Digital marketing se paise kaise kamaye(रोजाना 1000 रुपए कमाए)

अगर आप जानना चाहते है की digital marketing kya hai? Digital marketing kaise kare? digital marketing se paise kaise kamaye? और डिजीटल मार्केटिंग का इस्तेमाल कहां कहां करे? तो ऐसे सवाल आपके मन में चल रही है तो आप बिलकुल सही जगह आए है।

जैसे जैसे दुनिया आगे बढ़ रही है सब कुछ डिजिटल हो गया है लोग और जब से covid–19 आया है तब से ऑनलाइन मार्केट का craze बढ़ गया है। चाहे बात की जाए शॉपिंग, फूड डिलीवरी, ऑनलाइन ट्यूशन ऐसे बहुत कुछ ऑनलाइन हो चुके है।

ऐसे में बहुत से ऑफलाइन शॉप भी चाहते है की उनका प्रोडक्ट ऑनलाईन भी सेल हो जिस से उन्हे भी प्रॉफिट मिले। बिज़नेस छोटा हो या बड़ा अगर उनके प्रॉडक्ट को ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन बेचा जाए तो बहुत जल्दी अपने टारगेट कस्टमर तक पहुंच कर कम्पनी को ग्रो कर सकती है।

और ये मुमकिन है डिजिटल मार्केटिंग की वजह से,दोस्तो डिजिटल मार्केटिंग का नाम किसी सोसल मीडिया यूटयूब अखबार या टेलीविजन पर सुना होगा।आज इसके बारे में पूरे डिटेल्स में जानेंगे। आप इस पोस्ट में बताए गए 1–1 स्टेप को ध्यान से पढ़ना।

Digital marketing kya hai?

Digital marketing kya hai?

Digital marketing मतलब इंटरनेट ,कंप्यूटर या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए किसी कंपनी या उसके प्रोडक्ट को प्रमोट और मार्केटिंग करना जिसे डीजीटल या ऑनलाइन मार्केटिंग कहते है। डीजीटल मार्केटिंग का इस्तेमाल कर कोई भी कंपनी अपने टारगेट कस्टमर तक पहुंच सकती है।

जब कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट को लॉन्च कर रही है तो वो कम्पनी चाहती है की उसके प्रोडक्ट के बारे पूरी दुनिया जाने लेकिन इसके मार्केटिंग जैसे बड़े बड़े बैनर, पोस्टर, या अखबार में खबर इन सब में बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते है वहीं अगर उस प्रॉडक्ट की ऑनलाइन मार्केटिंग की जाए तो बहुत ही कम पैसों में आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर पाएंगे वो भी अपने टारगेट कस्टमर और टारगेट लोकेशन की मदद से।

Digital marketing kaise kare?

Digital marketing se paise kaise kamaye ये जानने से पहले ये जान ले की ये काम कैसे करता है। मान ले आप का कोई बिजनेस है और आपने women सूट अपने न्यू डिजाइन में लॉन्च किया है। और सूट के मार्केटिंग आप डिजीटल तरीकों से करते है जैसे google ad या facebook ad से तो आपके पास बहुत सारे ऑप्शन आते है जैसे टारगेट लोकेशन, टारगेट उम्र, टारगेट gender इन तरीकों से आप टारगेट कस्टमर तक पहुंच सकते है।

अगर ऑफलाइन मार्केटिंग करते है तो आपको टारगेट कस्टमर मिलना बहुत मुश्किल होगा और पैसे भी ज्यादा खर्च हो जायेंगे।

Digital marketing se paise kaise kamaye

Digital marketing se paise kaise kamaye

Digital marketing को अलग अलग प्लेटफॉर्म पर अलग अलग तरीकों से पैसे कमा सकते है। यहां खुद के प्रोडक्ट की मार्केटिंग भी कर सकते है जिस से आपके बिजनेस में ग्रोथ होगी या फिर आप किसी और के प्रोडक्ट की मार्केटिंग भी करते है तो बदले में आपको पैसे मिलते है। यहां डिजिटल मार्केटिंग करने के तरीके दिए गए है जिस से आप जान पाएंगे की digital marketing se paise kaise kamaye.

1. Search engine optimization (SEO)

SEO करने से आपके ब्लॉग या वेबसाइट गूगल सर्च इंजन में रैंक करने में मदद करता है। रैंक होने के बाद आपके वेबसाइट की ट्रैफिक बढ़ जाती है। रैंक करने के लिए टाइटल,मेटा डिस्क्रिप्शन, कीवर्ड और बैक्लिंक का अच्छे से इस्तेमाल कर सकते है जिस से अपका आर्टिकल या वेबसाइट जल्दी रैंक कर जाए।

2. Social media marketing

सोशल मीडिया के जरिए digital marketing se paise kaise kamaye तो इसके लिए अगर अपका कोई ब्रांड या प्रोडक्ट है तो इसके मार्केटिंग करने के लिए सोसल मीडिया प्लैटफॉर्म एक बहुत बढ़िया रास्ता है क्युकी सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं की बात करे तो 5.17 बिलियन है।

Facebook,instagram , twitter, YouTube, LinkedIn का इस्तेमाल करके आप अपने ब्रांड या प्रोडक्ट का कॉन्टेंट अपलोड करके मार्केटिंग कर सकते है। साथ में किसी दुसरे का ब्रांड प्रमोशन करके भी पैसे कमा सकते है।

3. Content marketing

कॉन्टेंट मार्केटिंग का मतलब है की आप कोई कॉन्टेंट जैसे वीडियो,ब्लॉग पोस्ट, आर्टिकल, पॉडकास्ट, ईबुक और केस स्टडी कॉन्टेंट को तैयार करना होता है या तो ये कॉन्टेंट अपने ब्रांड से संबंधित या एजुकेशन और इंटरटेनमेंट के लिए होना चाहिए।

अब आप अपने कॉन्टेंट को वेबसाइट,सोशल मीडिया, व्हाट्सअप ग्रुप, टेलीग्राम चैनल, न्यूज पेपर और टेलीविजन पर अपलोड करके टारगेट कस्टमर तक पहुंच सकते है।

4. Affiliate marketing

अगर आप किसी दूसरे का प्रोडक्ट को एफिलिएट के जरिए मार्केटिंग या सेल करवाते है तो ये भी एक डिजिटल मार्केटिंग का हिस्सा है। एफिलिएट मार्केटिंग में किसी और के प्रॉडक्ट के लिंक को किसी सोशल मीडिया या वेबसाइट पर शेयर करते है।

और जितने भी उस लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदते है तो बदले में आपको कमीशन मिलता है। और ये कमीशन प्रोडक्ट के बेस पर होता है।

5. Email marketing

Email marketing का मतलब है की आप अपने ब्रांड या प्रोडक्ट के संबंधित कोई भी जानकारी अपने टारगेट कस्टमर या यूजर को ईमेल कर सकते है जो की डायरेक्ट और आसान तरीका है मार्केटिंग करने का। जिसमे आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की ज़रूरत नही पड़ती।

6. Pay per click(PPC)

अगर आप नही जानते की PPC क्या है इससे digital marketing se paise kaise kamaye तो Pay per clicks (PPC) advertising का मॉडल है। जहां आपके वेबसाइट या सोशल मीडिया फीड में एड्स लगाए जाते है और प्रत्येक क्लिक के पैसे देने होते है। PPC करने के लिए गूगल ads या Facebook ads का इस्तेमाल कर सकते है।

इन paid advertising campaigns  चला सकते है। और ये campaigns जितने दिन चलेगा हर एक क्लिक के पैसे देने होंगे। इसके जरिए आप टारगेट कस्टमर या टारगेट यूजर्स तक पहुंच सकते है।

7. Dropshipping

ये एक ऐसा बिजनेस मॉडल है जिसमे आपको एक वेबसाइट या डिजिटल स्टोर बनानी होती है। उस स्टोर में आप किसी दूसरे के प्रोडक्ट को लिस्ट करनी होती है। और उस डिजिटल स्टोर के साथ साथ उसके प्रोडक्ट को प्रचार करना होता है और ये काम आप सोशल मीडिया के माध्यम से कर सकते है।

अगर आपको ऑर्डर मिलता है तो आप उस ऑर्डर को सप्लायर को भेज दे वो आपके ऑर्डर को फुलफिल कर देगा। जिसके बदले आप कमीसन कमा सकते है।

8. Influencer marketing

इनफ्लुएंसर मार्केटिंग के जरिए digital marketing se paise kaise kamaye तो सबसे पहले इनफ्लूएंसर मार्केटिंग का मतलब है की आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केटिंग को इनफ्लूएंसर के द्वारा प्रमोशन करवाए।

अगर इनफ्लूएंसर आपके प्रोडक्ट को प्रमोट करते है तो उनके large आडियंस आपके प्रोडक्ट  को देख सकती है जिस से ये आपके और आपके ब्रांड के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

Digital marketing करने के फायदे?

Digital marketing se paise kaise kamaye

Digital marketing se paise kaise kamaye ये जानने के बाद डीजीटल मार्केटिंग करने के कुछ फायदे है आइए जानते है की कौन कौन से फायदे है।

  • आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस को वर्ल्डवाइड पूरी दुनिया में प्रमोट कर सकते है।
  • ​डीजीटल मार्केटिंग  traditional marketing के मुकाबले काफी सस्ता होता है।
  • ​इसमें आप टारगेट एडवर्टाइजमेंट कर सकते है। Location,gander,age और intrest के हिसाब से एड्स लगा सकते है।
  • आप अपने ब्रांड को इनफ्लूएंसर के जरिए प्रोमोशन करवा सकते है जिस से ब्रांड ग्रोथ तेज़ी से होगी।
  • डीजीटल मार्केटिंग से आप अपनी ब्रांड  awareness बढ़ा सकते है। अपने ब्रांड को लोगों तक ज्यादा से ज्यादा करीब ला सकते है।

Zupee से पैसे कैसे कमाएं?

Faq– Digital marketing se paise kaise kamaye 

#1. शुरुआती लोगों के लिए कौन सा डिजिटल मार्केटिंग सबसे अच्छा है?

अगर आप नए है तो आप डिजीटल मार्केटिंग की शुरुआत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक,इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म से कर सकते है।

#2. डीजीटल मार्केटिंग से कितना कमाया जा सकता है?

अगर आप किसी दूसरे के प्रॉडक्ट की मार्केटिंग कर रहे है तो आप 1–2 लाख रुपए कमा सकते है और आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग कर रहे है तो आप अपने बिज़नेस में 50%–80% ग्रोथ देखने को मिलेगी।

#3. डीजीटल मार्केटिंग सीखने में कितना समय लगता है?

डीजीटल मार्केटिंग सीखने में आपको 2–3 महीना लग सकता है।

निष्कर्ष

आज के इस डिजिटल दौर में डिजीटल मार्केटिंग कैसे करे और digital marketing se paise kaise kamaye ये सब आप ने इस ब्लॉग आर्टिकल में जाना। आपको बस रेगुलर मेहनत करनी होगी क्युकी मेहनत हर चीज में अगर आप मेहनत करते है तब ही आपको फल मिलता है।

मुझे उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल को पढ़ कर बहुत कुछ सीखने को मिला होगा अगर आपको इस आर्टिकल में कोई कमी या कोई गलती दिखती है तो आप मुझे कॉमेंट में बताए। मैं आपको रिप्लाई देने की कोशिश ज़रूर करूंगा।

घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

About The Author

Leave a Comment

en_USEnglish