Google se paise kaise kamaye in hindi 2025 (8 easy तरीकों को जाने)

आज हमलोग जानेंगे कुछ ऐसा तरीका जो ऑनलाइन पैसे कमाने में सबसे ज्यादा मदद करती है google se paise kaise kamaye और जिस Google का इस्तेमाल आप आप search engine, Google map, Google drive aur e-mails जैसे बहुत से गूगल ऐप या उनकी सर्विस का इस्तेमाल सारी दुनिया अपने लाइफ इस्तेमाल करता ही है।उसी गूगल से पैसे भी कमाया जा सकता है।

अभी के समय की बात किया जाए तो बहुत सारे लोग सच में पैसे कमा रहे है घर बैठे वो भी कोई यूट्यूबर या ब्लॉगर या और भी तरीकों से गूगल से पैसे कमा रहे है। गूगल से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें एक रुपए भी लगाने की जरूरत नहीं पड़ती आप बिना investmemt के महीन के 50 हज़ार से ज़्यादा कमा सकते है, बस आपको रोज 3–4 घंटे आपको गूगल पर काम करना होगा। और तो और गूगल से पैसे कमाना आसान तो है लेकिन अगर आप रेगूलर टाइम नहीं दोगे तो फिर पैसे कमाना इतना आसान नहीं होगा। और आगे आप जानेंगे कि Google se paise kaise kamaye?

Google क्या है?

आपको google se paise kaise kamaye इससे पहले ये जानना होगा कि ये दुनिया की सबसे बड़ी tech company है। शुरुआत में  एक search engine के रुप में स्थापित किया गया था बाद में बहुत सारे प्लेटफॉर्म जोड़े गए जैसे कि गूगल मैप्स, प्लेस्टोर, कॉन्टैक्ट्स, ड्राइव और भी बहुत सारे गूगल के प्लेटफॉर्म है।

जिसके कारण पूरे विश्व में महिने का सबसे ज्यादा ट्रैफिक 84 बिलियन विजिटर यहां आते हैं। और इसका का मार्केट कैप 2.01 ट्रिलियन US doller हैं। एक बार आप ही सोचो इतने बड़े कंपनी है अगर आप यहां काम करते है तो आप कितन पैसे कमा सकते आपकी लाइफ कहां से कहां पहुंच सकती है।

Google से पैसे कमाने का तरीका ?

यहां पर आप अलग अलग तरीकों से Google se paise kaise kamaye और वो कौन कौन से तरीके है ?आइए उनको देखते है

  1. Google Adsense के जरिए
  2. Google Play Store के जरिए
  3. गूगल admobe से पैसे कमाए
  4. Google opinion rewards से पैसे कमाए
  5. Youtube से कमाए
  6. Blogging से कमाए
  7. Google Play books से पैसे कमाए।
  8. Google में जॉब करके

Google se paise kaise kamaye?

Google se paise kaise kamaye

आपको ये तो मालूम हो गया होगा कि गूगल से पैसे कमाने के कौन कौन से तरीके है। अब बात करेंगे कि उन तरीकों का सही इस्तेमाल करके और उन तरीकों को पूरे सही डीटेल्स में जानेंगे कि google se paise kaise kamaye.

Google Adsense

Google Adsense
Credit: google adsense

गूगल की तरफ से चलाए जाने वाले monetization policy जिसका मतलब ये होता है कि ब्लॉग,वेबसाइट और यूट्यूब पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाए जाते है। और ये कमाई लाखो में भी हो सकती है।अगर आप ब्लॉगर है या यूट्यूबर है तो आप अपने ब्लॉग वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पे एडसेंस के जरिए google se paise kaise kamaye आइए जानते हैं।

Google Adsense से पैसे कैसे कमाए?

सबसे पहले एडसेंस में अकाउंट बनाना होगा। उस अकाउंट में अपने वेबसाइट या यूट्यूब चैनल को जोड़ना होगा जिसपे आप काम करते है।अगर इन दोनों में से कुछ भी नहीं है तो आप आज से ही यूट्यूब चैनल या ब्लॉग लिखना शुरू करे।

जब आपके वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक ज्यादा होने लगे तब अपने वेबसाइट या यूट्यूब चैनल मोनेटाइज करने लिए एडसेंस में सबमिट करे।वेरिफिकेशन के लिए गुगल एडसेंस की टीम वेरीफाई करेगी।

वेरिफिकेशन में आपके वेबसाइट या यूट्यूब चैनल गूगल एडसेंस के पॉलिसी को फॉलो करती है तो आपको एडसेंस मिल जाएगा।जब आपके एडसेंस बैलेंस $100 या उससे ज्यादा हो जाते है तब आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते है।

Google Play Store

Google play store
Credit: Google Play Store

Google Play Store को कौन नहीं जानता होगा ये एक गूगल का ऐसा plateform है जहां से दुनिया की 80% apps को install किया जाता है। जहां से आप भी अपने मोबाइल या लैपटॉप में किसी न किसी ऐप्स को डाउनलोड किया होगा, आपको जान कर हैरानी होगी कि आप यहां से पैसे भी कमा सकते हैं, एक नहीं कई तरीकों से जैसे आप खुद का app बना कर या कोई books लिखते है या फिर कोई Audiobook भी यहां पब्लिश कर के महीन का लाखो में कमाई कर सकते है।

Google play store से पैसे कैसे कमाए?

अगर आप app devloper है तो आप सबसे ज्यादा पैसे कमा सकते है क्योंकि आप अपने app को प्ले स्टोर में आप दो तरीकों से पब्लिश कर सकते है paid apps और free apps, अगर आप free apps पब्लिश करते है तो आप गूगल एडमोब की मदद से उनमें विज्ञापन चला कर पैसे कमा सकते है और साथ ही in–app–purchase की मदद से monthly या yearly subscription या membership से भी पैसे कमा सकते है।

और बात करे paid apps की तो पब्लिश करते समय प्राइस(price) सेट कर ले जितने लोग डाउनलोड करना चाहते है पहले पेमेंट करना होगा तब ऐप डाउनलोड कर पाएंगे जिससे प्रत्येक डाउनलोड पर आपको पैसे मिलेंगे। और तो और आप Google play points से पैसे कमा सकते है, जिसके लिए प्ले स्टोर पर ही प्ले प्वाइंट ऑपशन होगा जिसमें अलग अलग ऐप डाउनलोड करने के पॉइंट्स मिलेंगे जिसको आप गिफ्ट कार्ड में कन्वर्ट करके अपने google pay से पैसे रिडीम कर सकते है।

Google admobe

Google admobe
Credit: Google admobe

Google admobe भी Google Adsense की तरह विज्ञापन प्लेटफ़ॉर्म है जहां आप अगर एक app devloper है और आप अपने app को monetized करके पैसे कमा सकते है। जहां गूगल एडसेंस वेबसाइट या यूट्यूब चैनल लिए था वहीं google admobe ऐप्स के लिए है, एप्स में विज्ञापन दिखा कर पैसे कमाए जा सकते है और ये कमाई लाखो में होती है। ये प्लेटफॉर्म उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो एप डेवलपर है और वो फ्री के एप्स बना कर मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं। गूगल एडमोब के ज़रिए google se paise kaise kamaye आइए जानते हैं।

Google admobe से पैसे कैसे कमाएं?

सबसे पहले गूगल एडमोब को डाउनलोड कर ले। फिर उसमें साइनअप कर सकते है। जिसमें आप गूगल अकाउंट से एडमोब अकाउंट बना सकते है। फिर आप वो ऐप को मोनेटाइज कर सकते जिस ऐप को आपने खुद बनाया है या किसी ऐप डेवलपर से बनवाया हो। एडमोब अप्रूव होने के बाद आप एडमोब में शुरू के $100 कमाना होगा उसके बाद खुद एडमोब monthly पेमेंट देना शुरू कर देगा।

Google opinion rewards

Google opinion rewards
Credit: Google opinion rewards

Google opinion rewards गूगल का एक टास्क सर्वे ऐप है जहां से आप पैसे कमा सकते है। ये बहुत ही आसान है इसमें आपको छोटे छोटे टास्क को पूरा करने पर पैसे मिलते है जिसमें आपको सही सही जवाब देना होगा जिसके कारण आपको अगला टास्क जल्दी मिल सकता है। इस एप से आप लाखों में कमाई नहीं कर सकते लेकिन आप अपने पॉकेटमनी निकाल सकते है। गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स के जरिए google se paise kaise kamaye तो आइए जानते है।

ये भी पढ़ें –Mobile se paise kaise kamaye (10+ best और आसान तरीका)

Google opinion rewards से पैसे कैसे कमाए?

सबसे पहले गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स को प्लेस्टोर से डाउनलोड करके उसमें साइनअप करें। उसमें इंफॉर्मेशन भरे– Name, location, age, gender जैसे डिटेल्स भरें। अब आप गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स में छोटे छोटे टास्क को पूरा करके प कमाए। आप नोटिफिकेशन ऑन रखे जैसे सर्वे आए आपके मोबाइल पर notification आए तब जल्दी से सर्वे कंप्लीट करके पैसे कमाए उन पैसे को आप प्ले स्टोर में app, games, Books ये सब purchace कर सकते है। या फिर paypal से पैसे withdrawal कर सकते है।

YouTube

दोस्तो अगर आप एक यूट्यूबर है या आप ने यूट्यूब चैनल शुरू किया है या फिर आप यूट्यूब चैनल शुरू करने की सोच रहे है तो आप यूट्यूब के ज़रिए भी पैसे कमा सकते है। क्योंकि गूगल ही यूट्यूब का मालिक है। और आप यूट्यूब पर क्वॉलिटी वीडियो अपलोड करके लाखों में पैसे कमा सकते है। और आप एक सक्सेसफुल यूट्यूबर भी बन सकते है। क्योंकि यूट्यूब पर बहुत से लोग काम करके महीन का 1–3 लाख या उससे भी ज़्यादा कमा रहे हैं।

Youtube से पैसे कैसे कमाए?

सबसे पहले आपका यूट्यूब चैनल है तो आप उसमें पैसे कमाने से पहले उसपे ट्रैफिक लाने का प्रयास करे, high quality और informational video अपलोड करे। जब आपके 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटा वॉच टाइम पूरा हो चुका होगा तब आप गूगल एडसेंस को जोड़ कर अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने की शुरुआत करे और जितने ज़्यादा व्यूज़ और सब्सक्राइबर आपके चैनल पर आयेंगे आपको पैसे उतने ज्यादा मिलेंगे।

Blogging

अगर आप एक ब्लॉगर बनना चाहते है या फिर आप एक ब्लॉगर है और आपको आर्टिकल लिखना पसंद है तो आप ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है। ब्लॉगिंग करने के फायदे ये है कि आप जिस भी field में काम कर रहे है उसमें आपको knowledge बहुत ज़्यादा बढ़ जाएगा।

आप ब्लॉगिंग से लाखों में कमाई कर सकते है। इसमें सिर्फ high quality आर्टिकल लिख कर गूगल पर अपलोड करना होगा और आप गूगल एडसेंस से पैसे कमा सकते है। और अगर आप ने अब तक ब्लॉगिंग शुरू नहीं किया तो आप किसका इंतजार कर रहे है? लग जाओ, मेहनत करो, और कमाओ महीने लाखो रुपए।

Blogging से पैसे कैसे कमाएं?

ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास 2 प्लेटफॉर्म है पहला जो गूगल का खुद का प्लेटफॉर्म है जिसको नाम blogger है और ये बिल्कुल फ्री है इस ब्लॉगिंग करने के लिए आपको कोई पैसे नहीं देने होते है। अगर कोई नया है ब्लॉगिंग में तो, यहां से शुरू कर सकते है।

दूसरा प्लेटफॉर्म WordPress हैं जहां आपको ब्लॉगिंग करने जैसे डोमेन और होस्टिंग के लिए पैसे देने होते है और इसमें अलग अलग प्लगइन इंस्टॉल करने पड़ते है।

High quality आर्टिकल लिख कर अपने ब्लॉग को पब्लिश कर सकते है। अगर आपके आर्टिकल रैंक करने लगा और आपके ट्रैफिक बढ़ने लगे कम से कम 15–20 high quality आर्टिकल लिखना होगा तब आप गूगल एडसेंस लगा कर अपने ब्लॉग में विज्ञापन दिखा कर पैसे कमा सकते है और हर महीने गूगल एडसेंस से पैसे कमा सकते है।

Google Play books

Google Play books
Credit: google Play books

गूगल प्ले बुक्स एक डिजिटल बुक स्टोर है जहां दुनिया की सारे किताब देखने को मिल जाएंगे जहां author और publisher किताब को बेच कर पैसे भी कमा सकते है। यहां Books, eBook, PDF और audiobooks देखने को मिल जायेंगे। अगर आप खुद का लिखा हुआ बुक पब्लिश करते है तो आप हर बिक्री पर पैसे कमा सकते हैं। क्या गूगल प्ले बुक्स के जरिए google se paise kaise kamaye जाते है आइए जानते है।

Google Play book से पैसे कैसे कमाएं?

इसके लिए आपको किताब लिखनी होगी या कोई PDF बनानी होगी। तब गूगल play book में अपना सारे डिटेल्स भर कर अकाउंट वेरीफाई करना होगा। इसके बाद जिस बुक को सेल करना चाहते है उन्हें सिलेक्ट करें।

उस बुक का नाम, डिस्क्रिप्शन, टाइटल और प्राइस सेट करें और पब्लिश कर दे। जितने भी लोग आपके बुक्स को खरीदते है तो आपको कमिशन मिल जाता है।जो कि आप सीधा अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है।

Amazon se paise kaise kamaye in hindi 2024 (पूरी जानकारी हिंदी में)

Google में जॉब करके 

गूगल से पैसे कमाने का एक तरीका ये भी है कि आप गूगल में जॉब करके बहुत सारे पैसे छाप सकते है। गूगल में अलग अलग तरीकों के जॉब और उनके रिक्वायरमेंट के अलग अलग क्वालिफिकेशन मांगती है।

जैसे टेक्निकल जॉब, नॉन टेक्निकल जॉब जिसमें प्रोडक्ट मैनेजर, नेटवर्किंग skills हो और मार्केटिंग स्किल और सेल्स स्किल अच्छी आती है तो आप गूगल में जॉब अप्लाई कर सकते है। गूगल बहुत सारे अलग अलग जॉब है जो हर फील्ड के लिए अलग क्वालीफिकेशन वाले को जॉब देती है।

गूगल में जॉब करने के लिए google carier की वेब पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है अगर आप सारी details सही सही भरते है तो आपको जॉब लग सकती है जिसकी सैलरी 5–20 लाख तक या फिर उससे भी ज़्यादा होती है।

निष्कर्ष

दोस्तों ये अलग अलग तरीकों पर अगर आप में 1 पर भी ठीक से काम किया तो आप यहां से पैसे जरूर कमा सकते है क्योंकि ये दुनिया की सबसे बड़ी tech company है और ये trusted plateform है।

और google se paise kaise kamaye इसके बारे में तो मैने इतने सारे तरीके बता दिए जिसमें आप जॉब, यूट्यूब, ब्लॉगिंग, प्लेस्टोर, एडमोब, प्ले बुक्स जैसे तरीकों से आप हजारों में नहीं बल्कि आप लाखों में कमा सकते जिस से अपका future भी bright हो जाएगा आपकी सपनों की तरह

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप इसे पसंद करोगे और शेयर भी करेंगे।अगर आपको कुछ गलत लगे या कोई कमी लगे तो आप कॉमन में बताए मै रिप्लाई जरूर दूंगा।

Rush app से पैसे कैसे कमाए?

FAQ–Google se paise kaise kamaye?

1. गूगल से फ्री में पैसे कैसे कमाए?

आप गूगल से फ्री में पैसे कमा सकते है इन तरीकों से जैसे गूगल एडसेंस, यूट्यूब, ब्लॉगिंग, गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स के जरिए।

2. गूगल में काम करने वाले की सैलरी कितनी होती है?

गूगल में अलग अलग जॉब करने वाले।की अलग अलग सैलरी होती है जो 40000–110000000 तक होती है।

3. यूट्यूब से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

अगर आपके यूट्यूब चैनल पर महीने में 50 वीडियो से 1 लाख व्यूज़ आते है तो आप 10 लाख से ज्या पैसे कमा सकते है।

 

About The Author

2 thoughts on “Google se paise kaise kamaye in hindi 2025 (8 easy तरीकों को जाने)”

Leave a Comment

en_USEnglish