Earn tips

Facebook se Paise kaise kamaye|| Facebook पर income बढ़ाने के 8 Amazing तरीके

दोस्तो आज के समय फेसबुक से पैसा कोन नहीं कमाना चाहता,आप भी चाहते है की facebook se paise kaise kamaye तो आप बिलकुल सही जगह आए है। Facebook से बहुत से लोग घर बैठे लाखो रुपए कमा रहे है अपने कॉन्टेंट को अपलोड करके।

अगर आप भी चाहते है की आप भी कॉन्टेंट अपलोड करके Facebook se paise kaise kamaye तो आप हमारे बताए गए स्टेप को फॉलो करे।आप को ये भी सीखने को मिलेगा की फेसबुक पे कॉन्टेंट किस तरह अपलोड करे? फेसबुक वीडियो वायरल कैसे करे? फेसबुक चैनल monetize कैसे करे ? Facebook पेज को monetize करने के लिए क्या क्या criteria हैं?

इन सब सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जायेगा बस आप एक एक बात को फॉलो करते रहें।

Facebook क्या है?

Facebook एक फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। ये friend aur families को connect रखने और massaging features का सुविधा उपलब्ध कराता है।

इसके फीचर्स में profiles, friend requests, status updates, messenger, groups, pages, events, और marketplace शामिल हैं।

Facebook सोशल मीडिया की सबसे बड़ी प्लेटफॉर्म है। भारत में फेसबुक यूजर सबसे ज्यादा है 314 मिलियन के साथ,वही दूसरे नंबर पर USA है 175 मिलियन यूजर्स के साथ और आज के समय facebook का नेटवर्थ $22 billion है।

Facebook advertisements के ज़रिए पैसे कमाता है और प्राइवेसी और सिक्योरिटी सेटिंग भी ऑफर करता है।

Facebook का इतिहास

मार्क जुकरबर्ग ने अपने रूममेट्स एडुआर्डो सेवरिन, एंड्रयू मैककॉलम, डस्टिन मॉस्कोविट्ज़, और क्रिस ह्यूजेस के साथ मिलकर “द फेसबुक” (thefacebook.com) को स्थापना किया गया। एक रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक यूजर्स की संख्या फरवरी 2004 को लांच के 10 महीने बाद दिसंबर 2004 तक 1 अरब यूजर्स इस्तेमाल करने लगे।

फेसबुक के इस ग्रोथ के कारण मार्क जुकरबर्ग महज 23 साल की उम्र में अरबपति बन गए।अगस्त 2005 में the Facebook के नाम को बदल कर केवल “Facebook” रखा गया। अक्टूबर 2021 में, फेसबुक ने घोषणा की कि वह अपनी पैरेंट कंपनी का नाम बदलकर “मेटा” कर रहा है।

मेटा का उद्देश्य: मेटा का लक्ष्य है मेटावर्स का विकास और विस्तार करना। इसमें वर्चुअल रियलिटी (VR) और ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) तकनीकों का उपयोग करके एक इमर्सिव डिजिटल स्पेस तैयार करना शामिल है।

फेसबुक प्रोफाइल से पैसे कैसे कमाए

फेसबुक से आप 2 तरीकों से पैसे कमा सकते है पेज और प्रोफाइल से, Facebook के नए अपडेट आने के बाद अब आप अपने प्रोफाइल से भी पैसे कमा सकते है। अब आप प्रोफाइल के ज़रिए facebook se paise kaise kamaye?

इसके लिए आपको अपने प्रोफाइल के राइट साइड में 3 डॉट पर क्लिक करे और आपके पास एक ऑप्शन आएगा “Turn On Professional Mode” पे क्लिक करना है।अब आपके उस अकाउंट पे जितने भी फ्रेंड्स रहे होंगे वो फोलोअर्स में convert हो जायेंगे। इसमें फायदा ये है की आप ज्यादा से ज़्यादा फेसबुक पे फ्रेंड्स बना ले।

मान लो आप ने 4000 फ्रेंड्स बना लिए और अब आप प्रोफेशनल मोड ऑन कर लिए तो आपके वो 4000 फ्रेंड्स अब फॉलोअर में convert ho जायेंगे और आप जल्दी ग्रो कर पाओगे।

Facebook पेज कैसे बनाए?

दोस्तों Facebook se paise kaise kamaye इससे पहले आपके पास एक पेज होना बहुत जरूरी है जिस से आपकी कमाई होगी।अगर आप सिम्पल तरीकों से फेसबुक पेज बनाना सीखना चाहते है तो आपको ज्यादा कुछ नही करना है आप बस नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करते रहे।

Facebook se paise kaise kamaye

Facebook se paise kaise kamaye? फेसबुक से पैसे कमाने के लिए कुछ आसान तरीके दिए गए है जिस से आप जान सकेंगे की आप फेसबुक से पैसे कैसे कमाए आइए 10 आसान तरीकों पे नज़र डालते है।

  1. Facebook पर groups बनाकर
  2. Sponsored post करके
  3. Affiliate marketing करके
  4. Facebook पेज बेच कर
  5. Facebook Page Monetization करके
  6. Brand promotion करके
  7. Facebook marletplace के ज़रिए
  8. Products बेच कर

1. Facebook पर groups बनाकर

Facebook पे ग्रुप बनाकर facebook se paise kaise kamaye।तो इसकेआपको एक ग्रुप बनानी होगी और शुरू में आपको बोहोत मेहनत करनी होगी ग्रुप को ग्रो कराने में, देखिए ग्रुप से पैसे कमाने के लिए ग्रुप को monetize नही किया जाता लेकिन और भी आसान तरीका है।

आप ग्रुप से पैसे कमा सकते है। अगर आपके ग्रुप में 5000 से ज्यादा फॉलोअर्स है तो आप affiliate,sponsored post,digital प्रोडक्ट या कोर्स बेच कर भी पैसा कमा सकते है और आप ग्रुप रेंटल फीस से भी पैसे कमा सकते है।

2. Sponsored post करके

स्पोंसर पोस्ट क्या है? इसके मदद से facebook se paise kaise kamaye? फेसबुक से स्पोंसर पोस्ट करने के लिए आपके फॉलोअर्स बहुत ज्यादा होने चाहिए तब जाकर आपको स्पॉन्सरशिप मिलेगा। स्पॉन्सरशिप से बहुत ज्यादा पैसा कमाया जाता है।क्युकी स्पॉन्सरसिप के जरिए ही उनके अपना ट्रैगेट ऑडियंस तक उनका प्रोडक्ट की मार्केटिंग हो जिस से ब्रांड या बिसनेस का फायदा होता है।

स्पॉन्सरसिप ज्यादातर वो लोग करवाते है जिनका न्यू बिजनेस या न्यू प्रोडक्ट का ,किसी का न्यू चैनल है कोई इवेंट का भी स्पोंसर करवाया जाता है। जिसके बदले आपको पैसे दिए जाते है। 

Read more>> Telegram se paise kaise kamaye 

3. Affiliate marketing करके

Facebook से affiliate marketing करके आप महीने के 40000 से ज्यादा पैसे कमा सकते है और फेसबुक सोशल मीडिया का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है।अगर आप यहां अपने affiliate products ko प्रमोट करेंगे तो आपको इसका फायदा जल्द ही दिखने लगेगा

फेसबुक एफिलिएट की मदद से पैसे कमाने के लिए कुछ स्टेप दिए गए है।

4. Facebook पेज बेच कर

अगर आप फेसबुक पेज बेच कर पैसा कमाना चाहते है।तो इसके लिए आप अपने फेसबुक पेज को ग्रो करना होगा और आपके फेसबुक पेज पे अगर आपके अच्छे खासे फॉलोअर है और आपके पेज का मॉनिटाइजेशन ओन है तो आप उस पेज को बेच कर भी पैसा कमा सकते है।

और ये पेज को 20000–100000 तक रुपए में बेच सकते है।आपके पेज के ऊपर डिपेंड करेगा आपके पास ज्यादा इंगेंगमेंट,रीच, फॉलोअर होंगे तो पैसा भी ज्यादा मिलेगा।

5. Facebook Page Monetization करके

अगर आप कॉन्टेंट क्रिएटर है और आप Facebook पेज को मोनेटाइज करके Facebook se Paise kaise kamaye तो इसके लिए आपको अपने फेसबुक पेज पे वीडियो अपलोड करके पैसा कमा सकते है।

अपके वीडियो के बीच बीच में ads चलेगी जिसकी वजह से आप पैसे कमा सकेंगे इसके लिए आपको कंसिस्टेंसी के साथ डेली अपने कॉन्टेंट को अपलोड करना होगा।

फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए कुछ क्राइटेरिया है जिसको फॉलो करके ही आप पैसा कमा पाएंगे आइए इन क्राइटेरिया को स्टेप्स में समझते है।

जब सारे क्राइटेरिया को कंप्लीट कर लिया तो आप मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते है। monetization के बाद आप In-stream Ads,Stars,reels bonus या live streaming से पैसे कमा सकते हैं।

6. Brand promotion करके

अपने फेसबुक पेज से ब्रांड प्रमोशन से पैसे कमाना चाहते है और अगर आपके फेसबुक पेज पे ज्यादा फॉलोवर्स और इंगेजमेंट है तो आपसे बड़ी बड़ी कंपनियां आपसे ब्रांड प्रोमोशन करवाना चाहेंगी।

ब्रांड प्रोमोशन करने के लिए आप उस ब्रांड के प्रॉडक्ट का फोटो या वीडियो को अपने फेसबुक पेज पे अपलोड करना है discription में उसकी डिटेल्स डाल दे। साथ ही उस प्रॉडक्ट की लिंक को डालनी है।ब्रांड प्रोमोशन करवाने से कंपनियों का बोहोत फायदा होता है उनकी ग्रोथ होती है।

7. Facebook marletplace के ज़रिए

Facebook marletplace से पैसे कमाने के लिए आपको पेज की ज़रूरत नहीं होती है। फेसबुक मार्केटप्लेस एक ऑनलाइन बाज़ार जैसा है जहां आप कोई products बेच भी सकते या फिर खरीद भी सकते है चाहे वो प्रॉडक्ट नई हो या पुरानी।

8. Products बेच कर

प्रॉडक्ट बेच कर facebook se paise kaise kamaye?अगर आप facebook पे प्रोडक्ट सेल करके भी पैसा कमा सकते हैं तो ये बोहोत आसान तरीका है आपको स्टेप फॉलो करना होगा।

अब आप अपने पेज से प्रॉडक्ट की सेल कर सकते है।

Instagram se paise kaise kamaye 

Facebook पेज Grow कैसे करें

Facebook से पैसे कमाने के लिए फेसबुक पेज हो जरूरी है और Facebook पेज के ज़रिए पैसा कमाना चाहते है तो पेज ग्रो करना जरूरी है।

बहुत से लोगों के मन में सवाल होता है नया फेसबुक पेज ग्रो कैसे करे, क्युकी बिना पेज ग्रो किए आप फेसबुक से पैसे नही कमा पाओगे। Facebook पेज ग्रो करने के लिए कुछ स्टेप दिए गए है–

High quality content: अगर आप हाई क्वालिटी कॉन्टैंट अपलोड करोगी अपने फेसबुक पेज पे तो आप काफी जल्दी ग्रो कर सकते है।

Regular upload: आप Consistency के साथ अपने कॉन्टेंट को रेगुलर अपलोड करते रहें।

Respond to Comments: अपने followers के कॉमेंट्स का रिप्लाई जरूर करे।

Create Polls and Questions: अपने followers से सवाल पूछें और polls बनाएं ताकि वे ज्यादा interact कर सकें।

Use relevant Hashtags: आप अपने कॉन्टेंट के niche के according hashtags का इस्तेमाल करे। आप ट्रेंडिंग hashtag का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन वो आपके कॉन्टेंट कैटेगरी से रिलेटेड हो

SEO: अपने पोस्ट के discrption में सही keywords का इस्तेमाल करे जिस से search results में उपर आए।

Contests and Giveaways: आप अपने फॉलोअर्स के बीच कोई प्रतियोगिता या फिर giveaways रखे जिस से लोग ज्यादा से ज्यादा आकर्षित हो आपके पेज से।

Facebook Ads: आप facebook ads की सहायता से अपने टारगेट आडियंस तक पहुंचे जिस से आपका पेज जल्दी ग्रो होगा

Collaborate with Influencers: अपने न्यू फेसबुक पेज को ग्रो करने के लिए same category वाले Influencers से collabrate करे जिस से आपके फॉलोअर्स increase होगा।

Other Social Media Platforms: आप अपने Facebook पेज को दुसरे सोसल मीडिया पर प्रमोट करें।

Website and Blog: वेबसाइट या ब्लॉग पर भी अपने फेसबुक पेज को प्रमोट कर सकते है।

Analyze Performance: Facebook Insights tool का उपयोग करके यह analyze करें कि कौन-सी पोस्ट अच्छा perform कर रही हैं और क्यों।

इन स्टेप्स को आप फॉलो करेंगे तो आपका पेज जल्द ही ग्रो करने लगेगा जिस से आपकी कमाई जल्द ही शुरू हो जायेगी।

FAQ

1. Facebook का पुराना नाम क्या था?

फेसबुक का पुराना नाम “The Facbook” था।

2.Facebook par kitne followers hone par paise milte hai

Facebook se paise kamane ke liye atleast 10000 followers hone chahiye

3. Facebook पेज या Facebook प्रोफाइल किसमे ज्यादा ग्रो कर सकते है।

अगर आप फेसबुक पेज पे मेहनत करते है तो आपको ज्यादा reach मिलेगी और जल्दी और आसानी तरीकों से ग्रो कर पाओगे।

Conclusion

Online से पैसे कमाना हर कोई चाहता है लेकिन एक सही गाइडेंस ना हो तो कमाना मुश्किल है।मैने इस आर्टिकल(facebook se paise kaise kamaye) में पूरी कोशिश की आपको सही और लाभदायक जानकारी दे।

मुझे उम्मीद है की आपको हमारे इस आर्टिकल से ये जानने को मिलेगा की आप घर बैठे facebook se paise kaise kamaye और साथ ही ये भी बताया मैने की आप पेज कैसे बनाए मोनेटाईज कैसे करे फेसबुक से पैसे कमाने के वो 8 तरीके भी बताया मैने जिस से आप को ऑनलाईन से पैसे कमाने की jorney को और भी easy बना देगी।

आपको इस आर्टिकल(Facebook se paise kaise kamaye) में कोई गलती या कोई कमी लगे तो आप कॉमेंट में बताए या फिर आपको कोई सवाल हो तो कॉमेंट करे मैं कोशिश करूंगा आपको आपका जवाब जरूर मिले।

Exit mobile version