अगर आप पैसे कमाने के और भी नए नए तरीके ढूंढ रहें है तो आप chatgpt se paise kaise kamaye इसके बारे में जानना चाहिए।
Chat gpt एक ऐसा Ai tool हैं जिससे आप कुछ भी करे सकते उससे बहुत सारी मदद ले सकते है। क्योंकि चार्जों तेज़ी से बिजनेस और मार्केटिंग में इन्वॉल्व हो रहा है। आप अगर किसी प्लेटफॉर्म से पैसे कमाना चाहते है तो ChatGPT आपकी सबसे ज़्यादा मदद करेगा।
आप एक स्टूडेंट और आप कुछ इनकम करना चाहते है तो आप फ्रीलांसिंग और ब्लॉगिंग कर सकते जिस ChatGPT आपकी काफी ज़्यादा मदद करेगा जल्दी पैसे कमाने में, ये हर वो फील्ड में आपको अलग अलग तरीके बताएगा। आइए जानते है कि ChatGPT se paise kaise kamaye?
ChatGpt क्या है?
ChatGPT एक advanced AI tool है जिसको OpenAI ने 30 नवंबर 2022 को develop किया। और इनके CEO सैम ऑल्टमैन है। Chatgpt का फुलफॉर्म नाम“Generative Pre-trained Transformer” (GPT) है जो कि टेक्नोलॉजी पर आधारित है।
Chatgpt को बहुत सारे कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे–content creation, coding में मदद, सावालों का जवाब देना, translation, जैसे बहुत सारे काम ChatGpt से करवा सकते हैं। Chat gpt को ट्रेन करने के लिए इंटरनेट से बहुत ज्यादा डेटा लिया गया है जो कि आप कुछ भी सर्च करते है तो उसका answer मिल जाता है।
Chatgpt काम कैसे करता है?
Chat gpt आखिर काम कैसे करता है? ये एक Ai मॉडल है जिसको ट्रेन करते टाइम बहुत ज्यादा डेटा भरा गया है इंटरनेट से, इनका काम है आपके डाले गए prompts को पहले समझेगा। चाहे आपका prompt किसी भी भाषा में हो, फिर गूगल पर जितना भी उसके बारे में डेटा उपलब्ध होगा उसको अपने से rewrite करके आपको chatgpt में बताएगा।
आप Chatgpt का इस्तेमाल से पैसे भी कमा सकते है। जी हां आगे आप जानेंगे कि ChatGpt se paise kaise kamaye?
Chat gpt इस्तेमाल कैसे करें?
- सबसे पहले गूगल पर जाए और Open.ai या ChatGpt सर्च करें।
- अब ChatGpt को अपने Gmail से login कर लें।
- अब आपके ChatGpt में chat box दिखेगा। उसमें अपना prompts(सवाल) डालें।
- Chatgpt आपके prompts को analyse करके एक बेहतर जवाब आपके सामने रखेगा।
- इसका उपयोग आप content writing, Coading लिखवाना, skills सीखना, किसी प्रोजेक्ट के लिए Idea लेना इनके लिए कर सकते हैं।
ChatGPT se paise kaise kamaye?
Chat gpt आज के समय बहुत ज़्यादा पॉपुलर है। और ये एक Ai Tool है, जो किसी भी सवालों का जवाब भी देता है। अगर आप क्रिएटिव है आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो ChatGpt से बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। मैं आपको बता दूं कि ChatGpt खुद कोई पैसा नहीं देता ये तो बस एक टूल है जो आपको सॉल्यूशन प्रोवाइड करवाता है।
ये टूल आपको मदद करेगा कि बाकी प्लेटफॉर्म पर पैसे कैसे कमाए और उनके कॉन्टेंट को क्रिएट करने में, कोई स्किल्स सिख में, Artcile लिखने में, या फिर ईमेल मार्केटिंग करने में जो कि कोई और Ai टूल या वेबसाइट आपको इतनी मदद नहीं कर पाएगी। तो आप chatgpt का इस्तेमाल करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं और इसमें आपको कोई डिग्री की जरूरत भी नहीं है।
Freelancing करें
अगर आपके पास एक अच्छी स्किल है तो आप chatgpt की मदद से फ्रीलांसिंग करके पैसे कमा सकते है। अब कोई भी स्किल्स जैसे कॉन्टेंट राइटिंग, ब्लॉग, सोशल मीडिया राइटिंग, यूट्यूब स्क्रिप्ट राइटिंग जैसे बहुत सारे काम कर सकते हैं। और ये काम कर के बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि फ्रीलांसिंग करे कैसे? तो मैं आपको ये भी बताने वाला हूं।
शुरू कैसे करें?
इसके लिए आपको किसी फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म पर जाना होगा जैसे freelancer, upwork, Fiverr जैसे प्लेटफॉर्म पर जाएं वहां अकाउंट बनाए अकाउंट में अपना स्किल्स और डिग्री भी सेट करें और उसके बाद कोई क्लाइंट आपके प्रोफाइल पर आता है आपके स्किल्स को देखता है तो आपको एक प्रॉजेक्ट complete करने के लिए देगा।
वो प्रोजेक्ट कॉन्टेंट राइटिंग भी हो सकता है। इसके लिए Chatgpt पर जाए वहां उस writing से सम्बंधित prompt डाले और ChatGpt खुद से एक आर्टिकल लिख देगा इसके बाद आर्टिकल कॉपी करे और गूगल पर एक टूल को सर्च करे जिसका नाम duplichecker है। यहां से आपको मालूम होगा कि Artcile यूनिक है या कॉपी, उसके बाद आप अपने क्लाइंट को प्रोजेक्ट कंप्लीट कर के दे उसके बाद आपको पैसे मिलेंगे।
Blog शुरू करें।
अगर आप एक ब्लॉगर है या आप ब्लॉग शुरू करने की सोच रहें हैं, तो आप ChatGpt की सहायता लेकर बहुत ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं। इसकी सहायता से एक High quality आर्टिकल लिख सकते है। जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू होगा, तो आप monetize करा कर पैसे भी कमा सकते हैं।
शुरू कैसे करे?
इसके लिए आपको एक ब्लॉगिंग वेबसाइट बनानी होगी जो कि आप Blogger या WordPress पर बना सकते है। और आप website को सेटअप करके उस आर्टिकल लिख सकते हैं। अगर आप जल्दी से ब्लॉगिंग करके पैसे कमाना चाहते है तो आप Chatgpt का सहायता ले सकते है।
आप जिस भी टॉपिक पर ब्लॉग बना रहें है तो उसके टाइटल के prompt को ChatGpt में सर्च करे और जो answer आएगा उसको कॉपी करके गूगल में plagrism cheker टूल से मालूम कर ले वो यूनिक है या कॉपी है। उसके बाद आर्टिकल पब्लिश कर दें।
जब ट्रैफिक अच्छी आने लगेगी तो आप गो एडसेंस को अप्लाई करके paise कमा सकते हैं।
Affiliate marketing करें
आप लोगों को ये तो पता होगा कि affiliate marketing काम कैसे करता है? जहां आपके लिंक से किसी ने कुछ भी खरीदा तो उसपे आपको कमिशन मिलता है। लेकिन सवाल ये है कि कोई आपके affiliate link से प्रोडक्ट क्यों खरीदेगा ?
आप affiliate लिंक किसी भी वेबसाइट या सोशल मीडिया पर लगा देंगे तो लोग affliate लिंक से प्रोडक्ट नहीं खरीदेंगे इसके लिए आपको उस प्रोडक्ट के बारे में डिस्क्रिप्शन उसके खूबी के बारे में बताना होगा तब जाकर कोई कस्टमर आपके एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है।
आप चाहे तो Chatgpt के सहायता से एक अच्छी एफिलिएट कॉन्टेंट लिखवा सकते हैं। आप affliate मार्केटिंग किसी भी सोशल मीडिया, ब्लॉग वेबसाइट पर करते हैं तो उसके लिए एफिलिएट कॉन्टेंट तैयार करना होगा। इसके लिए आप Chatgpt का सहायता ले सकते हैं। और affiliate से पैसे भी कमा सकते हैं।
कैसे शुरू करें?
सबसे पहले आपको किसी affiliate प्रोग्राम ज्वॉइन कारण होगा जैसे Amazon asociate, ShareASale, Shopify Affiliate Program, Bluehost Affiliate Program जैसे प्रोग्राम ज्वॉइन कर सकते हैं।
आप जिस भी सोशल मीडिया या ब्लॉग, वेबसाइट पर अपना affiliate लिंक डालते है, तो प्रोडक्ट के डिस्क्रिप्शन, उसके खासियत,प्रोडक्ट के सारी डिटेल्स और उसपर एक आर्टिकल भी लिख सकते है अपने ब्लॉग के लिए। आप अपने chatgpt को ओपन करके उसमें chatbox में अपने affiliate प्रोडक्ट के बारे में सारी डिटेल्स सर्च करे और उनको कॉपी करके अपने सोशल मीडियो या ब्लॉग वेबसाइट में पेस्ट कर दें।साथ में उस प्रोडक्ट का affiliate link भी डाल दें।
और तो और quora पर भी ऐसी कई सारे सवाल है जिसका जवाब एक High quality paragraph में दे, और अपना affiliate लिंक डाल दे वहां से भी बहुत सारे लोग आपके लिंक से product खरीदेंगे। जब आपका article एक high quality का होगा तब आपके affiliate लिंक से पैसे कमाने के पर्सेंटेज बढ़ जाएंगे।
ये भी पढ़ें–इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए (9 आसान तरीके)Instagram se paise kaise kamaye easy mathod2024
YouTube videos बनाए
अगर आप एक यूट्यूबर है। या आप यूट्यूब चैनल शुरू करना चाहते हैं, तो आपको मालूम होगा कि एक यूट्यूब वीडियो बनाने लिए कितना मेहनत लगता है। सबसे ज़्यादा मेहनत तो उसके स्क्रिप्ट लिखने में लग जाता है। कभी कभी 2–3 दिन भी लग जाता है एक High quality स्क्रिप्ट तैयार करने में, जो कि सबसे ज़्यादा जरूरी होता है।
अगर आपका वीडियो स्क्रिप्ट अच्छा नहीं हुआ तो आपका वीडियो वायरल नहीं होगा और स्क्रिप्ट अच्छी हुई तो आप उससे बहुत सारे पैसे भी कमा सकते हैं। अगर आप अपने यूट्यूब वीडियो स्क्रिप्ट लिखने के लिए Chatgpt की मदद लेते हैं, तो ये काम सबसे ज्यादा आसान हो जाएगा। आप अपने यूट्यूब की journey में सबसे ज़्यादा तेजी से ग्रो कर पाएंगे और जल्दी से जल्दी पैसे कमा पाएंगे।
कैसे शुरू करें?
इसके लिए आपको पहले अपने कैटेगरी के ऊपर एक यूट्यूब चैनल creat करना होगा। अब आप अपने यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए स्क्रिप्ट लिखनी होगी जो आप Chatgpt का सहारा ले सकते हैं।
आप chatgpt open कर लें और उसमें सर्च बॉक्स में वो सर्च करे जो आप अपने यूट्यूब वीडियो को बनाना चाहते है जैसे “how to earn money youtube channels ” इसके बारे में chatgpt से सारी इंफॉर्मेशन निकल सकते हैं। और आप वीडियो बनाकर यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं।
Email marketing करे
E-mail marketing का मतलब होता है कि आप अपने कस्टमर तक डायरेक्ट प्रमोशन कर सकते है वो भी email के थ्रू, आप अपने प्रोडक्ट के डिस्काउंट,ऑफर, न्यू प्रोडक्ट, पेमेंट के बारे में सारी इंफॉर्मेशन डायरेक्ट gmail के जरिए करते हैं।
अगर आप किसी बड़े कंपनी के ईमेल मार्केटिंग करते है या फिर आप खुद का कोई प्रोडक्ट या सर्विस की ईमेल मार्केटिंग करना चाहते है तो आपको ChatGpt सबसे ज्यादा मदद करेगा क्योंकि ईमेल में जितने भी अलग अलग टाइप के मैसेज बनवाना हो तो Chatgpt से एक high quality एंगेजिंग मैसेज बनवा सकतें हैं।
आप न्यू कस्टमर ग्रीटिंग मैसेज, न्यू अपडेट्स, पेमेंट ट्रांजैक्शन मैसेज जैसे और भी बहुत सारी ईमेल मैसेज बनवा सकते है chatgpt से, email marketing करने के लिए कुछ टूल्स है:–Mailchimp, ConvertKit, ActiveCampaign)
ये भी पढ़ें –Paisa kamane wala app in hindi(रोज कमाओ 800)
Course और eBook बनाए
आप एक राइटर है या आपको बुक्स पढ़ना पसंद है या फिर आपके पास कोई ऐसी knowledge है तो आप eBook या फिर Course के माध्यम से शेयर कर सकते हैं। आप किसी भी टॉपिक में बहुत ज्यादा एक्सपर्ट है तो आप Chatgpt की सहायता से eBook या Course बेच कर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।
उसके लिए सबसे पहले आप जिस भी टॉपिक में ebook या course को बनाना चाहते है तो आप Chatgpt search box मे उससे संबंधित सारी जान इकट्ठा करें, chatgpt का इस्तेमाल कॉन्टेंट के lesson,outline, paragraph बनाने में कर सकते हैं। अब सवाल ये होगा आपका की अब पैसे कैसे कमाए?
दोस्तों पैसे कमाने के लिए Course को Udemy पर और eBook को Amazon Kindle पर सेल कर सकते है जीतन भी लोग पर्चेस करते है आपको लाइफटाइम पैसे मिलते रहेंगे।
ये भी पढ़ें– Flipkart se paise kaise kamaye in hindi 2025(पूरी जानकारी हिन्दी में)
निष्कर्ष
ये कुछ टिप्स जो ऊपर आपने जाना कि कैसे Chatgpt se paise kaise kamaye? और chatgpt का इस्तेमाल करके किसी भी पैसे कमाने वाले प्लेटफॉर्म से पैसे कमा सकते है। अगर आप chat gpt का सही इस्तेमाल करते है तो ये आपके लिए लाभदायक हो सकता है। तो आज से ही शुरू करे chat gpt के जरिए पैसे कमाए और आप अपडेटेड रहिए Chatgpt में नए नए फीचर्स आ रहे हैं उन्हें explore करते रहें।
कमेंट करके आप मुझे बताए chatgpt का इस्तेमाल आप किस तरह करेंगे, अपना आईडिया और एक्सपीरियंस शेयर करे, हो सकता है मैं आपकी कोई मदद कर सकता हूं।
1 thought on “Chatgpt se paise kaise kamaye in hindi|| जाने 8 आसान तरीके”