आज हमलोग जानेंगे paisa kamane wala game के बारे में, जो कि अलग अलग गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। जब से कोविड19 की वजह से लॉकडाउन हुआ था तब से आज तक ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्रीज को बहुत ज़्यादा बूस्ट मिली हैं। लोग इतने दीवाने हो गए बच्चों से लेकर बड़े भी गेम के दीवाने हो चुके हैं। और आज के समय में आप गेम खेलने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते हैं।
जी हां दोस्तो आप ने सही सुना आप गेम खेलकर फ्री में ghar baithe paise kamane wala app से रियल पैसे कमा सकते हैं। काफी लोग ऑनलाइन गेम खेल कर महीने के लाखो रूपये से ज़्यादा की कमाई कर चुके हैं। अगर आपको गेम खेलना बहुत पसंद तो आप अपने गेमिंग स्किल्स से कई सारे गेम्स और टूर्नामेंट जीत सकते है। और जीतने पर आपको रिवॉर्ड भी मिलेंगे।
अगर आप जानना चाहते है कि कौन कौन से paise kamane wala online game है जिसको खेल कर पैसे कमा सकते हैं। आइए जानते है, paisa kamane wala game कौन–कौन से है ?
पैसा कमाने वाला गेम क्या है?
paise kamane ka game वो होतें हैं। जहां आप गेम खेलने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते हैं। जिसमें आपको अलग अलग प्लेटफॉर्म पर बहुत सारे गेम्स खेलने को मिल जायेंगे जिसमें, लूडो, कैरम, बबल शूटर, रेसिंग, 3 पत्ती, फैंटेसी गेम जैसे बहुत सारे गेम्स है।
जिसमें knowledge और skils की जरूरत पड़ती है तभी जाकर पैसा kamane wala online game से paisa kamane और कमाए हुए पैसे को अपने बैंक में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
बात करे ऑनलाइन ऐसे बहुत सारे गेमिंग प्लेटफार्म है जो दावा करती है कि उनके गेम खेलकर पैसे कमाए, लेकिन कुछ प्लेटफॉर्म ही पैसे देती है, बाकी सब fake या scam होता है। लेकिन आज paisa kamane wala game के बारे में जानेंगे जो real paise देती है।
Paisa kamane wala game कौन से हैं?
Paisa kamane wala game वैसे तो बहुत है लेकिन मैं आपको वो गेमिंग प्लैटफॉर्म बारे में बात करूंगा जहां से आप सच में पैसे कमा सकते है और ये trusted और legal एप्लिकेशन है। आइए जानते है online game paise kamane wala कौन सा है?
Winzo
Winzo एक भारतीय gaming plateform हैं। जहां game खेलकर free paisa कमाने का मौका देती हैं। Winzo में अलग अलग तरीकों के गेम्स हैं जैसे– कार्ड गेम, कैजुअल गेम और फैंटेसी गेम मौजूद है।
अगर आप winzo पर गेम खेलते है तो आप गेम खेलकर महीने के लाखों रुपए तक कमा सकते हैं । Winzo में गेम खेलने के साथ साथ आप रेफर एंड अर्न के जरिए भी paisa kamane और कमाए हुए पैसे को सीधा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
Winzo से पैसे कैसे कमाए?
Winzo से पैसे कमाने के तरीके नीचे स्टेप बाई स्टेप में समझें –
- Download करें – सबसे पहले winzo को play store या app store से download कर लें।
- Sign-up करें –अब उसमें नंबर और ईमेल और नाम डाले और OTP वेरिफाई kar लें।
- Game खेलें – winzo में अलग अलग तरीकों गेम है जैसे लूडो, पोकर, क्रिकेट फैंटेसी, रेसिंग जैसे गेम खेलकर free paisa कमा सकते हैं।
- Tournaments और battles– आप winzo पर tournaments खेल सकते है जिसमें बड़ी प्राइज पूल होती है। जो कि 50000–100000 तक की होती है। जिसमें पार्टिसिपेट करने पर जितने का मौका मिलता है।
- Refer and earn– आप अगर अपने फैमिली या दोस्तों को winzo app refer करते है और उन्होंने आपके लिंक से डाउनलोड करके गेम खेल लिया तो आपको पैसे मिलेंगे।
- Withdrawal करें– आप गेम खेलकर या रेफर करके कमाए हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें>> paisa kamane wala app
Gamzyezy
Gamezy एक पॉपुलर फैंटेसी paisa wala game हैं। जहां क्रिकेट, फुटबॉल के साथ–साथ कैज़ुअल और बोर्ड गेम भी मौजूद है। इस प्लेटफॉर्म पर, फैंटेसी मे आप रियल प्लेयर्स को वर्चुअल में सलेक्ट करके टीम बना सकते हैं।
और लाइव मैच के दौरान उनके परफॉर्मेंस के आधार पर आपको पॉइंट्स मिलता है। Gamezy में रेफर एंड अर्न करके भी पैसे कमा सकते है। गेमेजी एक entertaining गेमिंग प्लेटफार्म है जहां आप अपने पसंद का गेम खेलने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते हैं।
Gamezy app से पैसे कैसे कमाएं?
Gamezy app से पैसे कैसे कमाएं इसके लिए नीचे स्टेप बाई स्टेप समझें–
- Download करें – आप gamezy app को उनके खुद के ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं क्योंकि ये प्लेस्टोर पर अवेलेबल नहीं है।
- Sign-up करें – अब उसमें नंबर और ईमेल डाले। Otp वेरिफाई कर लें। उसमें अपना नाम और भी कुछ इंफॉर्मेशन भर लें।
- Deposit करें– gamezy app में पैसे ऐड करे क्योंकि इसका इस्तेमाल आप एंट्री फ़ीस में कर सकते हैं।
- Fantacy टीम बनाए– आप क्रिकेट, फुटबॉल और बास्केटबॉल में खुद की टीम बना सकते है जो रियल प्लेयर और रियल लाइव मैच पर आधारित है।
- Match join करें – टीम बनाने के बाद आप अलग अलग टूर्नामेंट के मैच में हिस्सा ले सकते है। जिसमें आपको एंट्री फ़ीस देनी होगी, जो कि ₹2–₹50 तक की हो सकती है।
- Causal game खेलें– इसमें आप लूडो, स्नेक लैंडर्स, pokker जैसे गेम को खेल कर भी free paisa कमा सकते हैं।
- Withdrawal करें – गेम खेलकर जीते हुए पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Rummy circle
Rummy Circle एक कार्ड गेमिंग प्लेटफार्म है। जहां गेम खेलकर पैसे कमा का मौका देती हैं। जिसमें 2 या उससे ज़्यादा लोग एक साथ रमी गेम खेल सकते है। अगर आप rummy गेम खेलना पसंद है या आप इस मास्टर है तो आप अपने स्किल्स लगा कर rummy गेम जीत सकते है।और साथ ही पैसे भी कमा सकते है।
अगर आपको paisa kamane wala game rummy के बारे में कुछ zyada ज्ञान नहीं है तो ये गेम आपके लिए नहीं है क्युकी rummy circle में एक से एक बड़े बड़े rummy experts बैठे हुए है।
Rummy Circle से पैसे कैसे कमाएं?
Rummy circle से पैसे कैसे कमाए आइए स्टेप बाई स्टेप में जानें –
- Download करें – सबसे पहले playstore से rummy circle को डाउनलोड करें।
- Register करें –अब rummy Circle अकाउंट बना लें।
- Deposit करें – rummy circle में पैसे ऐड करें।
- Rummy game खेले –अब आप rummy अपने friends या Random लोगों के साथ खेल सकते हैं।
- Skills लगाएं –अपने skills और knowledge का इस्तेमाल करें।
- Withdrawal करें – जीते हुए पैसे को withdrawal करें।
Dream 11
Dream 11 एक पॉपुलर fantasy online paisa kamane wala game है। ये भारत की सबसे बड़ी फैंटेसी गेम की लिस्ट में आती है। Dream 11 में क्रिकेट,फुटबॉल, बास्केटबॉल और कबड्डी जैसे स्पोर्टस फैंटेसी गेम मौजूद है।
Dream 11 में अलग अलग प्राइज के टूर्नामेंट में भी होते है जैसे 45 करोड़ प्राइस पुल जिसमें 1st वाले को 1 करोड़ से ज्यादा तक जीत सकते हैं। ये लीगल ऐप है। इसमें एंट्री फीस देकर किसी भी टूर्नामेंट में टीम बनाकर एंट्री कर सकते है और टीम तभी बना सकते है जब मैच शुरू होने वाली हो। आइए जानते है कि dream 11 paisa kamane wala game से पैसे कैसे कमाएं?
DREAM 11 से पैसे कैसे कमाएं?
Dream 11 से पैसे कमाने के स्टेप दिए हुए है–
- Download करें– Dream 11 को उनके खुद के ऑफिशियल वेबसाइट से या फ़िर playstore & app store से download कर सकते हैं।
- Register करें– अब नंबर डाले और OTP verify करें।
- Fantacy टीम बनाए– अब आप फैंटेसी टीम बना लें।
- Tournament शुरू करें– dream 11 में अलग–अलग प्राइज पूल के अलग अलग टूर्नामेंट होते रहते है किसी एक Tournament में participate कर लें।
- Deposit करे – टूर्नामेंट ज्वाइन करने के लिए एंट्री फ़ीस देनी होगी इसके लिए ऐड कैश पर क्लिक कर के पैसे डाले dream 11 अकाउंट में aur टूर्नामेंट join करें।
- Player performance और points देखें – आपके बनाए हुए फैंटेसी टीम के प्लेयर्स लाइव मैच में अच्छा परफॉर्म करते है तो उसके बदले points मिलते हैं। जिसका पॉइंट्स ज़्यादा होगा वो 1st होगा।
- Withdrawal करें–जीते हुए पैसे को बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें – paise kamane wali website(पूरी जानकारी हिन्दी में)
MPL
MPL एक भारतीय paisa kamane wala game गेमिंग प्लैटफॉर्म हैं जहां हजारों गेम्स देखने को मिल जायेंगे। जहां आप अपने दोस्त या फिर ऑनलाइन रैंडम लोगों के साथ गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
MPL जो कि paise wale game हैं। इसमें हर तरह के गेम्स देखने को मिल जायेंगे जैसे fantacy game, fruit chop, bubble shooter, rummy, Ludo, chess जैसे बहुत सारे गेम्स देखने को मिलेंगे। इसमें फ्री और पैड टूर्नामेंट दोनों मिलेगा जो नए यूजर्स के लिए फायदेमंद है।
MPL से पैसे कैसे कमाएं?
MPL से पैसे कमाने के तरीके स्टेप बाई स्टेप दिए गए हैं –
- Download करें – MPL को आप unke खुद के ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
- Register करें– अब अपना नाम, नंबर और ईमेल डालें।
- Games खेले– आप MPL में अलग अलग गेम्स खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
- Free और paid टूर्नामेंट खेले – इसमें फ्री टूर्नामेंट के साथ साथ पैड टूर्नामेंट भी खेल सकते हैं।
- रेफर करके कमाए– आप रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।
- Withdrawal करें– game खेलकर paise कमाने के बाद आप MPL से पैसे अपने बैंक में withdrawal करें।
SkillClash
skill clash एक paise kamane ka game है। जहां casual गेम्स जैसे लूडो, कैरम, क्विज गेम, बबल शूटर जैसे गेम देखने को मिल जायेंगे जिसमें आप अपने दोस्त या किसी अंजान बंदे के साथ गेम खेलकर पैसे कमा सकते है और अपने बैंक में withdrawal भी कर सकते है। इसमें नए यूजर्स लिए फ्री टूर्नामेंट भी होता है जिसका एंट्री फीस फ्री होता है।
इसमें गेम खेलने के साथ साथ स्पिन का भी ऑप्शन है जहां स्पिन करके ₹1–₹10 तक कमा सकते है और ये 1 दिन में 1 बार ही मिलता है। Skillclash पर रेफर एंड अर्न के जरिए भी पैसे कमा सकते है जिसमें आपको अपने दोस्त या फैमिली को अपने लिंक से डाउनलोड करवाना होता है जिसके बदले आपको पैसे मिलते हैं।
Skill clash से पैसे कैसे कमाए?
Skill clash से पैसे कमाने के लिए कुछ स्टेप्स दिए गए हैं–
- Download करें – skill clash को उनके ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करें।
- Account बनाए – अब उसमें नंबर डाले और OTP verify कर लें, और ईमेल भी डालें।
- Games चुने – इसमें अलग अलग तरीकों के गेम्स है आप जिस भी गेम को खेलना पसंद करते है तो चुन लें।
- Free tournaments join करें – इसमें फ्री एंट्री भी होता है जिसमें जितने पर 1 पॉइंट्स मिलता है।
- Paid tournaments join करें– इसमें आप एंट्री फीस देकर टूर्नामेंट ज्वॉइन कर सकते है और रियल कैश जीत सकते हैं।
- Spin करें– skill clash पर डेली स्पिन करने का भी ऑप्शन है जहां से आप रोज 1–10 रूपये तक या फिर पॉइंट्स कमा सकते हैं।
- Refer and earn – यहां रेफर करके भी पैसे कमा जा सकता है अपने दोस्तो या फैमिली को वन लिंक से डाउनलोड करवाना होगा।
- Withdrawal करें– जीते हुए पैसे को आप UPI या बैंक अकाउंट में ले सकते हैं।
Aqua Ludo
Aqua ludo एक लूडो गेमिंग प्लेटफार्म है जहां आप सिर्फ लूडो खेल कर पैसे कमा सकते हैं। लूडो खेलना तो सबको पसंद है और कुछ लोग लूडो में मास्टर होते हैं। तो ये paisa kamane wala game उनलोगों लिए काफी फायदेमंद होगा जो लूडो खेलना पसंद करते है।
Aqua Ludo में आप ऑनलाइन रैंडम लोगों साथ खेलकर online paise kamaye या फिर अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन लूडो खेल कर पैसे कमा सकते है। और तो और रेफरल से भी पैसे कमाया जा सकता है। और लीडरबोर्ड से भी पैसे कमाए जा सकता है
Aqua Ludo से पैसे कैसे कमाए?
Aqua Ludo में पैसे कमाने के लिए कुछ स्टेप्स दिए गए हैं–
- Download करें –सबसे पहले aqua Ludo को playstore से डाउनलोड कर लें।
- Sign-up करें –अब साइनअप कर ले। Sign-up करते ही ₹10 बोनस मिलेगा।
- Game खेलें – इसमें फ्रेंड्स या रैंडम प्लेयर के साथ लूडो खेल सकते हैं।
- Refer करके कमाए– आप यहां रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं।
- Leaderboard से कमाए– अगर आप ज्यादा से ज्यादा गेम खेलते है और जीतते है तो लीडर बोर्ड रैंक 1 आने पर 21000 तक कमाई हो जाएगी।
- KYC & withdrawal – कमाए हुए पैसे को निकलने के लिए KYC अनिवार्य है फिर आप अपने बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें– google se paise kaise kamaye in hindi(पूरी जानकारी हिन्दी में)
Reward & game centre
ये एक ऐसा paise kamane wala online game हैं जहां आपको किसी भी गेम को खेलने के लिए 1 रुपए भी नहीं लगाना पड़ता है। मतलब आप बिना कोई इन्वेस्टमेंट के games खेलकर real paise kamaye और जीते हुए पैसे को आप बैंक में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
Reward centre में आप अलग अलग कैटेगरी में गेम खेल सकते जैसे action, adventure, arcade, puzzle, board games जैसे बहुत सारे गेम देखने को मिल जायेंगे। और गेम खेलने के साथ साथ app download,ad video देख कर, Spin करके भी free paisa कमा सकते हैं।
Reward centre से पैसे कैसे कमाएं?
Reward centre से पैसे कमाने के लिए स्टेप्स दिए गए हैं–
- Download करें–सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Reward centre को डाउनलोड कर लें।
- Account बनाए– अकाउंट बनाने के लिए नंबर डाल सकते हैं या फिर gmail से अकाउंट creat कर सकते हैं ।
- Game खेले–इसमें अलग अलग गेम खेलकर पैसे कमा सकते है
- Ad video देखे–एड वीडियो देख कर पैसे कमा सकते हैं
- Spin करें– आप डेली स्पिन करते रहे
- App download– टास्क में अलग अलग ऐप डाउनलोड करके पैसे कमा सकते हैं।
- पैसे withdrawal करें–कमाए हुए पैसे को बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Paytm first game
Paytm first game एक फेमस paisa kamane wala game है जिसको Paytm ने साल 2018 में लॉन्च किया था। Paytm first game में आपको अलग अलग गेम्स देखने को मिल जायेंगे जैसे फैंटेसी, लूडो, कैरम,रेसिंग, क्विज, तीन पत्ती जैसे और भी गेम्स मौजूद है।
यहां अलग अलग प्राइज पूल के अलग अलग टूर्नामेंट होते है। जहां आप Game khelkar paise kamaye, अगर आप नए है तो आप इसमें फ्री वाला टूर्नामेंट भी खेल सकते है। रेफर करके भी आप पैसे कमा सकते हैं।
Rush app
Rush app एक पॉपुलर paisa kamane wala game है। जहां अलग अलग गेम खेलकर पैसे कमा सकते हम जिसमें लूडो कार्ड गेम्स, कैजुअल गेम्स, arcade games, और sports game खेलकर महीनों के लाखों रुपए तक कमा सकते हैं। दोस्तो Rush app paise wala game से पैसे कमाना बहुत ही आसान है।
इसमें आप गेम खेलकर आसानी से पैसे कमा सकते है और जीते हुए पैसे को सीधा बैंक में ट्रांसफर भी कर सकते है।इसके लिए google Play Store से इसको डाउनलोड करके अकाउंट बना लें। उसके बाद अपने पसंदीदा गेम को खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
और साथ ही इस रेफर करके भी paise कमा सकते हैं और कमाए हुए पैसे को आप बैंक में डाल सकते है जिसके लिए KYC करना होगा। अगर आप rush app से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो ये आर्टिकल पढ़ें>> Rush app से पैसे कैसे कमाएं?
Game खेलने से पहले जानें ज़रूरी बातें
मैने ऊपर जितने भी paisa kamane wala game के बारे में बताया हूं। उससे पहले आपको ये जरूरी बातें पता होनी चाहिए और वो जरूरी बातें नीचे स्टेप बाई स्टेप में समझाई गई हैं–
- Budget का ध्यान रखें – आप अपने बजट के अनुसार खेलें। अगर आपका बजट कम है तो कम entry fee या फिर free tournament भी खेल सकते हैं।
- Froud और sacm से बचें– ऑनलाइन ऐसे लाखो paisa kamane wala game है जो कि fake और scam है उनसे बचें।
- Addiction से बचें – free me paise kamane wala app या Game की लत लग सकती है इसलिए इससे बचें, क्योंकि जितना जीतने का चांस होता है उतना ही हारने का चांस भी होता है।
- T&C को पढ़े– किसी भी गेम का trems and condition पढ़े उनके पेमेंट पॉलिसी को पढ़ें।
- patience और control रखें– कभी कभी पैसे हारने के बाद कुछ लोग गुस्से में और भी ज्यादा पैसे लगाकर सारे पैसे गवां बैठते हैं। इसलिए थोड़ा patience और control रखें।
- Skills games ही खेलें– ऐसे गेम खेले जहां स्किल्स लगती हो जैसे casual game, board game, fantacy game.
- Luck games से दूर रहें –luck game(casino, slots, या roulette) से दूर रहें इसमें पैसे हारने का चांस सबसे ज़्यादा होता है।
- Time का ध्यान रखें– अपने कीमती टाइम को ध्यान में रखकर गेम खेले, क्योंकि पैसे जीतने के कारण आप ज़्यादा से ज्यादा टाइम बर्बाद कर सकते हैं।
Zupee app se paise kaise kamaye?(पूरी जानकारी हिंदी में 2024)
निष्कर्ष
आप ने ये जाना कि paisa kamane wala app कौन कौन सा है लेकिन अगर आपको इसकी addiction लगती है तो आपके लिए ये बहुत ही खतरनाक भी हो सकता है क्योंकि इसमें जीतने के साथ साथ हारने का चांस ही रहता है। अपने बजट और टीम को ध्यान में रखते हुए गेम खेलें, और गेम खेलकर बहुत सारे पैसे कमाए।
मुझे उम्मीद है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको इसमें कुछ गलत लगी हो या फिर और भी जानना चाहते है कि online paise kaise kamaye तो आप comment कर के जरूर बताएं।
FAQ – paisa kamane wala game