बनाए जिस से ज्यादा से ज्यादा को अट्रैक्ट हो पाए।
#3. Hashtag का इस्तेमाल करें
अपने pins के टाइटल और डिस्क्रिप्शन में रिलेवेंट hashtag का इस्तेमाल करे जिस से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आपका pins पहुंचे।
#4. regular new post
रेगुलर पोस्ट करने से आप Pinterest पर एक्टिव रहेंगे जिस से आप अपने इनसाइट परफॉर्मेंस चेक कर सकते है और अपने ऑडियंस से इंगेज कर सकते है। आपके फॉलोवर्स भी बढ़ेंगे और इससे आपकी विजिबिलिटी भी बढ़ाती है।
#5. Pinterest trend फॉलो करें
Pinterest ने ट्रेंड टूल निकाला है जिस से आप ये चेक कर सकते है की फिलहाल क्या ट्रेंड चल रहा उसी बेसिस पर आप कॉन्टेंट को तयार करके अपलोड कर सकते है जिस से जल्दी वायरल हो जाए।
#6. Pinterest ads
Pinterest पर ग्रो करने का सबसे बेहतर और सबसे आसान तरीका है Pinterest ads । Lekin ye एक पैड मेथड है जहां आप अपने pins ko टारगेट लोकेशन टारगेट जेंडर और टारगेट age के बेसिस पर।जिस से आपकी ग्रोथ ज्यादा होगी।
ये कुछ तारिकें थे जिस से आप अपने pins को तेज़ी से वायरल कर सकते है जिसकी वजह से pinterest से पैसे कमा सकते है।
FAQ – Pinterest se paise kaise kamaye?
Q1. क्या Pinterest सच में पैसे देता है?
Pinterest आपको direct कोई पैसे नहीं देता लेकिन कुछ तरीके है जो मैने इस आर्टिकल में बताया उससे आप pinterest के जरिए पैसे कमा सकते है।
Q2. Pinterest से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
Pinterest से पैसे कमाने की बात की जाए तो आप किस कैटेगरी में काम कर रहे है उस पर डिपेंड करता है। अगर आप एफिलिएट करते है या स्पॉन्सर करते है इनके कमाई अलग अलग होते है।
Q3. Pinterest पर कितने फॉलोवर्स होने चाहिए पैसे कमाने के लिए?
कितने फॉलोअर्स होने चाहिए इसका विशिष्ट रूप से कोई क्राइटेरिय नहीं है। अगर आपके Pinterest account में 5000 फोलोअर्स या उससे ज्यादा है तो आप काबिल है पैसे कमाने के लिए।
निष्कर्ष
अगर आप ने ये जाना की Pinterest se paise kaise kamaye तो आपको ज्यादा मेहनत करनी होगी अगर आप रेगुलर पिंट्रेस्ट पर मेहनत करते है तो आप Pinterest से जल्दी पैसे कमाना शुरू कर सकते है। और अगर आपको ये आर्टिकल (Pinterest se paise kaise kamaye) अच्छी लगी या कोई नई जानकारी जानने को मिली तो आप मुझे कॉमेंट में जरूर बताए अगर आप इसी से संबंधित और भी आर्टिकल चाहते है तो आप मुझे कॉमेंट में ज़रूर बताएं।
1 thought on “Pinterest se paise kaise kamaye(पूरी जानकारी हिन्दी में)”