हेलो दोस्तो आज मैं बताऊंगा Instagram se paise kaise kamaye आज के समय instagram से पैसे कमाना बोहोत आसान है।आप भी घर बैठे instgram की मदद से लाखो में पैसे कमा सकते हो। वो भी अपने मोबाइल से, बिना कोई इन्वेस्टमेंट किए आप 100% जेनूएन तरीके से पैसे कमा सकते है।
मैं अपने इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा Instagram se paise kaise kamaye और वो 9 आसान तरीके जिसके आप इनमे से एक के ऊपर भी दिल लगा कर काफी मेहनत से काम करेंगे तो आप को एक अच्छा रिज़ल्ट मिलने से कोई नहीं रोक सकता।आज आप अपने instgram open करोगे तो आपको मालूम होगा हर क्रिएटर या इनफ्लुएंस कॉन्टेंट बना कर पैसे कमा रहे है वोभी ये 9 आसान तरीकों में से कोई तरीका अपनाकर पैसे कमा रहे है।
अगर आपने हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ा है तो आप जरूर इंस्टाग्राम से पैसा कमाना चाहते है आप अपने लाइफ में कुछ बड़ा करना चाहते है। मैं इस पोस्ट को पूरे डिटेल में बताऊंगा जिस डिटेल को देख कर आप ये जान पाएंगे की Instagram se Paise kaise kamaye।तो आइए जानते है की Instagram se Paise kaise kamaye.
इंस्टाग्राम का इतिहास
6 अक्टुबर 2010 को केविन सिस्ट्रोम और माइक क्रीगर ने मिलकर instagram की स्थापना की थी। दोनो की study Stanford University से हुई थी।शुरू में ये नॉर्मल सी photo sharing app थी।
2010 में october के महीने की छह तारीख को इंस्टाग्राम की अधिकारी ऐप्लिकेशॅन IOS के लिए ऍप स्टोर पर लॉन्च की गई। और इंटरेस्टिंग बात यह है कि 2 साल लंबे इंतजार के बाद इंस्टाग्राम का अन्ड्रॉइड ऐप्लिकेशॅन लॉन्च किया गया और तब तक इंस्टाग्राम लोगों के बीच इतना लोकप्रिय हो चुका था कि लॉन्चिंग के पहले ही दिन प्ले स्टोर से इसे 10,00,000 बॉल डाउनलोड किया गया जो कि उस टाइम किसी भी ऐप्लिकेशॅन के लिए बहुत बड़ी बात हुआ करती
और इंस्टाग्राम की यह सफलता अब धीरे धीरे फेसबुक को पीछे छोड़ने की राह में दिखाई दे रही थी और यह सब फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग भी देख रहे थे और इसीलिए 2012 में मार्क ने इंस्टाग्राम को एक बिलियन डॉलर जैसी बड़ी रकम देकर खरीद लिया।तब से इंस्टाग्राम की काफी ग्रोथ हुआ।
instagram से पैसे कमाने के लिए क्या जरूरत पड़ेगी?
Instagram से पैसे कमाने से पहले क्या जरूरत होगी, क्या करना होगा आइए इसको समझते है
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए कुछ स्टेप है –
- अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से कोई niche चुने
- इंस्टाग्राम पर प्रोफेशनल अकाउंट क्रिएट करे
- अपने instagram profile में नाम और bio set-up करें।
- इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए बैंक अकाउंट (UPI) होने चाहिए
instagram se paise kaise kamaye in hindi
दोस्तो instgram से पैसे कमाने के लिए आपके हजारों में फॉलोवर्स होने चाहिए। और इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए कोई भी क्राइटेरिया नही है।लेकिन फिर भी अगर आपका इंस्टाग्राम पेज grow कर रहा है और आपके थोड़े बोहोत फॉलोअर्स है तो आप इन 9 आसान तरीकों की मदद से पैसे कमा सकते है।
9 आसान तरीकों से Instagram se paise kaise kamaye।आइए इसको निम्नलिखित में समझते है।
- Digital Products सेल करके
- Affiliate Marketing करके
- Sponsored Stories करके
- Event Promotion करके
- Instagram influence बनकर
- instagram account बेच कर
- Reels bonus से पैसे कमाए
- Refer and earn करके
- Brand promotion करके
Digital Products बेच कर
Instagram से Digital product बेच कर पैसा कमाना आसान है। तो जानते है डिजिटल प्रोडक्ट होता क्या है ? डिजीटल प्रोडक्ट वो होते है जो इलेक्ट्रॉनिक तौर पर डिलीवर या एक्सेस किए जाते है इनमें software, e-books, online courses, digital music, streaming services, aur digital art शामिल हो सकते है।
ये आम तौर पर इंटरनेट के जरिए डिस्ट्रिब्यूट किए जाते है और व्यवसायों द्वार बनाए जाते है ताकि उनसे लाभ कमाए जा सके। आप अपने ऑडियंस के need के according कोई डिजीटल प्रोडक्ट बेचते है तो आप काफी अच्छा पैसा बना सकते है।
ये भी पढ़ें – Google se paise kaise kamaye in hindi (8 आसान तरीकों को जाने)
Affiliate Marketing करके
दोस्तो instagram पर affiliate marketing से पैसा कमाना चाहते है तो ये एक बोहोत बढ़िया और आसान तरीका है बिना कोई इन्वेस्टमेंट किए आप पहले दिन से ही पैसा कमा सकते है। और आप महीने के 50k–60k तक कमा सकते है।इसके लिए दोस्तो आपको सबसे पहले affiliate program join करना होगा।
अगर आप instagram पे नए है तो आप amazon affiliate program से शुरुआत कर सकते है। आपको अपने instagram page में affiliate marketing करनी होगी। जैसे आप अपने instagram page पे उस एफिलिएट प्रोडक्ट का कॉन्टेनेट तैयार करना होगा मतलब ये की आप डायरेक्ट उस प्रोडक्ट की फोटो शेयर
कर सकते है या फिर उस प्रोडक्ट का अच्छा सा कोई कंटेंट बना कर शेयर कर सकते हो इंस्टाग्राम पर product का लिंक आपको अपने instagram के bio में देना होगा। जब लोग आपके links के through products खरीदेंगे, तो आपको commission मिलेगा। हर product के अलग-अलग commission rates होते हैं, जिन्हें सामान्यतः 1% से लेकर 50% तक तय किया जाता है।
Sponsored Stories
आप सोचते हो की instagram story सिर्फ story देखने के लिए होती है तो आप बिलकुल सही सोचते है।लेकिन,आप साथ ही instagram story से पैसे भी कमा सकते है।
आपके मन में सवाल आएगा स्टोरी से instagram se paise kaise kamaye?
जैसे कोई ब्रांड अपने प्रोडक्ट का प्रोमोशन करवाना चाहती हो या कोई अपने affiliate products का प्रोमोशन करवाना चाहता हो या फिर कोई नए instagram पेज का promotion करवाने के लिए एक ऐसा influencer को ये प्रोमोशन करने को दिया जाता है जैसे पास काफ़ी ज्यादा फॉलोअर बेस है तो उसके instagram स्टोरी पे ये प्रोमोशन करवाया जाता है।
एक स्पोंसर स्टोरी के 1000 से 10000 तक चार्ज किया जाता है।जीतने ज्यादा फॉलोअर होंगे उतना ज्यादा पैसे चार्ज कर सकते है। अगर आप भी इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा मेहनत करके लाखो में फॉलोअर gain कर लेंगे तो स्पॉन्सर स्टोरी से काफी ज्यादा पैसा कमा सकते है।
Event Promotion करके
Event promotion का मतलब है event, program, ceremony, ya celebration के बारे में प्रचार करना जिस से अधिक लोग इस इवेंट ले बारे में जान सके कोई बड़ी कंपनिया का कोई आर्गनाइजेशन कोई ऐसे इनफ्लुएंसर को ढूंढती है जिसके अच्छे खासे फॉलोवर्स हो वो उसको इवेंट प्रमोट करने का पैसा भी देती है। और ये डील लाखो में भी हो सकती है।
Instagram influence बनकर
Influencer बनकर Instagram se Paise kaise kamaye? Instagram पर पैसे कमाने का सबसे अच्छा और सबसे ज्यादा मालामाल तरीका है इंस्टाग्राम influencer बन कर आप महीने का बोहोत सारा पैसा कमा सकते हो।इंस्टाग्राम influencer बन कर पैसा कमाने के लिए कुछ स्टेप दिए गए है –
- सबसे पहले आपको खुद का idea डिसाइड करना कैटेगरी चुनना।जिस पे आप काम करना चाहते है आप कंटेंट क्रिएट करना चाहते है। इसको आम भाषा में niche कहते है।
- अब आप कॉन्टेंट बनाने के लिए script और शूटिंग करे, जितना क्रिएटिविटी आपके कॉन्टेंट में होगा लोग उतना ज़्यादा engage करेंगे आपके reels या पोस्ट पर।
- आपके content ready होने के बाद आप अपने कॉन्टेंट को editing करे।एडिटिंग करना बोहोत इंपोर्टेंट है ताकि आपका कॉन्टेंट लोगो को समझ आए अगर आप फोटो को एडिट करना चाहते है तो आप Canva का उसे करे और आप वीडियो को एडिट करना चाहते है तो आप
Inshort
Vn editor
Kinemaster
Capcut - इस एडिटिंग टूल्स की मदद से आप एक हाई क्वॉलिटी कंटेंट तैयार कर सकते है जिससे लोग आपके कंटेंट को इंगेज करे
- अब आप अपने कॉन्टेंट को अपलोड करे वायरल hashtag, trending music का इस्तेमाल करे ताकी ज्यादा से ज़्यादा लोगो तक पहुंचे।
Instagram influence बनने के लिए ये 5 स्टेप का ध्यान रखे जो मैने ऊपर बताया है। अब जब आपके पास अच्छे खासे फॉलोवर्स हो जायेंगे तब ब्रांड खुद आएगा आपके पास अपने products की प्रोमोशन करवाने के लिए। और भी तरीकों से इनफ्लुएंसर बनकर पैसे कमा सकते है । आप colabrate,स्पॉन्सर स्टोरीज,reels bonus और instgram live से भी बहुत पैसा कमा सकते है।
Instagram account बेच कर
Instagram account सेल करने का मतलब है आप अपने instagram account का ownership किसी और को de rahe है। उसके बदले वो आपको पैसे देगा। किसी स्पेसिफिक niche के ऊपर काम करके अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स और इंगेजमेंट बढ़ानी होगी क्युकी कोई खरीददार अकाउंट खरीदने से पहले इंगेजमेंट चेक करेगें।
अकाउंट को सेल करने से पहले कानूनी संबंधों को ध्यान में रखें l,aur भरोसेमंद प्लेटफार्म का इस्तेमाल करे जैसे की Flippa या social media groups dedicated to buying/selling accounts.apko ye baat ध्यान रखना होगा कि कोई भी अकाउंट सेल उनके follwers और इंगेंगमेट के बेसिस पर डिसाइड होता है तो इसलिए अपने अकाउंट को ऐक्टिव में और इंगेजिंग रखें।
Reels bonus से पैसे कमाए।
Reels bonus से Instagram se paise kaise kamaye? तो दोस्तों Instagram reels bonus एक नया फीचर्स है जो क्रिएटर को पैसे मिलते है।अगर किसी क्रिएटर का कॉन्टेंट ज्यादा इंगेज और क्रिएटिविटी होती है तो इंस्टाग्राम उस क्रिएटर के लिए reels bonus का ऑप्शन चालू कर देता है जो की 1000$ का होता है 1000$ का क्राइटेरिया तभी पूरा होगा
जब आपके reels पर views, likes, comments, aur shares ज्यादा होगी तो आपकी 1000$ वाली क्राइटेरिया पूरी होने के बाद आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। ये reels bonus वाली ऑप्शन ऐक्टिव तभी होगी जब आपका इंस्टाग्राम पेज काफी ज्यादा grow कर चुका होगा।
आपके अच्छे खासे फॉलोअर्स होंगे और consistent और creative content बनाने के साथ साथ आपके हाई क्वॉलिटी रील्स, ऑडियंस एंगेजिंग इंगेजमेंट को इंप्रूव करके आप भी पैसा कमा सकते है।
Refer and earn करके
Instagram पर reels वायरल होना आम बात है।और इसी रिल्स के ज़रिए रेफर एंड अर्न से पैसा कमा सकते है।अगर आप इंस्टाग्राम रेफर एंड अर्न से पैसे कामना चाहते है तो आपको कोई refer and earn वाला कोई app को अपनी reels में प्रोमोशन करनी होगी और रेफर लिंक आप अपने instagram bio में डाल दे।
जीतने लोग आपके लिंक से उस app को डाउनलोड करके sign-up करेंगे उसके बदले आपको पैसे मिलेंगे।मान लो अगर 1 लाख व्यूज पर 3 हजार बंदों ने भी उस लिंक से एप डाउनलोड किया तो आप बहुत ज्यादा कमा सकते हैं।
Brand promotion करके
ब्रांड प्रोमोशन करके पैसा कमाने का मतलब ये है की बड़ी बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए एक ऐसे इनफ्लुएंसर को ढूंढते है जिसके फॉलोवर्स बेस बोहोत अच्छा हो।
अगर आप भी चाहते है ब्रांड प्रमोशन से instagram se paise kaise kamaye तो आप इंस्टाग्राम पर स्पेसिफिक niche के ऊपर अकाउंट बनाकर ग्रो करे हाई क्वॉलिटी कंटेंट त्यार करे अपने ऑडियंस से जुड़े कंसिस्टेंसी से काम करे और फॉलोवर्स gain करे।याद रखे जितनी ज्यादा फॉलोवर्स बेस होगी आपके पास उस niche से रिलेटेड उतनी बड़ी कंपनियां आएंगी प्रोडक्ट को प्रमोट करवाने ।और आप को ब्रांड प्रमोशन करने के पैसे देगी।
जब आप उनके प्रोडक्ट के ऊपर कंटेंट बना कर अपलोड करते है और मिलियन में व्यूज मिलते है तो उनके प्रोडक्ट का प्रोमोशन होता है जिस से उस ब्रांड का ग्रोथ समय के साथ बढ़ जाती है।
Instagram पेज ग्रो कैसे करे?
दोस्तों अगर आप चाहते है की Instagram se paise kaise kamaye तो इसके लिए आपको पेज ग्रो करनी होती है।आपके इंस्टाग्राम एकाउंट पर फॉलोअर और इंगेजमेंट बढ़ाना होगा क्युकी मैने जो instagram से पैसे कमाने के 9 तरीके बताए है,तो आप बिना instagram पेज ग्रो किए बिना नहीं कमा पाओगे।
मान लो अगर कोई ब्रांड अपने प्रोडक्ट का प्रोमोशन करवाना चाहती है तो वो किसके पास जायेगी?जिसके लाखो में फॉलोअर है या फिर जिसके 40–50 फॉलोवर्स है?
Obviously जिसके लाखो में फोलूवर्स है उसके पास जाकर ब्रांड प्रमोशन करवाएगी जिस से उस ब्रांड का बोहोत प्रॉफिट होगा क्युकी उसके प्रोमोशन लाखो लोगो के पास जायेगी।
अगर आप आप भी चाहते है इंस्टाग्राम पेज ग्रो कैसे करे और आप नए है और इंस्टाग्राम पेज ग्रो करके पैसा कमाना चाहते है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ कर आप सिख सकते है की इंस्टाग्राम पेज ग्रो कैसे करे और instagram se Paise kaise kamaye ? आइए कुछ स्टेप में समझते है।
Telegram se paise kaise kamaye
High quality कॉन्टेंट
दोस्तो इंस्टाग्राम पर ग्रो करने के लिए आपका कॉन्टेंट बहुत जरूरी है अगर आपका कॉन्टेंट हाई क्वॉलिटी का हुआ तो आपको ग्रो करने से कोई नहीं रोक सकता आप अपने फोटो वीडियो को क्लियर रखे, एडिटिंग टूल या फिल्टर का इस्तमाल करे।
अपने ऑडियंस को कॉन्टेंट में वैल्यू प्रोवाइड करें।यह इनफॉर्मेशन, एंटरटेनमेंट,इंस्पिरेशन या एजुकेशन के रूप में हो सकता है।अपने ऑडियंस के need के हिसाब से बेस्ट कॉन्टेंट तयार करे।ध्यान रखे कॉन्टेन्ट को अपने niche और ऑडिएंस के इंटरेस्ट के साथ बरकरार रखे high quality कॉन्टेंट को अपलोड करके पेज की इंगेजमेंट बढ़ा सकते है।
Trending hashtag का इस्तेमाल करें।
Trending hashtag का इस्तमाल आप अपने reels या पोस्ट के कैप्शन में कर सकते है। आप अपने niche से रिलेटेड ही hashtag ka यूज करे ताकि instgram algorithm ये आपके कॉन्टेंट को उन लोगों तक पहुंचता है जो आपके niche(category) से intrested hote है। आप trending hashtag ka इस्तेमाल भी कर सकते हो लेकिन वो आपके niche से रिलीटेड होने चाहिए वरना आपका कॉन्टेंट वायरल नही होगा इसलिए trending hashtag आप के niche से रिलेटेड होने चाहिए। instgram hashtag का सही उपयोग करके आप अपने target audience तक पहुंच सकते है जिसकी वजह से आपका पेज काफी जल्दी ग्रो करेगा।
Trending music का इस्तमाल करे
अपने इंस्टाग्राम पेज ग्रो करने का एक तरीका ये भी है की आप अपने कॉन्टेंट में ट्रेंडिंग ऑडियो का इस्तेमाल करके अपने कॉन्टेंट को वायरल कर सकते हो। ट्रेंडिंग ऑडियो को पहचानने के लिए इंस्टाग्राम reels के नीचे साइड में ऑडियो का ऑप्शन होगा अगर वो ट्रेंडिंग ऑडियो होगा तो उसपे arrow (↑) का चिन्ह होगा।तो आप उसपे काम करके reels को वायरल करके पेज ग्रो कर सकते है।
Audience Engagement
ऑडियंस से इंगेज करने का मतलब है अपने फॉलोअर के साथ active interaction करना और उनके साथ कनेक्शन बनाए रखना।
आप अपने फॉलोवर्स के कॉमेंट और डायरेक्ट मैसेज का रिप्लाई देना,polls और सवालों का इस्तमाल करके आडियंस से राय मांगे,Live sessions या Q&A सेशन ऑर्गनाइज करके आडियंस के साथ रियल टाइम इंटरेक्शन कर सकते है। इस तरह आप अपने ऑडियंस से अच्छा कनेक्शन बिल्ट कर सकते है अपने इंस्टाग्राम आगे की इंगेजमेंट को भी improve कर सकते है।
Consistency upload
आप अपने इंस्टाग्राम के पेज ग्रो करने के लाइसेंस जरूरी तरीका है की आप रेगुलर पोस्ट करे और एक शेड्यूल बनाएं की आप हर दिन,हर हफ्ता या हर महीना पोस्ट करे इससे आप अपने ऑडिएंस को predictability प्रोवाइड करते है,आप डिफरेंट टाइप के पोस्ट जैसे की photos, videos, stories, reels, etc., का इस्तमाल कर सकते है
Collaborate करें।
अगर आप niche के इनफ्यूलेंसर के साथ कोलेब्रेशन करते है तो आप उनके फॉलोवर्स तक reach कर सकते हैं । जिस से आपके फॉलोअर्स भी बढ़ जायेंगे। कोलेब्रेशन करने से आप अपने ऑडियंस बेस को एक्सपैंड कर सकते हैं।इसमें आप एक दूसरे के कॉन्टेंट को शेयर कर सकते है और अपने फॉलोअर्स उनके पेज पर रेफर कर सकते है जिस से आपका पेज काफ़ी ज्यादा ग्रो होगा कोलेब्रेशन करने से।
FAQ
क्या होता है इंस्टाग्राम शॉपिंग से पैसे कमाये जा सकते है ?
जी हां दोस्तो instgram shopping से पैसे कमा सकते है आपको instgram page क्रिएट कर होगा उसपे अपने प्रॉडक्ट की सारी फोटो या फिर उसका कॉन्टेंट बना कर पोस्ट करना होगा जिस से आपके इंस्टाग्राम शॉप की जर्नी शुरू होगी और आप पैसे भी कमा सकते हैं।
क्या आप इंस्टाग्राम पर बिना मॉनिटाइज्ड किए पैसा कमा सकते है?
वैसे तो दोस्तो इंस्टाग्राम पर मॉनेटाइज करने का कोई क्राइटेरिया नही है।लेकिन आपके पास 1000 से ज़्यादा फॉलोअर्स है तो आप प्रोमोशन या बोहोत तरीकों से पैसे कमा सकते हो
Cashkaro se paise kaise kamaye in hindi 2024 (जाने पूरी जानकारी हिन्दी में)
निष्कर्ष
दोस्तो बोहोत से लोगों के मन में ये सवाल होता है की जिस इंस्टाग्राम से लोग टाइम पास करते है इन्ही Instagram se paise kaise kamaye? तो आज मेरा इस आर्टिकल इसी पर था की Instagram se paise kaise kamaye? इन 9 आसान तरीका बताया और इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए instagram page थोड़ा बहुत ग्रो होना जरूरी है तो मैने ये भी बताया की इंस्टाग्राम पेज ग्रो कैसे करे।अगर मेरा ये आर्टिकल आपको पसन्द आया तो आप कॉमेंट में बता सकते है या कोई मुझसे गलती हुई हो तो आप मुझे बता सकते है मैं आपको रिप्लाई देने की जरूर कोशिश करूंगा।
7 thoughts on “इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए (9 आसान तरीके)Instagram se paise kaise kamaye easy mathod2024”