Affiliate marketing se paise kaise kamaye || Genuine और easy तरीकों में सीखे in 2024

दोस्तो अगर इंटरनेट से ऑनलाइन पैसा कमाने की बात की जाए तो affiliate marketing का नाम जरूर सुना होगा।affiliate marketing se paise kaise kamaye?affiliate marketing क्या है? Affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए क्या क्या process है ? Affiliate Marketing की सारी डिटेल्स बताऊंगा।

इस पोस्ट में की आप घर बैठ कर affiliate marketing se paise kaise kamaye. आप बच्चे हो या महिला सब affiliate marketing se paise kaise kamaye sab सीखेंगे।

मेरे बताए गए सारे स्टेप को ध्यान से देखो और सीखो उसके बाद आप प्रैक्टिकल कर के देखो ताकि आप भी एफिलिएट marketing करके हर महीने 50 हज़ार से ज्यादा पैसे कमा सकते है।

 

Affiliate marketing क्या है ?

Affiliate marketing se paise kaise kamaye

जब से online shopping ki दीवानगी बढ़ी है तब से लोगो ने दुकानों ने जाना कम कर दिया है जिस से लोग बाजार में आने वाले नए product से अनजान रह जाते है।साथ ही अब सोशल मीडिया और इंटरनेट पे ही अपना सारा समय गुजारते है। इसलिए लोगो को TV से दूरियां बढ़ती चली जा रही है।

जहां नए नए प्रोडक्ट्स की एडवर्टिस्मेंट से वंचित हो रहे है इसलिए अब कंपनियों ने अब affiliate marketing का तारिका निकाला है, जिस से उनके प्रोडक्ट की एडवर्टिस्मेंट भी हो जाए और उसके आधार पर खरीदारी भी बढ़ जाए।

हर कंपनी या सर्विस क्या चाहती है की वो आपके प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा costumer तक पहुंचे।costumer को लाने के लिए कम्पनी बोहोत ज्यादा पैसा खर्च करती है marketing और advertising पे तब जाकर कम्पनी costumer तक पहुंच पाती है।

वही अगर affiliate marketing की बात की जाए तो affiliate क्या करते है कंपनी को costumer provide कर देते है। अब क्योंकि कम्पनी को costumer मिल रहे है affiliate ki wajah से तो markrting और ad में जो पैसा खर्च हो रहा था न कंपनी वो पैसे खुशी खुशी उस affilite को दे देती है

 

Affiliate marketing कैसे काम करती है।

जब कोई affiliate किसी कम्पनी के प्रॉडक्ट को अपने सोशल मीडिया पे या किसी और माध्यम से अपने उस प्रॉडक्ट की लिंक को शेयर करता है और उसके शेयर किए हुए लिंक से अगर कोई costumer उस प्रॉडक्ट को खरीद लेता है तो आपको commission मिलेगा। हर product के अलग-अलग commission rates होते हैं, जिन्हें सामान्यतः 1% से लेकर 50% तक तया जाता है।

 

Affiliate program क्या है?

Affiliate marketing करने के लिए आपको किसी भी कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा।बोहोत सारी एफिलिएट मार्केटिंग कंपनी है जो इंटरनेट के जरिए affilate मार्केटिंग प्रोग्राम चलती है।affiliate program के कुछ लिस्ट नीचे दिए गए है–

Amazon Associates

ShareASale

Commission Junction (CJ)

Rakuten Marketing

ClickBank

eBay Partner Network

Shopify Affiliate Program

Bluehost Affiliate Program

TripAdvisor Affiliate Program

Flipkart Affiliate Program

 

Affiliate program को ज्वाइन कैसे करें।

अगर आप affiliate marketing से पैसे कमाने चाहते है तो आपको किसी कम्पनी का affiliate program join करना होगा इसके लिए आपको कुछ स्टेप का पालन करना होगा।

सबसे पहले product बेचने वाले कंपनी के साइट पर जाकर एफिलिएट बनने के लिए account बनाना होता है।

उसके बाद उस वेबसाइट पे विजिट करके join affiliate या affiliate program वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना affiliate account बनाना है।

अकाउंट बनाने के लिए आपको अपनी कुछ details भरनी होगी जैसे–full name, address,country,state, e-mail I’d,mobile number,pan card details,blog or website और YouTube URL, payment details जैसे भरने के बाद आप REGISTER कर लेते है तो कंपनी आप के दिए गए Blog website या YouTube URL चेक करने के बाद confirmation mail भेजती है।

तो उसके बाद उनके वेबसाइट को login करके company के site से जिस भी प्रॉडक्ट को सेल करना चाहते है उसकी लिंक को कॉपी कर ले

कॉपी की हुई लिंक को अपने ब्लॉग या YouTube channel पे लिंक लगाना है जहां से आप हर खरीददारी पर कमीशन पा सकते है।

 

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए (9 आसान तरीके)Instagram se paise kaise kamaye easy mathod2024

Affiliate marketing कैसे करें

आप चाहते है की affiliate marketing se paise kaise kamaye to आप affliate की मार्केटिंग करे आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके affiliate products ki marketing kar सकते है। एफीलिएट मार्केटिंग के लिए बेस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉम दी गई है–

  1. Youtube
  2. Blog
  3. Facebook
  4. Twitter (x)
  5. WhatsApp

YouTube

YouTube channel की मदद से आप affiliate marketing se paise kaise kamaye? अगर आपके पास YouTube channel हैं तो आप अपने affiliate products के बारे में एक हाई क्वालिटी कॉन्टेंट बनाकर अपलोड करे और discription में affliate लिंक डाल दे जिस से लोग उस लिंक से खरीददारी करे और आप उससे पैसे कमा सको।

Blog

Blog ke ज़रिए affiliate marketing se paise kaise kamaye? अगर आप ब्लॉगर हो या कोई नए ब्लॉग स्टार्ट करने वाले है तो आप अपने ब्लॉग में affiliate products के बारे में कॉन्टेंट लिखें और उस products की लिंक भी डाल दे जिस से costumer उस लिंक पर जाकर प्रॉडक्ट खरीद सकें। ब्लॉगिंग आपको एक इंगेज्ड ऑडियंस तक पहुंचाने का प्लेटफॉर्म प्रोवाइड करता है।

Facebook

Facebook सोशल मीडिया का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है।अगर आप इस प्लेटफॉर्म से affiliate marketing करेंगे तो आप काफी जल्दी ग्रो कर सकते है।Facebook पर आप सेम अपने product के रिलेटिड एक high quality engaging कॉन्टेंट को शेयर करे और साथ ही लिंक भी डाले आप चाहो तो फेसबुक एड का भी इस्तमाल कर सकते हो कॉन्टेंट को टारगेट आडियंस तक पहुंचाने में और आप फेसबुक से अपनी कमाई शुरू कर सकते है।

 

Telegram

Telegram पर affiliate करना बोहोत ज्यादा आसान है ज्यादातर लोग affiliate करने के लिए टेलीग्राम को इस्तेमाल करते है।दोस्तो telegram पर affiliate करने के लिए आपको किसी एक niche के ऊपर एक टेलीग्राम ग्रुप या चैनल क्रिएट करना होगा फिर आप अपने affiliate प्रोडक्ट्स का कॉन्टेंट या फिर उस products का फोटो और साथ में उसका लिंक भी शेयर कर दे।और आपके टेलीग्राम चैनल पे जितने ज़्यादा फॉलोअर होंगे आपके लिए बेनिफिट साबित होगा।

 

WhatsApp

WhatsApp affiliate marketing में आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप या कॉन्टैक्ट के थ्रू affiliate products को प्रमोट करते है।आपने अपने प्रोडक्ट को इमेज के साथ साथ प्रॉडक्ट लिंक को भी अपने WhatsApp groups ya contacts के साथ शेयर कर सकते है। लेकिन ध्यान रहे आप स्पैम न करें और सिर्फ वैल्युएबल और रिलेवेंट कॉन्टेंट शेयर करे,ताकि आपके audience का इंट्रेस्ट बना रहे।

 

Affiliate marketing se paise kaise kamaye ?

Affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ स्टेप दिए गए हैं जिन्हे आप फॉलो करके आप भी अपनी affliate marketing की शुरूआत कर सकते हैं।

  • अपने interest या expertise के बेस पर एक niche(category) चुने जिसमे आप intrested हैं या जिसमें आपका नॉलेज है।
  • अब आपको चुने हुए niche के प्रॉडक्ट के लिए affiliate program join करे जैसे Amazon Associates, ShareASale, Commission Junction (CJ), Rakuten Marketing, ClickBank को आप ज्वाइन कर सकते है।
  • अब आप अपने product की affiliate marketing करे अपने वेबसाइट, ब्लॉग, सोशल मीडिया प्रोफाइल या यूट्यूब चैनल पर content create करें जिससे आपके audience के इंटरेस्ट से मैच हो।
  • अपने प्रॉडक्ट को promote करे एक हाई–क्वॉलिटी कंटेंट तैयार करें Content के थ्रू आप अपने affiliate links को शामिल करें।
  • अपने कॉन्टेंट को search engines में लाने के लिए SEO (search engine optimization) करें ताकि वो सर्च रिजल्ट में ऊपर आए। इसमें keyword research, high-quality content creation, meta tags aur descriptions ka optimization, backlinks banane और website speed aur mobile responsiveness improve करने जैसे स्टेप्स शामिल होते हैं।
  • Google Ads, Facebook Ads, Instagram Ads, YouTube Ads, aur native advertising platforms में invest करे ताकी आप एक बड़े audience तक पहुंच सकें और targeted traffic अपने affiliate लिंक पर ला सकें।

 

Affiliate marketing ke model

PPC(pay per clicks) affiliate के इस मॉडल में पर क्लिक आपको पैसे दिया जाता है मतलब की affiliate के द्वार प्रॉडक्ट की लिंक के बेसिस पे कमीशन मिलता है चाहे सेल हो या न हो।

PPS (Pay-Per-Sale) इस मॉडल में जब यूजर आपके affiliate link से कुछ खरीदता है तब आपको कमीशन मिलता है, मतलब जब भी कोई यूजर आपके रेफरल लिंक से कुछ प्रॉडक्ट खरीदेगा तब आपको पैसे मिलते है ये model सेल पर बेसिस है।

PPL (pay per lead) इस model में एफिलिएट को पैसे तभी मिलते है जब उसके रेफरल लिंक से स्पेसिफिक एक्शन जैसे न्यूजलेटर साइनअप या फॉर्म फिल करके करता है।

PPA (pay per Acquisition) इस मॉडल में पैसा तभी मिल्ताभाई जब costumer आपके रेफरल लिंक से कोई products purchase करने के साथ साथ karne subscription और membership भी ले लेता है तो इस तरह के model में affiliate को commission मिलता है। उप

Revenue shareing इस model में affiliate को उस कंपनी के टोटल revenue का एक हिस्सा मिलता है न की सेल या लीड्स के लिए मिलता है।यानी की,अगर company का revenue बढ़ता है तो affiliates को भी बढ़ा हुआ कमीशन मिलता है। 

 

FAQ

Affiliate marketing में कस्टमर तक कैसे पहुंचे?

आपको costumer तक अपने प्रॉडक्ट को पहुंचाने के लिए मार्केटिंग करनी होगी सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर जैसे – YouTube, telegram, website, WhatsApp, Facebook पर आप इनकी मार्केटिंग करके ग्राहक तक पहुंच सकते हैं।

 

Affiliate marketing से कितना पैसा कमा सकते है?

हर महीने 30k to 100k(30 हजार से 1 लाख तक) आपके मेहनत पर डिपेंड करता है की आप ने जिस हिसाब से मेहनत किया होगा उतना ही पैसा मिलेगा।

 

किस टाइप के affiliate program में सबसे ज्यादा पैसा मिलता है ?

दोस्तो affliate program बहुत सारी कंपनियां चलती है मगर होस्टिंग वाली वेबसाइट ज्यादा कमीशन देती है इनके कमीशन रेट एक एक बार 90% हो जाते है।

Conclusion

अक्सर लोगो के मन में सवाल होता है की affiliate क्या है? Affiliate marketing se paise kaise kamaye? तो मैंने पूरे डिटेल्स में बताया है की कैसे आप भी घर बैठे affiliate से पैसे कमा सकते है बिना कोई इन्वेस्टमेन किए।

दोस्तो उम्मीद है की आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई होगी।अगर ये पोस्ट जिसमे मैने बताया है की affiliate marketing se paise kaise kamaye में कोई गलती हो गई हो तो माफ कर दे मुझे कॉमेंट में बताए और इसके लिए कोई सवाल हो तो मुझसे कॉमेंट में पूछ ले।

About The Author

en_USEnglish