Mobile se paise kaise kamaye (10+ best और आसान तरीका)

Mobile se paise kaise kamaye: जैसे जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है तब से मोबाइल का Craze बढ़ चुका है। और जबसे स्मार्टफोन मार्केट में आया है तो आज के समय हर किसी के पास मोबाइल होता ही है।

कोई उसका सही इस्तेमाल करता है, तो कोई उसका ग़लत इस्तेमाल भी करता है। लेकिन क्या हो अगर आप अपने ही मोबाइल से पैसे कमाने लगे? आज हमलोग जानेंगे mobile se paise kaise kamaye?

मोबाइल से पैसे कमाने के अलग अलग तरीकों को जानेंगे जहां आप अपने मोबाइल से लाखो रूपये तक कमा सकते हैं। तो आइए जानते है कि online paise kaise kamaye mobile se.

Contents hide

Mobile se paise kaise kamaye in hindi

 

Mobile se paise kaise kamaye

(Overvews)

मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका

चलिए जानते है कि वो कौन कौन से online paisa kamane ka tarika  है जहां से आप अपने मोबाइल के सही इस्तेमाल से पैसे भी कमा सकते है जहां अलग अलग कैटेगरी, एप्स और प्लेटफॉर्म के बारे में बताया गया जिस से आपको मालूम होगा कि mobile se paise kaise kamaye?

Mobile में सोशल मीडिया से कमाए।

अगर आप ये जानना चाहते है कि mobile se paise kaise kamaye to Social media best तरीका  सकता है। आज कल सभी लोग एंटरटेनमेंट के लिए ज़्यादातर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। जिससे हमें कुछ नहीं मिलता है और पूरा समय बर्बाद भी हो जाता है। आज आप जानेंगे ghar baithe paise kaise kamaye mobile se और इसमें सोशल मीडिया के ज़रिए कैसे कमाए।

#1. Youtube से कमाए

दोस्तो अगर आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन है। जिसमें कैमरा क्वालिटी बहुत अच्छी है तो आप अपने मोबाइल से ही यूट्यूब चैनल बनाकर वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते है वो भी अपने mobile से।

पैसे कमाने लिए आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करने पर आप गूगल एडसेंस लगा कर पैसे कमा सकते हैं।

Google Adsense के साथ साथ आप ,affiliate marketing,brand promotion,sponcership, और digital marketing कर के पैसे कमा सकते हैं।

#2.Instagram से कमाए

इंस्टाग्राम आज के समय में सबसे ज़्यादा पॉपुलर प्लेटफॉर्म है। हर कोई एंटरटेनमेंट के लिए दिन में 1 बार इंस्टाग्राम जरूर चलाता है। यही instagram से आप पैसे भी कमा पाएंगे reels बना कर।

यहां reels सबसे ज्यादा वायरल होते है तो आप reels किसी भी जानने योग्य टॉपिक पर काम करते है तो जल्दी आपके फोलोवर्स बढ़ जाएंगे।

जिसके बाद affiliate marketing, digital marketing, reselling, sponcership, Brand promotion और instagram influencer बन कर पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप इंस्टाग्राम में पैसे कमाने के और भी तरीके और उसके बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते है कि free me paise kaise kamaye तो आप नीच लिंक पर क्लिक करके पूरा आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए (9 आसान तरीके)Instagram se paise kaise kamaye easy mathod2024

#3.Facebook से कमाए

फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी Social media प्लेटफॉर्म है। Facebook से बहुत से लोग घर बैठे लाखो रुपए कमा रहे है वो भी अपने कॉन्टेंट को अपलोड करके।

आप भी फेसबुक पर क्वालिटी वीडियो अपलोड करके लाखो में कमा सकते हैं। इसमें आप फेसबुक ग्रुप, फेसबुक पेज, ब्रांड प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप, फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कमा सकते हैं।

#4.Pinterest से कमाए

pinterest एक photo, video sharing प्लेटफॉर्म है। यहां लाखो अलग अलग कैटेगरी में images देखने को मिल जायेंगे। आप भी अपने किसी भी कैटेगरी में काम करके इन images के थ्रू knowledge को शेयर करके फोलोवर्स बढ़ा सकते हैं।

इनमें आप affiliate marketing, image’s बेच कर, Sponcership और digital marketing करके पैसे कमा सकते हैं।

#Mobile में ईकॉमर्स से पैसे कमाए

E-commerce वो प्लेटफॉर्म होते है जहां से कोई प्रोडक्ट खरीदें और बेचे जाते है। अभी आपको ये जानने को मिलेगा ecommers के ज़रिए paise kaise kamaye mobile se? और इन्हीं प्लेटफॉर्म पर आप भी पैसे कमा पाएंगे जिसमें आप जानेंगे product बेचने का , reselling और dropshipping के बारे में जानेंगे।

#1.Flipkart से कमाए

अगर आपके पास खुद का कोई प्रोडक्ट है तो आप अपने product को ऑनलाइन flipkart के ज़रिए बेच कर पैसे कमा सकते हैं। फ्लिपकार्ट इंडिया में बहुत पॉपुलर है तो यहां आपको जल्दी सफलता मिलेगी और देश के हर कौन से ऑर्डर भी आएगा।

बस आपका क्वालिटी प्रोडक्ट होना चाहिए। यहां आप flipkart seller, flipkart affliate program, flipkart supercoin, Flipkart shopsy app से पैसे कमा सकते हैं।

#2.Amazon से कमाए

Amazon जो कि दुनिया का सबसे बड़ा ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म है जहां आप कोई भी प्रोडक्ट लिस्ट करते है तो आपका प्रोडक्ट worldwide सेल हो पाएगा। ये india में भी काफी पॉपुलर है।

Amazon में पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं। आप यहां amazon seller, Amazon affiliate program, Kindle Direct Publishing (KDP), amazon delivery job करके पैसे कमा सकते है।

#3.Meesho से कमाए

Meesho भी एक ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म है। अगर आपके पास प्रोडक्ट नहीं है या पैसे नहीं है, तो भी आप यहां से पैसे कमा सकते है वो भी reselling के ज़रिए। Reselling ka मतलब होता है किसी दूसरे के प्रॉडक्ट को अपने द्वारा बेचना और उनमें अपना मार्जिन जोड़ कर पैसे कमाना।

Meesho में reselling करने के साथ साथ , product sell, affiliate program, और Delivery जॉब करके पैसे कमा सकते हैं।

#4.Shopify से कमाए

shopify एक ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म है जहां छोटे छोटे बिजनेस को डिजिटल स्टोर बनाने का एक सुविधा देता है। यहां आप खुद का स्टोर बना सकते है वो भी फ्री में और उसमें अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं।

Shopify पर आप प्रोडक्ट को बेचने के साथ साथ डिजिटल प्रोडक्ट जैसे कोर्स और इबुक या अपनी कोई सर्विस भी बेच सकते हैं। Shopify पर प्रोडक्ट बेचने के साथ साथ ड्रॉपशिपिंग और एफिलिएट मार्केटिंग करके महीने के लाखो रूपये अपने मोबाइल से कमा सकते हैं।

#5.Glowroad से कमाए

अगर आपके पास कोई पैसे नहीं फिर भी paise कमाना चाहते है जिसमें आपको ये भी जानना है कि mobile se paise kaise kamaye तो आपके लिए सबसे बढ़िया ये plateform रहेगा। Glowroad एक सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जहां आप बिना किसी पैसे लगाए बिजनेस शुरू कर सकते हैं। Glowroad एक reselling business मॉडल पर काम करता है।

ये खास कर उन्हलोगों लिए है जो स्टूडेंट्स है या कोई हाउसवाइफ जो ये सोचते है कि online paise kaise kamaye mobile se और अपना इनकम खुद करना चाहते हैं, तो GlowRoad पर reselling के साथ साथ रेफरल करके भी पैसे कमा सकते हैं। जो कि साइड इनकम जनरेट करके देगा।

#Mobile में game खेलकर कमाए।

आप मोबाइल में किसी न किसी गेम को खेलते ही होंगे पर उसमें क्या मिलता है कुछ नहीं ना ? तो मैं आपको बताऊं कि mobile se paise kaise kamaye ghar baithe और कौन कौन से गेमिंग प्लेटफार्म हैं जहां रियल पैसे देती है और phone par paise kaise kamaye ये भी जानेंगे।

#1.Zupee से कमाए

Zupee एक पॉपुलर ludo gaming platform हैं जहां Ludo game के साथ साथ और भी games खेल सकते हैं। जैसे Ludo supreme, Ludo turbo, ludo ninja, trump card , Zupee super over ये सारे गेम्स अपने mobile में खेल सकते हैं।

Zupee में 1v2 या 1v4 भी खेल सकते हैं। यहां हर गेम्स के टूर्नामेंट होते है। जहां entry fee देकर गेम खेल सकते है और पैसे कमा सकते हैं

#2.MPL से कमाए

MPL एक ऑनलाइन gaming platform हैं जहां हर तरह के अलग अलग कैटेगरी के गेम्स देखने मिल जायेंगे जैसे casual games, fantasy sports, और e-sports इन गेम्स को अपने मोबाइल में खेलकर पैसे भी कमा सकते हैं।

यहां अलग अलग प्राइजपूल के टूर्नामेंट होते रहते है। आप इन टूर्नामेंट में एंट्री फीस देकर के गेम खेल सकते है। और गेम जीतने पर पैसे मिलते हैं।

#3.Dream 11 से कमाए

Dream 11 एक फैंटेसी स्पोर्टस गेमिंग प्लेटफार्म है। जहां अलग अलग स्पोर्ट्स गेम के रियल प्लेयर्स को वर्चुअल गेम में चुन कर टीम बनाते है।

और ये रियल मैच के ऊपर आधारित होता है। रियल मैच में प्लेयर्स जितना अच्छा परफॉर्म करते है प्लेयर्स का पॉइंट्स बढ़ता रहता है।

ये गेम रैंक 1 पर खत्म करते है तो आपको प्राइज मिलते हैं और ये प्राइज 1 लाख–2 करोड़ तक भी हो सकता है।

#4.Ludo supreme से कमाए।

Ludo supreme एक लूडो गेमिंग प्लैटफॉर्म है। जहां आप लूडो खेलकर पैसे भी कमा सकते हैं।

अगर आप लूडो खेलने में एक्सपर्ट है तो आप जानेंगे कि लूडो खेल कर mobile se paise kaise kamaye और आप तो आप लूडो गेम जीतकर भी पैसे कमा सकते हैं। Ludo supreme में आप सिर्फ ₹1 से गेम खेल सकते है और पैसे जीत सकते है।

इसको रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं। कमाए हुए पैसे को बैंक में निकाल भी सकते हैं।

 

अगर आप गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते है जिसके बारे में पूरे डिटेल्स में बताया गया है कि phone se paise kaise kamaye? जहां एक ही तरीके नहीं, बल्कि और भी तरीकों के साथ साथ उनके फीचर्स भी जानना है तो आप इसके बारे में नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पूरा आर्टिकल ही पढ़ सकते हैं।

 

#Mobile में काम करके पैसे कमाए।

अपने phone par paise kaise kamaye? इसके लिए  अलग अलग तरीकों से काम करके भी पैसे कमा सकते है जिसमें ब्लॉगिंग, फ्रीलांसिंग, एफिलिएट, और ट्यूशन पढ़ा कर पैसे कमा सकते हैं। आइए नीचे उन तरीकों के ऊपर बात करते हैं।

#1.Blogging से पैसे कमाए

आप अपने मोबाइल में भी ब्लॉगिंग करके पैसे कमा सकते है। ब्लॉग का मतलब आप अपने idea, knowledge को एक ब्लॉग आर्टिकल के जरिए लोगो तक पहुंचना ब्लोगिंग कहलाता है। ब्लॉग को blogger.com और wprdpress पर करके महीने के लाखो रूपये आसानी से कमा सकते हैं।

#2.Affiliate करके कमाए

आप online earnings करना चाहते है तो affiliate marketing एक बेस्ट तरीका है। क्योंकि यहां किसी बड़े कंपनी के प्रॉडक्ट को मार्केटिंग करके बेचने पर कमिशन मिलता है।

अगर आप भी एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाना चाहते है तो आप Flipkart, Amazon Associates, Shopify, Admitad, ClickBank में affiliate प्रोग्राम ज्वॉइन कर सकते है अब प्रमोशन करने के लिए किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मार्केटिंग करे।

#3.freelancing करके कमाए

अगर आप ऑनलाइन काम करके पैसे कमाना चाहते है तो आपको फ्रीलांसिंग करना चाहिए। फ्रीलांसिंग का मतलब आप आप अपने skills और knowledge को फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म के जरिए पैसे कमा सकते हैं।

आपको इनमें Writing, graphic designing, web development, digital marketing, video editing, data entry, और coding करके किसी भी क्लाइंट्स का प्रोजेक्ट पूरा कर पर पैसे मिलते है। जो कि पार्ट टाइम के साथ साथ फुल टाइम passive इनकम बना सकते हैं।

#4.tutoring करके कमाए

अगर आप कहीं जॉब करते है और आप पार्ट टाइम कोई काम करना चाहते है तो आप ऑनलाइन tutor बनकर पैसे कमा सकते है।

यहां आपको किसी भी प्लेटफॉर्म जैसे vedantu, byjus, Chegg, tutor.com aur unacademy पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर पैसे कमा सकते है और ये पार्ट टाइम या साइड इनकम के लिए काफी beneficial साबित होगा।

Mobile में सर्वे और कैशबैक ऐप से पैसे कमाए

आप अपने मोबाइल से कुछ app की मदद से कैशबैक, डिस्काउंट, रिवार्ड्स , ऑफर, और रेफरल प्रोग्राम करके mobile se paise kaise kamaye ghar baithe जिसमें आपको सिर्फ शॉपिंग,रिचार्ज, और छोटे छोटे टास्क कंप्लीट करने पड़ते हैं।

#1.Google opinion rewards से कमाए

Google opinion rewards जो गूगल के तरफ से बनाया गया एक सर्वे ऐप है। कुछ सवालों को जवाब देकर पैसे कमा सकते है। ये उनलोगों के लिए ठीक रहेगा जो अपनी इनकम खुद निकालना चाहते है।

जैसे student, housewife. यहां Google opinion rewards पर आपको आपके पर्सनेल लाइफ के बारे में कुछ सवालों या सर्वे जवाब देना होता है जिसके बाद आपको कुछ रिवार्ड्स मिलते हैं।

#2.Swagbucks से कमाए

अगर आप चाहते है कि mobile se paise kaise kamaye तो Swagbucks एक बेस्ट तरीका हो सकता है।swagbucks एक कैशबैक रिवॉर्ड ऐप है जहां अलग अलग तरीकों के टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं। आप यहां सर्वे कंप्लीट करके, ऐड–वीडियो देखकर, शॉपिंग कैशबैक, और रेफरल प्रोग्राम से पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप साइड इनकम करना चाहते है तो ये swagbucks आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। और आप यहां गिफ्ट कार्ड में रिडीम करके या paypal के थ्रू निकाल सकते हैं।

#3.Cash karo से कमाए

Cashkaro एक cashback reward ऐप है। जहां शॉपिंग करके पैसे कमा सकते हैं। जी हां अगर आप किसी भी प्लेटफॉर्म से शॉपिंग करते है तो वहां शॉपिंग ना करके CashKaro के थ्रू shopping करें।

जहां डिस्काउंट,ऑफर और कैशबैक मिलता है। इन कैशबैक से दुबारा शॉपिंग भी कर सकते है या फिर बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।

#4.Paytm से कमाए

Paytm एक पेमेंट एप्लिकेशन हैं जहां UPI के ज़रिए आप मोबाइल से किसी को payment कर सकते हैं। लेकिन आप यहां शॉपिंग, रिचार्ज,बिल को pay करते है।

तो उसके बदले rewards, cashback, offers, discount coupon और refferal program से पैसे कमा सकते हैं। और अपने पैसे को Paytm UPI में ट्रांसफर कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आप ने ये जाना कि कैसे आप भी घर बैठे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के mobile se paise kaise kamaye इसके बारे में जाना, अगर आपको इसमें से एक भी तरीका पसंद आया तो आप उसपे मेहनत करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

जहां आपको ज़्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं करनी होगी, बस आपके पास एक अच्छी क्वालिटी का स्मार्टफोन होना चाहिए।

अगर आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो कमेंट में बताए और अपने दोस्तों को भी शेयर कर दें।

FAQ–Mobile se paise kaise kamaye

#1.Housewife पैसे कैसे कमाएं?

अगर आप एक हाउसवाइफ तो आप ऑनलाइन काम कर्क पैसे कमा सकते है जैसे:– youtube, Blogging,freelancing, डिजाइनिंग, और ट्यूशन पढ़ा करके पैसे कमा सकती हैं।

#2.एक दिन में 2000 कैसे कमाए?

आप 1 दिन में 2000 कमाने लिए फैंटेसी गेम, एफिलिएट मार्केटिंग,रेफर एंड अर्न और frelancing पर काम करके पैसे कमा सकते हैं।

#3.बिना पैसे से पैसे कैसे कमाए?

अगर आप बिना पैसे से पैसे कमाना चाहते है तो आप reselling aur dropshipping करके paise कमा सकते हैं।

About The Author

1 thought on “Mobile se paise kaise kamaye (10+ best और आसान तरीका)”

Leave a Comment

en_USEnglish