दोस्तो आज हमलोग बात करेंगे दुनिया की सबसे बड़ी e–commers प्लैटफॉर्म amazon se paise kaise kamaye. क्युकी ये कम्पनी इतनी बड़ी है की आप इसपे काम करते है तो सिर्फ देश तक ही नही अपने प्रोडक्ट को विदेश में भी सेल कर सकते है। और एमेजॉन पर 1 नही कई सारे रास्ते है जिस से आप पैसे कमा सकते है। आज इस आर्टिकल में हमलोग जानेंगे की कौन कौन से तरीकों से पैसे कमाए।
Amazon क्या है?
Amazon दुनिया की सबसे बड़ी e–commers प्लेटफॉर्म है जहां से अलग अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट जैसे–फैशन, ब्यूटी, इलेक्ट्रॉनिक, ग्रॉसरी, फार्मेसी और बुक जैसी बहुत सारी प्रोडक्ट ऑनलाईन खरीदी या बेची जाती है।
Amazon की शुरूआत Jeff Bezos ने 1994 में घर के गैरेज से किया था। उस समय amazon को ऑनलाइन बुक सेलिंग के लिए बनाया गया था। लेकिन आज लाखो प्रोडक्ट amazon पे लिस्टेड है। और ये 100 से भी ज्यादा देशों में शिपिंग करता है और दुनियाभर में 310 मिलियन (31 करोड़) ग्राहक है। जो की एक बहुत बड़ा कस्टमर बेस कंपनी है।
इस कंपनी का आज के समय marketcap $1.945 trillion (₹162,785,088,685,000 रुपए) होती है। इस कंपनी में 1,521,000 employee काम करते है।
Amazon se paise kaise kamaye?
Amazon जो की एक बहुत बड़ी कंपनी है अगर आप इस पर काम करते है तो आप ग्लोबली अपने बिजनेस को फैला सकते है। Amazon में कई अलग अलग तरीके है पैसे कमाने के एक एक तरीकों के बारे में पूरे डिटेल्स में जानेंगे वो भी सिंपल हिंदी भाषा में, और अगर आप इन तरीकों को अपनाया है तो आप भी घर बैठे पैसे कमा सकते है।
आइए जानते है की वो कौन कौन से तरीके है और amazon se paise kaise kamaye?
एमेजॉन से पैसे कमाने के तरीके
Amazon seller
एमेजॉन सेलर बनकर amazon se paise kaise kamaye? अगर आप खुद का कोई प्रोडक्ट बनाते है। और उन्हें बेचना चाहते है तो आपको किसी के दरवाज़े पे जाकर कोई प्रोडक्ट बेचने की जरूरत नही पड़ेगी और न ही कोई दुकान लेनी पड़ेगी। प्रोडक्ट सेल करने के लिए अगर आप चाहे तो ये सब भी कर सकते है लेकिन आप amazon पे खुद का प्रोडक्ट ऑनलाईन बेच सकते है वो भी amazon सेलर बनकर।
अगर आप जानना चाहते है की amazon seller कैसे बने और इसके जरिए amazon se paise kaise kamaye तो पूरे स्टेप बाई स्टेप समझे।
- सबसे पहले गूगल में amazon seller search करना है। और amazon seller की वेबसाइट पे जाना है।
- अकाउंट क्रिएट करना है उसके लिए नाम ईमेल और मोबाइल नंबर भरना है।
- इसके बाद आपको puzzle सॉल्व करनी है। और फिर आपके मोबाइल नंबर पे OTP आएगा उसको वेरिफाई कर ले।
- अब आप GST नंबर और pan card नंबर और पैन कार्ड नाम और पैन कार्ड का PDF format अपलोड करनी होगी।
- अब इसमें यूनिक अमेजॉन स्टोर नाम रखनी है। और साथ ही इसमें पिकअप एड्रेस भरना होगा। होगा मतलब वो address जहां पे वो प्रॉडक्ट रखी हुई है।
- इसके बाद शिपिंग का ऑप्शन मिलता है जिसमे स्टोर अपका होगा शिपिंग amazon करेगा, दूसरा ऑप्शन जिसमे स्टोर भी अपका और शिपिंग भी अपका, इनमे से कोई चुन ले।
- शिपिंग चार्ज का ऑप्शन आएगा जिसमे शिपिंग चार्ज आप खुद pay करना चाहते है या कस्टमर से pay करवाओगे।
- इसके बाद बैंक अकाउंट का इन्फॉर्मेशन भरना है।
अब GST रेट चुनना है आपके प्रोडक्ट के मुताबिक GST लगती है। - अब आप Amazon seller बन चुके है आप कोई भी प्रोडक्ट को सेल कर सकते है।
Amazon affiliate
Amazon affiliate program जो एमेजॉन एसोसिएट के नाम से भी जाना जाता है। ये एक पॉपुलर affiliate marketing कंपनी है।
जहां से लोग affiliate join करके अपने किसी सोशल मीडिया या फिर ब्लॉग वेबसाइट पर लिंक(amazon affiliate प्रोडक्ट की लिंक) लगाते है।जहां से कस्टमर उस लिंक के द्वारा कोई भी चीज खरीदने पर affiliate को उसके बदले कमीसन मिलेता है।amazon affiliate के जरिए amazon se paise kaise kamaye?
Amazon affiliate से पैसे कैसे कमाए?
- सबसे पहले amazon के ऑफिशियल साइट पे जाए।
- अब साइनअप करके अकाउंट बनाए।
- प्रोफाइल सेटअप करने के लिए full name,email,state and country,phone number ये सब भरना होगा।
- फिर आपको अपने सोशल मीडिया या वेबसाइट का लिंक देना होगा जिसपे आप अपने affiliate की marketing करेंगे।
- सारी information check करने के बाद amazon की तरफ से verification email आएगा
- वेरिफिकेशन होने के बाद अब आप affiliate marketing करने के लिए तैयार हैं।
Amazon FBA
Amazon FBA (fullfilment by Amazon) नाम से ही पता चल रहा है प्रोडक्ट अपका होगा सर्विस एमेजॉन प्रोवाइड करेगी। ये एक ऐसी सर्विस है जहां अगर आप एक सेलर है आपके पास कोई प्रोडक्ट है जिसके लिए रखने के लिए जगह, वेयरहाउस ,टीम मेंबर या समय नहीं है तब आप अपने प्रोडक्ट को Amazon FBA के जरिए अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते है।
अपने प्रोडक्ट को Amazon के वेयरहाउस में भेजना होगा और आपके पास जितने भी ऑर्डर आते है उसको मेंटेन पैकिंग,शिपिंग और डिलीवरी पूरा काम amazon करता है। और आपको उस प्रोडक्ट के बदले पैसे मिल जाते है लेकिन उसमे amazon अपनी फुलफिलमेंट फीस काट कर आपको पूरे पैसे दे देता है।
और अगर कोई यूजर को प्रोडक्ट रिटर्न करना चाहता है वो भी amazon FBA की तरफ से रिटर्न ले लिया जाता है। इस सर्विस को फुलफिलमेंट बाई अमेजन कहा जाता है।
Amazon Kindle Direct Publishing (KDP)
अगर आपको किताबें लिखना पसंद है या आप किसी भी बुक का summery ईबुक बनाकर अमेजन किंडल पर अपलोड करते हैं और जितने लोग आपके ebook को खरीद लेते है उसके बदले आपको पैसे मिलते है। मतलब सिर्फ 1 ईबुक को अपलोड करके उससे लाइफटाइम तक पैसे कमा सकते है।
इसके लिए amazon kindle Direct Publishing (KDP) पर अकाउंट बनाना है और आप जिस बुक को अपलोड करना चाहते है उसके नाम प्राइज और कौन से कैटेगरी में आते है वो सब सेट कर ले और पब्लिश कर दे। अब आप अपने eBook से पैसे कमाने के लिए तैयार है।
Amazon Influencer Program
Amazon influencer program ये एमेजॉन की तरफ से इनफ्लुएंसर के लिए बनाया गया प्रोग्राम है जो की बिलकुल एमेजॉन एफिलिएट से मिलता जुलता है। Amazon influencer program से amazon se paise kaise kamaye तो इसको ज्वाइन करने के लिए आपके पास किसी भी सोशल मीडिया का अकाउंट होना चाहिए।
जिसमे थोड़े बहुत भी ऐक्टिव फॉलोवर्स हो तो आपको एमेजॉन influencer program में एक स्टोर दिया जायेगा जिसमे आप अपने कैटेगरी के हिसाब से एमेजॉन के किसी भी प्रोडक्ट को स्टोर पे लिस्ट कर सकते है और अपने स्टोर के लिंक को किसी भी सोसल मीडिया जैसे फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम टिकटोक,यूटयूब जैसे प्लैटफॉर्म के बायो या डिस्क्रिप्शन में लिंक डाल सकते है।
जिसने भी आपके लिंक से कोई भी प्रोडक्ट खरीदा तो आपको कमीशन मिलता है। और ये कमीशन अलग अलग प्रोडक्ट के कमिशन रेट पे मिलता है।
Amazon delivery
अगर आपके पास बाइक या कार है तो आप एमेजॉन डिलीवरी बॉय बनकर एमेजॉन प्रोडक्ट को ऑर्डर किए गए जगहों पर पहुंचना होता है। अगर छोटे प्रोडक्ट जिसे मोबाइल , बुक्स , earbuds, कपड़े जैसे छोटे प्रोडक्ट को बाइक से डिलीवरी कर सकते है और बड़े प्रोडक्ट जैसे , फ्रिज, वाशिंग मशीन, जैसे बड़े प्रोडक्ट को कार या कोई 4 व्हीलर गाड़ी से डिलीवरी कर सकते है।
अगर आप इस जॉब को करके एमेजॉन से पैसे कैसे कमाए तो इसके लिए अप्लाई करना है तो आप डायरेक्ट एमेजॉन वेयरहाउस में जाकर वहां के मैनेजर से बात कर के जॉब ले सकते है और दूसरा तरीका ये है की आप एमेजॉन फ्लेक्स पर अकाउंट बना कर साइनअप करना है आपको वहां से बताए गए प्रोडक्ट को अमेजन warehouse से लेकर डिलीवर करना होता है।
और साथ ही एमेजॉन ग्रॉसरी समान भी फ्लेक्स में डिलीवर करने का ऑप्शन दिया जाता है। और ये काम आपके घर या वर्क एरिया से 5 किलोमीटर के रेंज में दिया जाता है। हर एक प्रोडक्ट का कमीशन रहता है जैसे 20–25 रुपए।
FAQ –Amazon se paise kaise kamaye
1. एमेजॉन किस देश की कंपनी है?
Ans– अमेरिका
2. एमेजॉन की उम्र कितनी है?
Ans– 30 साल (5 जुलाई 1994) उम्र है।
3. इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर एफिलिएट कमीसन रेट कितना है?
Ans – 30–50% तक होती है।
Conclusion –amazon se paise kaise kamaye
अगर आप पूरे दिल से एमेजॉन पे काम करते है तो आपको पैसे कमाने से कोई नहीं रोक सकता क्युकी आपको मैने कई सारे तरीके बताए है जैसे–एमेजॉन एफिलिएट,एमेजॉन किंडल,एमेजॉन FBA, एमेजॉन सेलर, एमेजॉन इनफ्लुएंसर और एमेजॉन सेलर बनकर पैसे कमा सकते है।
ये जरूरी नहीं की आप सभी बताए गए तरीकों पे काम करके पैसे कमा सकते है आप इनमे से किसी भी एक पे पूरे मेहनत से काम करते है तो आप महीने के लाखो रुपए कमा सकते है। और ये पूरी तरह क्लियर हो जायेगा की आप amazon se paise kaise kamaye क्युकी एमेजॉन बहुत बड़ा मार्केट है जहां करोड़ो लोग इस प्लेटफॉर्म से जुड़े हुए है।
इस तरह की और भी एप या वेबसाइट है जिस से आप पैसे कमा सकते है अगर आप जानना चाहते है की कौन कौन से एप या वेबसाइट है तो इसके लिए मेरे इस वेबसाइट earntips.in पर सारी पोस्ट डली हुई है।
मुझे उम्मीद है की आपको मेरा ये आर्टिकल( amazon se paise kaise kamaye) पसंद आया होगा।अगर इसमें कोई गलती या कुछ समझ ना आए तो आप मुझे कॉमेंट करके मुझे बताए। मैं आपको रिप्लाई जरूर दूंगा।
1 thought on “Amazon se paise kaise kamaye in hindi 2024 (पूरी जानकारी हिंदी में)”